रायगढ़ 05 जनवरी 2020
संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ जिला रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 04 जनवरी 2020 को उपप्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल के अगुवाई में सर्व प्रथम नव वर्ष की मंगलयम शुभकामनाएं देते हुए जिले के शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर श्री राम अवतार कुरुवंशी, सीईओ जिपं ऋचा प्रकाश चौधरी मैडम एवं डीईओ श्री मनेंद्र मोहन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए निराकरण का मांग किया कि पंचायत संचालनालय रायपुर द्वारा जारी पत्र दिनांक 03.01.2020 अनुसार समय पर गणना कर शिक्षक संवर्ग के लंबित विभिन्न एरियर्स का भुगतान शीघ्र किया जाय।
पात्र शिक्षकों का रिवाइज्ड एलपीसी जारी किया जाय, सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जाय। परीक्षा अनुमति, अवकाश स्वीकृति, पुनरीक्षित-समयमान का आदेश समय पर जारी किया जाय।जनवरी 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षक संवर्ग का कार्य पूर्ण कर समय पर वेतन भुगतान किया जाय। पूर्व की भांति विलंब न हो।शिक्षक पं संवर्ग की वरिष्ठता सूची में नियमानुसार सुधार किया जाय।
प्रतिनिधिमंडल से चर्चा में अपर कलेक्टर महोदय ने समस्या के बिंदुओं को ध्यान से समझते हुये संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित कर निराकरण करने की बात कही।
सीईओ जिपं ने तत्काल एरियर्स गणना हेतु निर्देश जारी किया एवं रिवाइज्ड एलपीसी, सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन को समयसीमा में पूर्ण करने हेतु पत्र जारी करने की बात कही। लंबित परीक्षा अनुमति ,अवकाश स्वीकृति, पुनरीक्षित, समयमान को पूर्ण करने का निर्देश शाखा प्रभारी को दिया और इस विषय पर समस्त सीईओ जनपद व बीइओ को आदेश जारी करने की बात कही तथा प्रतिनिधिनमण्डल को अवगत कराया गया कि नवीन संविलियन का कार्य चल रहा है जिसे समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा।
ज़िला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि सेवा पुस्तिका संधारण व सत्यापन पर लापरवाही बरतने वाले बीइओ को कड़ा निर्देश जारी किया जायेगा।लंबित परीक्षा अनुमति और अवकाश स्वीकृति को तत्काल जारी करने हेतु निर्देशित किया जायेगा।
0 Comments