रायपुर 05.03.2020 संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री केदार जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी से विधान सभा मे भेट की गई,भेट उपरांत संघ की आवश्यक बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ,इसी क्रम में,केदार जैन जी के निर्णय अनुसार संघीय प्रान्तीय कार्यकारणी ने बिलासपुर संभाग अध्यक्ष मुकुन्द उपाध्याय जी का बिलासपुर संभाग अध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए श्री उपाध्याय का बुके एवम माला पहनाकर स्वागत,सम्मान किया गया।
संभाग अध्यक्ष श्री मुकुन्द उपाध्याय ने श्री जैन जी एवम पूरे उपस्थित प्रान्तीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए सदैव संघीय हित मे सभी मिलजुलकर कार्य करने का विस्वास दिलाया।
इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष, केदार जैन जी,के,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल जी,उप प्रांताध्यक्ष गिरजाशंकर सुक्ला जी,प्रदेश कोषाध्यय ताराचंद जायसवाल जी,प्रदेश पदाधिकारी स्यामा डड़सेना जी प्रदेश सचिव रूपानंद पटेल जी,प्रदेश पदाधिकारी नरोत्तम चौधरी जी,कोरबा जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव जी जांजगीर जिलाध्यक्ष विकास सिंग जी के अलावा अन्य प्रान्तीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
0 Comments