सरस्वती सायकल योजना के तहत पात्र छात्राओं को सायकल वितरण के संबंध में पुनः जारी हुआ निर्देश ,,,,,,,देखिये क्या कहा गया है आदेश में

रायपुर -सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्रों को वितरित किये जाने को लेकर शासन कितना गंभीर है ,इसका अंदाजा लोक शिक्षण संचालनालय से जारी हुए पत्र के आधार पर लगाया जा सकता है। छात्राओं को समय पर सायकल वितरण नहीं होने से लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा खेद  प्रकट करते हुए तत्काल सायकल वितरण करने को कहा गया है। 



लोक शिक्षण संचालनालय से दिनांक 31.05.2020 की स्थिति में जारी पत्र में कहा गया है कि इस कार्यालय के पत्र क्रमांक /ससायो /33 ,नया रायपुर दिनांक -06.03.2020 एवं 14.03.2020 के तहत सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत  छात्रों को शाला बंद रहने के दौरान आवश्यक सावधानी रखते हुए संस्था प्रमुख /शिक्षक पात्र हितग्राही छात्रों /पालकों को सायकल वितरित कर दी जावे। 

जैसाकि आप सभी इस बात से परिचित हैं प्रत्येक शिक्षा सत्र कक्षा 9 वीं के छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण किया जाता है। शासन द्वारा इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी किया जा चूका है ,परन्तु कुछ जिले में शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। वितरण हेतु सायकलें अब भी संस्थाओं में रखी हुई है। 

इन्हें मिलना है लाभ -

कक्षा 9 वीं का छात्राओं को इसका लाभ मिलाना। 
अनुसूचित जाति ,जनजाति के नव प्रवेशीय बालिका।  
ओबीसी ,जनरल के बीपीएल कार्डधारी परिवार के नव प्रवेशीय बालिका। 

सायकल संस्थाओं में रखे -रखे खराब न हो और हितग्राही छात्राओं को इसका लाभ शीघ्र मिल सके ,इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 7 दिवस का समय दिया गया है। जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत प्राप्त सायकलों का वितरण नहीं किया गया है ,उन्हें 7 दिवस के भीतर हितग्राही छात्रों को सायकल वितरित कर पालन प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय को प्रेषित करना होगा। 



इसके अलावा शेष बची सायकलों की जानकारी भी लोक शिक्षण संचालनालय को 7 दिवस के भीतर प्रेषित करना होगा। 

शिक्षा सत्र-2019-20 का वितरण पिछड़ा -

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक शिक्षा के शुरुआत में माह -जुलाई ,अगस्त के आस-पास सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण हो जाना था ,परन्तु निर्वाचन आदि के कारण वितरण का कार्य पिछड़ गया है। 

Post a Comment

0 Comments