pandit sundarlal sharma open university bed /dled admission ,fees 2021-22 पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म ,फ़ीस


deled sundarlal sharma,sundarlal sharma deled result,pandit sundarlal sharma open university admission form,pt sundarlal sharma (open) university courses,pssou result download

हेलो फ्रेंड्स ,एक बाद फिर से आप का अपना जाना पहचाना वेबसाइट www.shikshaklbnew.com पर आपका स्वागत है ,आज हम आपको पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के प्री Ded एवं Deled कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी बताने वाले हैं ,इसके साथ -साथ विभिन्न कोर्स हेतु निर्धारित फीस की भी जानकारी आपसे साझा करेंगे ,जिससे ऑनलाइन फॉर्म या मैन्युअल फॉर्म फिलअप करने में मदद मिलेगी। 



यदि आप शिक्षक बनना चाहते है या शिक्षक हैं ,दोनों ही स्थिति में आपको right to education शिक्षा का अधिकार कानून के तहत  Ded या Dled उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शासन के शिक्षक भर्ती नियम के तहत बिना D ed या Deled सर्टिफिकेट के आपकी नियुक्ति भी हो जाती है तो आपको दो वर्ष के अंदर D ed या Deled उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

इसके अलावा बहुत से शिक्षक साथी प्रमोशन आदि के लिए Ded या Deled करना चाहते हैं यह जानकारी उनके लिए भी उपयोगी साबित होगा है।इस पोस्ट में आवश्यक दस्तावेज ,फीस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि के साथ -साथ वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे आप आसानी से अप्लाई कर पाएंगे। 

 फ्रेंड्स हम आपको पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में Ded या Deled पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बताएं उससे पहले आपको इस कोर्स के लिए लगने वाले आवश्यक डॉक्युमेंट के बारे जानना आवश्यक होगा। 

प्री Ded / Deled हेतु संशोधित तिथि (time -table )-

👉आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 13 अप्रैल 2021 
👉परीक्षा की अंतिम तिथि -13 जुलाई  2021 
👉लेट फीस के साथ अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 

Ded या Deled पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक दस्तावेज (स्कैन )-

👉पासपोर्ट फोटो स्कैन अधिकतम KB 50 ,फॉर्मेट -JPG 
👉हस्ताक्षर स्कैन  अधिकतम KB 20 ,फॉर्मेट -JPG 
👉दसवीं कक्षा की अंकसूची अधिकतम KB 200 ,फॉर्मेट -JPG 
👉न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12 वीं या बीएड करने की स्थिति में बीए /बीएससी) अंकसूची अधिकतम KB 200 ,फॉर्मेट -JPG 
👉आधार कार्ड नंबर 

pandit sundarlal sharma open university b ed fees details-


Ded / Deled हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -

STEP 1.सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल /लेपटॉप के ब्रॉउज में जाकर pandit sundarlal sharma open university टाइप कर सर्च करना होगा ,जिससे  पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना होगा। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा बीएड 2020,पंडित सुंदरलाल शर्मा बीएड 2020

इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया जा रहा है आप वहां से भी लॉगिन हो सकते हैं। 

STEP 2.अब वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको student corner पर क्लिक करना होगा। 


STEP 3.अब पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा इस पेज में विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ऑनलाइन सुविधाएँ दी गई है। आप चाहें तो अपने आवश्यकता अनुसार बाकि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ,जैसे -एडमिट कार्ड ,रिजल्ट ,असाइनमेंट ,कोर्स ,टाइम टेबल आदि। ऑनलाइन आवेदन हेतु online counselling (B.ed & D.el.ed) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 


STEP 3.online counselling (B.ed & D.el.ed) के विकल्प पर क्लिक करते ही पुनः न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमे आपको apply now -go to pre B.ed & D.el.ed service and click here for online entrance exam farm पर क्लिक करना होगा। 


STEP 4.अब पुनः एक न्य पेज खुल जायेगा , पेज में आपको new student apply admission पर क्लिक करना होगा। 



STEP 5.इस प्रकार आवश्यक दस्तावेज का जो ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड करना होगा उसी सूचि दिखाई देगा आपको सभी दस्तावेज के सिद्ध में दिए हाँ पर टिक करना होगा ,इसके बाद इस पेज के अंतिम में दिए go for registration पर क्लिक करना होगा। यदि आप पहली बार आवेदन करने जा रहे हैं पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा | इसके लिए 


STEP 6.अब registration फॉर्म open हो जायेगा ,इस फॉर्म को 8 से 9 भाग में भरना होगा -

👉अभ्यर्थी का विवरण -
👉स्थाई पता (केवल अंग्रेजी में )-
👉पत्राचार हेतु पता (केवल अंग्रेजी में )-
👉पाठ्यक्रम का विवरण -Ded / Dled जिस कोर्स् के लिए आवेदन करना चाहते हैं स्केकट करना होगा इसके बाद 
👉केंद्र का विवरण -
👉शैक्षणिक योग्यता /संलग्नक -
👉अंतिम परीक्षा छत्तीसगढ़ से बाहर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए -
👉फोटोग्राफ /हस्ताक्षर -
👉घोषणा -
इस प्रकार फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद complete registration पर क्लिक करना होगा। 


STEP 7.अब आपके द्वारा भरे गए फॉर्म जाँच के लिए स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,यदि कुछ सुधार करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। सभी जानकारी सहीं होने पर कोर्स सेक्शन में एक बार फिर कोर्स को सेलेक्ट करना होगा तथा SUBMIT पर क्लिक करना होगा। 

 STEP 8.अब enter challan detail और pay online fees का ऑप्शन दिखाई देगा तथा आपको कितना पेमेंट करना होगा वह भी दिखाई देगा ,आप challan या pay online में से अपनी सुविधानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा तथा तथा credit /debit या netbanking के माध्यम से payment कर  सकते हैं। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा बैंक ऑफ़ बड़ोदा से पेमेंट लेता है। 

इस प्रकार पेमेंट सक्सेस हो जाने पर sms या ईमेल में आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा जिसके आधार पर आप अपना एडमिट कार्ड परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि से पहले निकाल सकते हैं। 





फ्रेंड्स ,यदि आप शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं या शिक्षक हैं और प्रमोशन आदि के लिए Ded / Dled करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए काम आने वाला है ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ,आवेदन करने में कोई परेशानी हो या इससे जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरूर भेजें।  

Post a Comment

1 Comments

  1. Dled ka counselling kab se hai sar counselling letter aaega yah online hoga

    ReplyDelete