shikshakibnews.com पर एक बार फिर से आपका स्वागत है ,पिछले पोस्ट में हमने ऑनलाइन क्लास शेड्यूल लिंक बनाने के बाद निर्धारित समय पर ऑनलाइन क्लास नहीं ले पाने या ऑनलाइन क्लास में कोई भी पार्टिसिपेंट नहीं जुड़ने पर cgschool.in से लिंक डिलीट करने के तरिके बताये थे।
आज हम आपको बिना एंड्राइड मोबाइल के cisco webex meeting website के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी बताने जा रहे है ,यदि आपके के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है तो भी अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर के जरिये भी cisco webex meeting से ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं ,परन्तु आपको इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी।
webex meeting app से रजिस्ट्रेशन का लिंक भी निचे दिया जा रहा है ,यदि आप app के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं ,परन्तु website से रजिस्ट्रेशन करने से आपके कई फायदे हो सकते हैं।आप मोबाइल से अन्य कार्य कर सकते हैं।
cisco webex meeting website से रजिस्ट्रेशन कैसे करें
STEP 1.सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर को open करना होगा तथा उसके सर्चबार में cisco webex meet टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही स्क्रीन पर webex meeting website स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना होगा।
STEP 2.अब वेबेक्स मीटिंग वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा ,आपको इस पेज में sign up now it's free पर क्लिक करना होगा।
STEP 3. अब एक न्यू विंडो स्क्रीन पर open हो जायेगा ,इस पेज में आपको ईमेल आईडी दर्ज कर sign up पर क्लिक करना होगा ,sign up पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा , इस पेज में आपको अपना first name aur last name दर्जकर continue पर क्लिक करना होगा।
STEP 4. इस प्रकार आपके द्वारा दर्ज किये गए ईमेल पर cisco webex द्वारा sms भेजने का पेज खुल जायेगा,जिसमें लिखा रहेगा check your inbox to get started ,यहां से आपको लैपटॉप या कम्प्यूटर पर अपना ईमेल ओपन करना होगा।
STEP 5. अब न्यू टेब में gmail.com टाइप कर सर्च करना होगा ,जिससे जीमेल खुल जायेगा ,इसमें आपको sign in पर क्लिक करना होगा , इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्जकर पुनः sign in पर क्लिक करना होगा।
STEP 6.अब आपके gmail का inbox स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आपको cisco webex meet का मेल open करना होगा ,जिससे create password का इंटरफेस स्क्रीन पर दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
STEP 7.अब पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड का इंटरफेस खुल जायेगा ,आपको पासवर्ड बनाकर दर्ज करना होगा। कन्फर्म पासवर्ड दर्जकर अंत में continue पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आपका cisco webex meeting रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा। अब आप cisco webex meeting website के sign in पर क्लिक कर ईमेल और पासवर्ड दर्जकर sign in हो पाएंगे।
पासवर्ड कैसे बनाएं -
cisco webex meeting का पासवर्ड बनाने का तरीका वैसे ही है जैसे अन्य पासवर्ड बनाया जाता है ,परन्तु cisco webex meeting का पासवर्ड कुछ इस तरह से बनाना होगा ,यदि आप जो भी अल्फाबेट लेते हैं पहले उसका स्माल लेटर तथा ठीक उसके बाद उसी का कैपिटल लेटर लेना होगा ,इसके बाद पुनः जो लेटर लेते हैं उसे भी ठीक वैसे ही लेना होगा ,उसके बाद अंकों को लेना होगा ।
उदाहरण -यदि आप a लेटर लेते हैं तो ठीक इसके बाद कैपिटल A दर्ज करना होगा ,इसके बाद मान लीजिये d दर्ज करते हैं तो इस लेटर का कैपिटल D फिर अंक जैसे 1234 दर्ज करना होगा , इस प्रकार आपका पासवर्ड बन जायेगा।
👉cisco webex meeting website login .👈click here
join our whatsapp group -
यह जानकारी वैसे तो सभी शिक्षकों के लिए है ,परन्तु उन शिक्षकों के लिए ज्यादा उपयोगी है ,जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है या लेपटॉप से ऑनलाइन मीटिंग से लेना चाहते है , इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें। धन्यवाद
0 Comments