ncert ka full form hindi mai, ncert hindi mein, ncert books in hindi, old ncert books in hindi medium free download pdf, ncert books in hindi for class 6 to 12, ncert books in hindi class 9 ,ncert books in hindi class 8, 8th class hindi textbook lessons pdf, ncert books in hindi medium solution, ncert solutions for class 11, ncert books class 9
हेलो फ्रेंड्स ,वैश्विक महामारी कोरोना से विश्व के अधिकांश देश प्रभावित हैं ,हमारा भारत देश भी इससे अछूता नहीं है। शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु हर सम्भव कदम उठाया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस वायरस से बच्चे व बुजुर्गों को ज्यादा खतरा रहता है ,शायद यही कारण है कि देश में अब तक स्कूल ,कालेज बंद रखा गया है।
![]() |
ncert books |
स्कूल ,कालेज बंद होने से पालकों की चिंताएं बढ़ने लगी है। शासन द्वारा शिक्षा के अन्य वैकल्पिक साधनों पर विचार कर रही है ,ज्यादातर पालक घर पर ही अपने बच्चे को पढ़ा रहे हैं ,ताकि स्कूल खुलने तक बच्चों को उनके पढ़ाई से जोड़े रखा जा सके।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो शासन द्वारा कोरोना काल में शिक्षा के वैकल्पिक साधन के रूप में 'पढ़ई तुंहर दुवार ' पोर्टल लॉन्च किया है ,इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी बच्चा जिसके घर में एंड्राइड मोबाइल है वह पोर्टल में मौजूद अपने कक्षा का पाठ्य सम्मग्री वीडियो /ऑडियो क्लिप के रूप में देख /पढ़ सकता है ,इसके अवाला इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षकन द्वारा ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है। अन्य योजनाओं में मोहल्ला क्लास ,लाऊड स्पीकर क्लास की शुरुआत की गई है।
यदि आपका बच्चा किसी ऐसे स्कूल में पढ़ता है जहां ncert की किताबों से पढ़ाई की जाती है तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने बच्चे के लिए घर में पढ़ाई हेतु ncert की किताबें डाउनलोड कैसे कर सकते हैं ?
ncert की किताबें कक्षा 1 से 12 वीं तक किसी भी विषय का डाउनलोड किया जा सकता है ,चलिए फ्रेंड्स ,बिना देर किये आपको पूरी प्रोसेस बताते हैं।
NCERT का फुलफॉर्म क्या है -
ncert अर्थात national council of educational research and training हिंदी में -राष्ट्रिय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद। यह भारत सरकार की एक ऐसी संस्था है जो स्कूली शिक्षा पर केंद्र तथा राज्य सरकारों को सलाह देने का कार्य करती है।
कैसे डाउनलोड करें NCERT की किताबें -
1. बुक्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रिय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT ) की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा ,इसके लिए आपको अपने मोबाइल के ब्राउजर में NCERT टाइप कर सर्च करना होगा।
2. NCERT के वेबसाइट पर क्लिक करने पर इस वेबसाइट का home पेज खुल जाएगा ,इस पेज में आपको हेडर में दिए publication के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा।
![]() |
ncert books |
3. इसके बाद आपको publication के अंतर्गत जो विकल्प दिखाई देगा उसमें PDF (I -XII ) पर क्लिक करना होगा।
4.अब एक न्यू पेज खुल जाएगा ,जिसमे textbooks PDF (I -XII ) लिखा रहेगा ,इस पेज में आपको सलेक्ट वाले इंटरफेस में class ,subject और book title सेलेक्ट करना होगा। सेलेक्ट करने के बाद go पर क्लिक करना होगा।
![]() |
ncert books |
5. इस प्रकार अआप्के द्वारा चयन किये गए बुक स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आप जिस chapter को डाउनलोड करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं उसके ठीक सामने दिए open के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा ,इस प्रकार संबंधित चैप्टर का pdf खुल जाएगा।
![]() |
ncert books |
6.संबंधित चैप्टर को डाउनलोड करने के लिए ,इसमें दिए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना होगा ,जिससे वह चैप्टर डाउनलोड हो जाएगा।
![]() |
ncert books |
इस प्रकार आप अपने आवश्यकता अनुसार कक्षा तथा विषय का पुस्तक देख या डाउनलोड कर सकते हैं। इस जानकारी को पालकों तक जरूर शेयर करें ,ncert की पुस्तकें डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर हमें भेज सकते हैं।
0 Comments