16 व्याख्याता एलबी के तबादला मामले में नया मोड़ आ गया है ,जिला शिक्षा अधिकारी ने दिनांक 15.09.2020 को जारी अपने आदेश को निरस्त करते हुए दिनांक 19.09.2020 को नए आदेश जारी कर तबादला पर रोक लगा दिया है। नए आदेश के अनुसार अब शिक्षकों को मुख्यायल में ही निवास करना होगा।
निरिक्षण के दौरान कलेक्टर महोदय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली के साथ -साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प विकास खंड सूरजपुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरतीपारा का भी निरीक्षण किये ,इस दौरान पता चला कि संस्था के कर्मचारी मुख्यायल में निवास नहीं करते है।
कलेक्टर महोदय द्वारा कर्मचारियों के मुख्यालय में निवास नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिए थे ,इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली ,विकास खंड सूरजपुर के 16 कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान ,विकास खंड भैयाथान में आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था।
पूर्व आदेश में कही गई थी ये बातें -
कलेक्टर में महोदय के निरिक्षण के दिन ही अर्थात दिनांक-15.09.2020 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली विकास खंड सूरजपुर का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर महोदय के द्वारा दिनांक 15.09.2020 को किया गया ,जिसमे यह पाया गया कि संस्था के कर्मचारी मुख्यालय नहीं करते हैं।
अतः मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली के कर्मचारी को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान ,विकास खंड भैयाथान में आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है।
16 व्याख्याता एलबी का स्थानांतरण आदेश निरस्त -
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दिनांक 15.09.2020 को जारी नए आदेश के अनुसार कार्यालयीन आदेश क्रमांक /3766 /स्था /2020-21 ,आदेश क्रमांक /3770 /स्था/2020-21 एवं आदेश क्रमांक /3776 /स्था/2020-21 सूरजपुर दिनांक 15.09.2020 के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयनगर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प विकास खंड सूरजपुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरतीपारा के शिक्षकों को मूल संस्था से अन्यत्र संस्था में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था।
उक्त आदेश को एतद द्वारा निरस्त जाता है।
नए आदेश के तहत मुख्यालय में करना होगा निवास -
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानांतरण संबंधी अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर दिया गया है ,परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किये गए नए आदेश के अनुसार शिक्षकों को मुख्यालय में निवास करना होगा। मुख्यालय में निवास संबंधी यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर का आदेश यथावत लागु रहेगा -
दिनांक 15.09.2020 को कलेक्टर महोदय के निरीक्षण के दैरान स्कूलों में पाए गए खामी को ध्यान में रखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा प्राचार्य ,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला विकास खंड को स्कूलों की रंगाई -पुताई तथा शाला परिसर में घाँस तथा खरपतवार की साफ -सफाई हेतु निर्देश जारी किया गया था ,जो यथावत लागु रहेगा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्कूलों में करना होगा ये काम -
1 .शाला भवन की साफ -सफाई एवं पुताई एक सप्ताह के भीतर करना होगा।
2 .सभी कर्मचारी अनिवार्यतः शाला मुख्यालय में निवास करेंगे।
3.शाला परिसर में घास एवं एवं अन्य खरपतवार का साफ -सफाई एक सप्ताह की भीतर करना होगा।
4 . शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए ऑनलाइन क्लास ,ऑफलाइन तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को covid-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित करना होगा।
5 .शाला के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति शाला मुख्यालय में शत्प्रतिशत रखना होगा।
0 Comments