क्या आपको ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास का प्रशस्ति पत्र जारी नहीं हुआ है.......घबराएं नहीं इस दिन मिलेगा आपको प्रशस्ति पत्र


हेलो फ्रेंड्स ,क्या आपको कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी किये गए ई-प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है , घबराएं नहीं आपको भी जारी होगा प्रशस्ति पत्र। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने ,मॉनिटरिंग करने के परिणाम स्वरूप 5 सितंबर को cgschool.in के माध्यम से शिक्षकों ,संकुल नोडल अधिकारीयों ,जिला नोडल अधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र जारी किया गया था।

5 सितंबर 2020 से पहले जिन शिक्षकों ने प्रशस्ति पत्र के लिए अप्लाई किये थे ,उनका प्रशस्ति पत्र आने का शिलशिला 5 सितंबर 2020 के बाद भी जारी रहा ,परन्तु बहुत से शिक्षक प्रशस्ति पत्र के अप्लाई नहीं कर पाए थे ,जिन्होंने 9 सितंबर या उसके बाद प्रशस्ति पत्र के लिए अप्लाई किये थे ,उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी नहीं हो पाया है। 

जारी है ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास -

प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लास के साथ -साथ ऑफलाइन क्लास जैसे -मोहल्ला क्लास ,लाउडस्पीकर क्लास ,बुलटू के बोल ,मोटर साइकिल गुरु जी ,मिस्ड क्लास आदि शिक्षा के नवाचारी विधियों के द्वारा  बच्चों का पढ़ाई जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है। 

शिक्षकों द्वारा तैयार किये गए वालेंटियर्स इस कार्य में शिक्षकों का साथ बखूबी निभा रहे हैं। पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत ग्राम के शिक्षित युवाओं द्वारा अपने मुहल्ले के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने में मदद कर रहे हैं। 

कुछ शिक्षकों /नोडल अधिकारीयों को जारी नहीं हो सका है प्रशस्ति पत्र -


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र के अप्लाई करने की तिथि संबंधी पत्र के आधार पर जिन शिक्षकों ने प्रशस्ति पत्र के लिए अप्लाई किये थे ,उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी कर दिया गया है। ऐसे शिक्षक या नोडल अधिकारी जिन्होंने प्रशस्ति पत्र के लिए 9 सितंबर 2020 या उसके बाद अप्लाई किये हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी नहीं पाया है। 

ऐसे शिक्षक या नोडल अधिकारी जिन्होंने प्रशस्ति पत्र के लिए 9 सितंबर 2020 या उसके बाद प्रशस्ति पत्र के लिए अप्लाई किये हैं ,उन्हें भी अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी किया जायेगा। 

इन केटेगरी में जारी होना है प्रशस्ति पत्र -

♦ पढ़ई तुंहर पारा के संचालन 
♦ लाउडस्पीकर स्कूल के संचालन
♦ जिला स्तरीय मॉनिटरिंग अधिकारी के रूप में  
♦ विकास खंड स्तरीय मॉनिटरिंग अधिकारी के रूप में  
♦ डिजिटल सामग्री अपलोड करने 
♦ डिजिटल सामग्री के गुणवत्ता को जांच कर बेहतर सामग्री को अप्रूव करने 
♦ जिलों में बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों के ब्लॉग लिखने 
♦ स्कुल स्तरीय मॉनिटरिंग अधिकारी के रूप में  
♦ जिला सहायक कार्यक्रम समन्वयक के रूप में 
♦ बुलटू के बोल के माध्यम से पालकों तक ऑडियो ट्रांसफर 
♦ नियमित ऑनलाइन कक्षाएं लेने 

इस तिथि को जारी होगा प्रशस्ति पत्र -

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 9 सितंबर 2020 के बाद जिन शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र हेतु अप्रूवल हुआ है ,उन्हें अक्टूबर माह में किसी शुभ दिन प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाना है ,इससे स्पष्ट है कि जिन शिक्षकों का 9 सितंबर 2020 के बाद प्रशस्ति पत्र हेतु अप्रूवल हुआ है ,उन्हें अक्टूबर माह में प्रशस्ति पत्र मिलना है। 

यहां देखें नोटिफिकेशन -


ऑनलाइन क्लास /ऑफलाइन क्लास के लिए प्रशस्ति पत्र हेतु अप्लाई ,पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत गतिविधियों की एंट्री ,शिक्षक संबंधी विवरण ,ऑनलाइन क्लास विवरण ,प्रशस्ति पत्र डाउनलोड आदि की पूरी जानकारी आपको पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल पर ही मिलेगी। 

इस लिए आपको उक्त नोटिफिकेशन को देखने के लिए cgschool.in में अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन हो जाना है ,लॉगिन होने पर पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत गतिविधियों की एंट्री ,शिक्षक संबंधी विवरण ,ऑनलाइन क्लास विवरण ,प्रशस्ति पत्र डाउनलोड करें के इंटरफेस के ठीक नीचे उक्त नोटिफिकेशन दिया गया है ,जिसमे प्रशस्ति पत्र संबंधी नोटिफिकेशन दिया गया है। 

 प्रशस्ति पत्र के लिए प्रोफाइल ऐसे अपडेट करें -


यदि आपका प्रशस्ति पत्र जारी नहीं हुआ है ,तो समय रहते आपको अपना प्रोफाइल अपडेट जरूर करना चाहिए।प्रोफाइल अपडेट करने पर ही प्रशस्ति पत्र में आपका नाम ,फोटो आदि सहीं -सहीं आ पायेगा। 

1. प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आपको cgschool.in में अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन हो जाना है। 

2. अब आपको पढ़ई तुंहर पारा के अंतर्गत गतिविधियों की एंट्री ,शिक्षक संबंधी विवरण ,ऑनलाइन क्लास विवरण ,प्रशस्ति पत्र डाउनलोड करें का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको उक्त इंटरफेस में शिक्षक संबंधी विवरण पर क्लिक करना है। 

3. अब आपका प्रोफाइल खुल जाएगा ,आप प्रोफाइल में अपना नाम ,कर्मचारी कोड ,प्रोफाइल फोटो ,पिता का नाम ,माता का नाम ,शैक्षणिक योग्यता ,नियुक्ति संबंधी जानकारी सुधार कर सकते हैं। 

4. प्रोफाइल अपडेट करने के बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होगा। 

इस प्रकार आपका प्रोफाइल अपडेट हो जाएगा ,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अक्टूबर माह में आपको प्रशस्ति पत्र जारी किया जायेगा ,तब आपका प्रोफाइल फोटो प्रशस्ति पत्र में छपा आएगा अन्यथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र बिना फोटो का ही आपको भेज दिया जाएगा। बिना फोटो का प्रशस्ति पत्र आपको अच्छा नहीं लगेगा ,इस लिए प्रोफाइल अपडेट जरूर कर लें। 



👉यहां देखें नोटिफिकेशन 👈

फ्रेंड्स ,इस जानकारी अधिक से अधिक शिक्षकों को शेयर जरूर करें ,जिससे उनकों यह पता चल जाए कि उन्हें भी प्रशस्ति पत्र जारी होने वाला है। 

Post a Comment

0 Comments