शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 व 12 का पाठ्यक्रम कैसे डाउनलोड करें



हेलो फ्रेंड्स ,आप इस पोस्ट के मदद से शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वीं व 12 वीं का पाठ्यक्रम अपने मोबाइल या लेपटॉप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जी हाँ दोस्तों आज हम आपसे शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए जारी किये गए पाठ्यक्रम को डाउनलोड करने की जानकारी साझा करने जा रहे हैं।


जैसाकि आप सभी को विदित है कोरोना महामारी के कारण स्कूलों का संचालन अभी तक शुरू नहीं किया जा सका हैं। प्रत्येक वर्ष शिक्षा सत्र 15 जून से शुरू होता है ,परन्तु इस बार शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद भी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्दे नजर स्कूलों को बंद रखा गया है। 

शाला बंद होने कारण पाठ्यक्रम बहुत पिछड़ चुकी है और अब भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर रोक लगा हुआ है। बच्चों की पढ़ाई 3-4 माह पीछे चली गई है ऐसे में वर्तमान में संचालित पाठ्यक्रम को पूर्ण कर पाना सम्भव नहीं है। शायद यही कारण है कि छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्यक्रमों में 30 से 40 प्रतिशत तक कटौती करने की बात कही गई थी। 


दिनांक 01.09.2020 को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा  प्राचार्य ,समस्त मान्यता प्राप्त शालाओं को एक पत्र जारी किया गया था ,जिसके अनुसार शाला खुलने में होने वाली देरी को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों में 30 से 40 प्रतिशत की कटौती करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में 3 सितंबर तक उपलब्ध कराने संबंधी आदेश जारी किया गया था । 

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट में पाठ्यक्रम डाउनलोड करने की सुविधा जुड़ चूका है ,कोई भी शिक्षक या विद्यार्थी उक्त पोर्टल में जाकर पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। 

शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 व 12 का पाठ्यक्रम कैसे डाउनलोड करें -

1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउजर को open कर उसके सर्चबार में cgbse टाइप कर सर्च करना होगा ,अब माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर का वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जायेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। आप चाहें तो इस आर्टिकल के अंत में दिए लिंक के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट में जा सकते हैं। 

2. अब माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। आपको होम पेज को स्क्रॉल करते हुए निचे की आना होगा तथा शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु इकाईवार पाठ्यक्रम के इंटरफेस पर क्लिक करना होगा। 


3.इसके बाद कक्षा 10 ,कक्षा 12 लिखा एक पेज खुल जाएगा ,आप कक्षा 10 या 12 जिस भी कक्षा के अंतर्गत विषयवार पाठ्यक्रम डाउनलोड करना चाहते हैं ,उस क्लास पर क्लिक करना होगा।


4.अब आपके द्वारा चयन किये गए कक्षा के सभी विषय स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा ,आपको अपने आवश्यकतानुसार विषय पर क्लिक करना होगा जिससे संबंधित विषय का पाठ्यक्रम डाउनलोड हो जाएगा। आप चाहें तो सभी विषय का पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। 


इस प्रकार कोई भी विद्यार्थी या शिक्षक माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के वेबसाइट में लॉगिन होकर कक्षा 10 और कक्षा 12 का पाठ्यक्रम जो शिक्षा सत्र 25020-21 के निर्धारित किया गया है उसका pdf डाउनलोड कर सकते हैं। 
पाठ्यक्रम कब तक पूर्ण करना है-

 केंद्र सरकार के शाला खुलने पर लगाए गए प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों में 30-40 प्रतिशत तक कटौती किया गया है। इस पाठ्यक्रम के अनुसार ही शिक्षकों को अध्यापन कार्य कराना होगा तथा माहवार निर्धारित इकाई के अध्यापन का लेखा-जोखा संधारित करना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट में दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षकों को फरवरी 2021 तक पाठ्यक्रम पूर्ण करना होगा।

यह जानकारी शिक्षकों तथा विद्यार्थिओं दोनों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,इस जानकारी को सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों  तक जरूर पहुंचाएं। धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments