आज 2 अक्टूबर 2020 को अपने अधिकार व मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा *सेल्फी फाॅर सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षक क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से ट्विटर ,फेसबुक के माध्यम से अपनी मांग रखेंगे।
सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम अंतर्गत आज शिक्षक दोपहर 03.00 बजे से शाम 06 .00 बजे तक क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता दिए जाने को लेकर ट्वीटर अभियान का भी हिस्सा बनते हुए मुख्यमंत्री जी को टैग लाइन # सत्याग्रह_संदेश लिखकर मांग करेंगे ।
जारी है पुरानी पेंशन की मांग -
"बुढ़ापे की लाठी" वाली कहावत तो आपने सुना ही होगा ,सोचों यदि यह लाठी आपसे छीन जाये तो आपको कैसा लगेगा ? यह वाकया घटित हो रहा है ,नवीन पेंशनधारी देश लाखों अधिकारी /कर्मचरियों के साथ। नवीन पेंशन देश के लाखों अधिकारी /कर्मचरियों का बुढ़ापे की लाठी छीनने का काम कर रही है।
पेंशन किसी भी कर्मचारी का रिटायरमेन्ट के बाद जीवन-यापन का आधार होता है। सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही किसी कर्मचारी के आय का एक मात्र स्त्रोत होता है ,जिसके सहारे वह अपनी व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है ,ऐसे में यदि जीवन भर वेतन से कटौती कर-कर जमा करने के बाद भी पेंशन अनिश्चित हो तो सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन अंधकारमय हो जायेगा।
शायद यही कारण है कि नवीन पेंशनधारी अधिकारी /कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर लगातर संघर्ष कर रहे हैं ,इसी कड़ी में आज नवीन पेंशनधारी लाखों अधिकारी /कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पारिवारिक उपवास पर है।
पुरानी पेंशन क्यों है जरूरी -
नवीन पेंशन प्राप्त अधिकारी /कर्मचारियों के अनुसार नवीन पेंशन बाजार आधारित प्लान है। नवीन पेंशन में रिटायरमेंट जो बाद जो राशि मिलना है वह उस समय के शेयर मार्केट पर निर्भर करेगा ,परन्तु पुरानी पेंशन में ऐसी बात नहीं थी।
पुरानी पेंशन, नवीन पेंशन की तुलना में कर्मचारियों के लिहाज से ज्यादा बेहतर है। पुरानी पेंशन में रिटायरमेंट में मिलने वाली राशि की गारंटी होती थी ,परन्तु नवीन पेंशन में रिटायरमेंट में आपको कितनी राशि मिलनी है यह उस समय का बाजार तय करेगा।
NPS क्या है -
केंद्र सरकार द्वारा 2004 के बाद वाले नियुक्ति में पुरानी पेंशन को समाप्त करते हुए नई पेंशन स्किम शुरू किया गया। नई पेंशन स्किम NPS(NATIONAL PENSION SCHEME ) ,भारत शासन द्वारा भारत के नागरिकों के वृद्धावस्था में सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।NPS एक पेंशन सह निवेश योजना है।
NPS का विरोध क्यों?
NPS के लागू होते ही इसका विरोध शुरू हो गया था जो कि लगातार जारी है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संगठन भी बन चुके हैं जो NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं। NPS के विरोध का मुख्य कारण है ,NPS का शेयर बाजार पर आधारित होना। NPS पूर्णतः बाजार आधारित स्किम है जो कि कर्मचारियों के सही नहीं है। पुरानी पेंशन से कर्मचारियों को जो लाभ मिल पाता था ,नई पेंशन स्किम बाजार पर निर्भर है।
संविलियन के बाद भी क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता की समस्या यथावत -
शिक्षक एलबी संवर्ग जो कि पहले शिक्षक पंचयत संवर्ग कके अंतर्गत आते थे ,उनका शिक्षा विभाग में संविलियन तो कर दिया गया है ,परन्तु शिक्षकों की क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता की समस्या यथावत है।
शिक्षक आज सत्याग्रह संदेश के अंतर्गत पुनः क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता दिए जाने को लेकर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम अंतर्गत आज शिक्षक क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट कर रखेंगे अपनी मांग-
आज दिनाँक 2 अक्टूबर 2020 को अपने अधिकार व मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षक अपने घर मे सत्याग्रह कर सत्याग्रह संदेश के माध्यम से मांग के साथ अपना फ़ोटो लेकर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध तरिके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है ,इससे पहले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनरतले शिक्षकों द्वारा पारिवारिक उपवास रखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ट्विटर अभियान चलाया गया था।
सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम अंतर्गत आज शिक्षक दोपहर 03.00 बजे से शाम 06 .00 बजे तक क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता दिए जाने को लेकर ट्वीटर अभियान का भी हिस्सा बनते हुए मुख्यमंत्री जी को टैग लाइन # सत्याग्रह_संदेश लिखकर मांग करेंगे ।
सत्याग्रह संदेश के अंतर्गत अपील -
दिनांक 13 सितंबर 2020 को NOPRUF द्वारा उपवास कार्यक्रम के साथ 3 बजे से 6 बजे के बीच पुरानी पेंशन बहाली के मांग का PMO व CMO को टेग करके ट्वीटर में पोस्ट किया था । आज 2 अक्टूबर को पुनः क्रमोन्नति ,पदोन्नति ,वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन बहाली ,अनुकम्पा नियुक्ति ,लंबित महंगाई भत्ता को लेकर सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी से रखा जाना है।
वर्तमान समय मे अपनी मांगों को सरकार तक पहुचाने का सशक्त माध्यम सोशल मिडिया है। आप सभी अपने मांगो को मजबूती प्रदान करने के लिए ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कर अपनी आवाज बुलंद जरूर करें। जो भी साथी ट्वीटर डाउनलोड नही किए है, वे आज ही डाउनलोड करें।
ट्विटर अकाउंट से ये करना है ट्वीट -
माननीय मुख्यमंत्री जी छग
सादर अभिवादन
एल बी संवर्ग के शिक्षकों को जनघोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नति,पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, मंहगाई भत्ता, व 2 वर्ष से अधिक सेवा पर वेटेज के साथ जुलाई से संविलियन करें
#सत्याग्रह_संदेश
@ChhattisgarhCMO
@CGTA–72763
फेसबुक अकाउंट के लिए -
माननीय मुख्यमंत्री जी छ ग
सादर अभिवादन
एल बी संवर्ग के शिक्षकों को जनघोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, तथा पंचायत संवर्ग का लंबित अनुकंपा नियुक्ति, एल बी व पंचायत संवर्ग का लंबित मंहगाई भत्ता व 2 वर्ष से अधिक सेवा पर वेटेज के साथ जुलाई से संविलियन का लाभ दिया जावे।
#सत्याग्रह_संदेश
#BhupeshBaghel
#CMOChhattisgarh
ट्विटर इंस्टालेशन और ट्वीट -
1. सबसे पहले play store में जाएँ और सर्चबार में twitter टाइप कर सर्च कर दें ,जिससे ट्विटर सर्च सूची में शो होने लगेगा।
2. अब ट्विटर को ओपन कर लें ,जिससे create account का इंटरफेस दिखाई देगा ,उस पे क्लिक कर दें।
3. नाम ,मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बिरथ दर्ज कर next पर क्लिक कर दें। अब पुनः एक पेज खुल जाएगा ,आपको इस पेज में next पर क्लिक करना है।
4. अब sign up का पेज खुल जायेगा ,आपको sing up पर क्लिक करना है ,जिससे otp का पेज खुल जायेगा ,दर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को दर्ज कर next करना है ,जिससे पासवर्ड create का पेज जायेगा ,आठ अंक का पासवर्ड दर्ज करना है।
5.पासवर्ड वैसे ही बनाना है ,जैसे अन्य लॉगिन का पासवर्ड बनाते हैं। अब नेक्स्ट पर क्लिक करना है , अब जो भी पेज खुलेगा next या skip पर क्लिक करते जाना है ।
6. अब language सेलेक्ट करना है फिर next करना है ,इस प्रकार आपका twitter account बन जायेगा। अब get started पर क्लिक कर ,संबंधित का नाम सर्च कर लेना है ,जिसके account में ट्वीट करना चाहते हैं और अपनी मांगों को ट्वीट कर देना है।
0 Comments