दीक्षा पोर्टल में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु लैपटॉप /डेस्कटॉप से लॉगिन तथा पासवर्ड रिसेट कैसे करें


हेलो फ्रेंड्स ,जैसाकि आपको विदित हैं 1 अगस्त 2021 से निष्ठा प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है ,इस प्रशिक्षण को निष्ठा 2.0 का नाम दिया गया है | इससे पहले शिक्षा सत्र 2020 में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण हो चूका है , इस लिए इस बार उच्च कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है |

आज हम आपसे दीक्षा पोर्टल में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु लैपटॉप /डेस्कटॉप के माध्यम से लॉगिन तथा पंजीयन की जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,जैसा कि आप सभी को विदित है , कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों का जो दीक्षा पोर्टल में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण होना हैं ,उसके लिए प्रथम तीन माड्यूल का पंजीयन तथा प्रशिक्षण 1 अगस्त से शुरू हो गया है |

diksha app के स्थान पर दीक्षा पोर्टल के माध्यम से पंजीयन क्यों करें -

इस आर्टिकल में diksha वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन की जानकारी बताया जा रहा है ,इस लिए आपको diksha app डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप बिना app डाउनलोड किये भी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर सकते हैं। 

यदि आप पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करते हैं तो आपको किसी प्रकार का अपडेट करना नही पड़ेगा ,परन्तु यदि आप app के माध्यम से पंजीयन करते हैं प्रथम तीन माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अगले माड्यूल के लिए app को पुनः अपडेट करना पड़ेगा | अर्थात app में आपको बार -बार अपडेशं की समस्या आएगी |

पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करने पर एक फायदा और है कुछ विडियो क्लिप मोबाइल स्क्रीन पर प्ले नही हो पाता है ,यदि आप पोर्टल के माध्यम से लॉग इन करते हैं तो ,इस तरह की कोई परेशानी नही होगी |

दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन तथा लॉगिन -


1.सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप /डेस्कटॉप के ब्राउजर को open करना है तथा उसके गूगल सर्चबार में diksha.gov.in cg टाइप कर सर्च करना है ,जिससे दीक्षा छत्तीसगढ़ दीक्षा वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है।


2.अब दीक्षा पोर्टल छत्तीसगढ़ का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर दायीं ओर आपको तीन प्रकार का आइकन दिखाई देगा ,जो इस प्रकार है ,enter DIAL code ,explore DIKSHA ,login आपको LOGIN के इंटरफेस पर क्लिक करना है। 


3.  login के इंटरफेस पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको सबसे नीचे भाग में दिए login with state system पर क्लिक करना है। यदि आप login with state system से पंजीयन नही किये हैं तो सीधे अपना मोबाइल नम्बर /ईमेल , पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन हो सकते हैं |


4.यदि आप login with state system से लॉग इन करते हैं तब select your state का पेज खुल जाएगा ,आपको अपने स्टेट chhattisgarh का चयन करना है ,उसके बाद submit पर क्लिक कर देना है।

5. इस प्रकार दीक्षा में लॉगिन का पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है ,जिससे आप दीक्षा पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे | अब कोर्स पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही प्रथम तीन माड्यूल स्क्रीन पर शो होने लगेंगे | प्रथम तीन माड्यूल इस प्रकार है-

माड्यूल 1. CG_SEC_01 पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा 

माड्यूल  2.CG_SEC_02 पठन पाठन एवं मूल्याङ्कन में सूचना प्रौद्योगिकी 

माड्यूल  3.CG_SEC_03 शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत ,सामाजिक गुणों का विकास 

यदि उक्त कोर्स दिखाई नही दे रहा है तो  CG_SEC_01 /02/03 टाइप कर क्रमशः सर्च कर पंजीयन कर सकते हैं |

पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें -



यदि आप आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको बता दें ज्यादातर लोगों का मोबाइल नम्बर ही आईडी है। पासवर्ड के लिए आपको लॉगिन पेज के नीचे भाग में दिए पासवर्ड रिसेट करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है। 

अब जो पेज खुलेगा उसमे अपना कर्मचारी कोड दर्ज करओ  टी  पी  प्राप्त करें पर क्लिक करना है ,जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर opt प्राप्त हो जाएगा। otp  दर्ज कर न्यू पासवर्ड तथा कन्फर्म पासवर्ड कर पासवर्ड रिसेट करें  पर क्लिक कर देना है ,इस प्रकार आपका न्यू पासवर्ड लॉगिन के  लिए रेडी हो जायेगा। 

6.अब मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करने का पेज खुल जायेगा ,आपको मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज कर submit पर क्लिक करना है यहां पर एक बात का ध्यान रखना है यदि आप app के माध्यम से पहले दीक्षा पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं तो मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करने का पेज नहीं खुलेगा सीधे कोर्स का पेज खुल जायेगा ,लेकिन यदि आप इससे पहले app के माध्यम से लॉगिन नहीं हुए हैं तो मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करने वाला पेज खुलेगा। 

7. इस स्टेप में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms द्वारा otp प्राप्त होगा ,otp दर्ज कर submit OTP के इंटरफेस पर क्लिक करना है। 

8.अब पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमे ,state ,medium ,class ,subject का चयन कर submit पर क्लिक करना है ,इस प्रकार दीक्षा पोर्टल में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु लैपटॉप /डेस्कटॉप से लॉगिन तथा पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगा। अब दायीं ओर हैडर में दिए गए विकल्प course पर क्लिक करते ही कोर्स स्क्रीन पर खुल जायेगा ।

👉छत्तीसगढ़ दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन हेतु यहां क्लिक करें 👈


दोस्तों ,इस प्रकार आप लैपटॉप या डेक्सटॉप के माध्यम से भी लॉगिन और पंजीयन कर सकते हैं। यदि लैपटॉप या डेक्सटॉप के माध्यम से पंजीयन में कोई परेशानी होती है तो आप अपनी समस्या नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर भेजें। 

join our whatsapp groups -

Post a Comment

3 Comments

  1. Sir main karmchari code daal rahi hu lekin jab opt ke liye kar rahi hu tab dusre ka mobile number bata raha hai jo ki mera nahi hai ise hatane ke liye kya karu jisse ki mera karmchari code main mera hi mobile number bataye kya karna hai sir aap bataye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aur agar mobile number se kar rahi hu to karmchari code nahi balki mobile number hi batata hai user id samaj nahi aa raha hai isi wajah se main nahi jud pa rahi hu diksha app se

      Delete
    2. aap teams me jakr new registration kr lijiye

      Delete