cg school.in : असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट

हेलो दोस्तों ,ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास  join करने वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का cg school.in के माध्यम से मूल्यांकन का कार्य प्रगति पर है | सभी जिलों में विगत माह का मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हो चूका है , अब माह नवम्बर 2020 का मूल्यांकन इस माह के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करना है |


अक्टूबर माह के मूल्यांकन के पश्चात ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास मूल्यांकन में अपडेट किया गया है ,पहले जिन विद्यार्थियों का मूल्यांकन नही हुआ होता था ,उन बच्चों के नाम के सामने दिए विषयवार कौशल लाल रंग का दिखाई देता था ,जोकि मूल्यांकन के बाद हरे रंग में बदल जाता था |

इस प्रकार मूल्यांकन किये गये विद्यार्थियों और मूल्यांकन हेतु शेष विद्यार्थियों का पहचान लाल रंग और हरे रंग से होता था ,परन्तु अब इसमें अपडेट किया गया है ,जिससे असेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का पहचान थोड़ा जटिल हो गया है |

कुछ जिलों में सितम्बर का भी असेसमेंट -


राज्य कार्यालय स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अक्टूबर 2020 से असेसमेंट लिए जाने की बात कही गई थी ,परन्तु कुछ जिलों में सितम्बर माह का असेसमेंट करने हेतु निर्देश जारी किया गया था ,परन्तु कुछ जिलों में ट्रायल के तौर पर सितम्बर माह को पोर्टल पर दिए जाने की बात कहा जा रहा है |

राज्य कार्यालय से इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश जारी होने के बाद ही क्लियर हो पायेगा, कि क्या सितम्बर 2020 का असेसमेंट करना अनिवार्य है या नहीं |

अक्टूबर के बाद सितम्बर का असेसमेंट -


असेसमेंट के सम्बन्ध में जारी निर्देश के आधार पर शिक्षकों द्वारा माह अक्टूबर का असेसमेंट किया गया ,उसके बाद सितम्बर 2020 का असेसमेंट किये जाने का निर्देश संकुल समन्वयकों के माध्यम से शिक्षकों को जारी किया था,जिसके कारण पहले माह अक्टूबर तथा उसके बाद पिछला माह सितम्बर का असेसमेंट किया गया |

मूल्यांकन सम्बन्धी अपडेट  -


1. cg school.in में अपने आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगइन होना जाना है |

2. अब मेनूबार में दिए थ्री लाइन पर क्लिक कर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी का असेसमेंट पर आ जाना है |

3. जैसे ही आप विद्यार्थी का असेसमेंट पर क्लिक करते हैं आपके द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास के अंतर्गत जोड़े गये विद्यार्थियों की सूची विषयवार अधिगम सहित शो होने लगेगा ,परंतु अपडेट होने के बाद अधिगम लाल रंग में शो नही होगा ।

आपको नवम्बर माह का असेसमेंट हेतु माह वाले इंटरफेस पर क्लिक करना है, जिससे नवम्बर 2020 का ऑप्शन शो होने लगेगा,आपको माह नवम्बर को सेलेक्ट करना है।

4. अब सम्बन्धित विद्यार्थी के विषयवार दिए अधिगम के ठीक नीचे दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा -असेसमेंट देखें ,असेसमेंट देवें | अब असेसमेंट देवें पर क्लिक कर विद्यार्थी के स्तर के अनुसार इमोजी को टच करते जाना है,अंत मे सेव करना है। बारी-बारी से सभी बच्चे का असेसमेंट कर लेना है।

यदि आप किसी विद्यार्थी के असेसमेंट में कन्फ्यूज होते है और जानना चाहते हैं कि क्या सम्बन्धित विद्यार्थी का असेसमेंट हो चूका है या नही ,इसके लिए आपको असेसमेंट देखें पर क्लिक करना है |




यदि विद्यार्थी का असेसमेंट कर लिया गया है तब विषयवार कौशल हरे रंग का दिखाई देगा ,अब वापस जायें पर क्लिक कर वापस आ जाना है ,इस प्रकार सम्बन्धित विद्यार्थी का सेलेक्ट किये गये माह के असेसमेंट के सम्बन्ध में जानकारी मिल पायेगा ।

5. यदि असेसमेंट देखें को क्लिक करने पर विषयवार कौशल हरे रंग का नही दिखाई देता ,ऐसे में सम्बन्धित विद्यार्थी का असेसमेंट करना होगा ,इसके लिए असेसमेंट देवें के आइकान पर क्लिक करना है |

6. अब सम्बन्धित विद्यार्थी का असेसमेंट हेतु विषयवार कौशल तथा इमोजी शो होने लगेगा ,आपको सेलेक्ट किये हुए विद्यार्थी का विषयवार कौशल में स्तर के अधार पर इमोजी पर टच करना है।

इसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों का भी मूल्यांकन कर लेना है ,वर्तमान में नवम्बर 2020 का असेसमेंट पोर्टल पर हाइड कर दिया गया था ,परन्तु अब असेसमेंट खोल दिया गया है |


वर्तमान में माह नवम्बर 2020 का असेसमेंट खुल रहा है, बस आपको ऊपर बताये गए तरीके को पूर्ण करना है ,इस प्रकार नवम्बर माह का असेसमेंट पूर्ण हो जायेगा ,उससे पहले इस अपडेट को जरुर जान लें क्योंकि यदि ध्यान नही दिए तो किसी बच्चे का असेसमेंट छुट सकता है |

इस जानकारी को शेयर जरुर करें ,यदि cg school.in में हुए मूल्यांकन सम्बन्धी अपडेट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर भेजें |

Post a Comment

6 Comments

  1. सितंबर का एसेसमेंट करऩे के लिए क्या करना पड़ेगा।

    ReplyDelete
  2. ab nhi ho payega ab aage ka asesment krna hai

    ReplyDelete
  3. December ka offline class ka assessment nhi ho rha h

    ReplyDelete
    Replies
    1. वर्चुअल स्कूल ग्रुप निर्माण के बाद ही हो पायेगा

      Delete