हेलो फ्रेंड्स , छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर सत्र 2020 -21 की छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री का कार्य शिक्षकों को द्वारा पूर्ण किया जा रहा है ,कुछ स्कूलों में छात्रवृत्ति ऑनलाइन एंट्री का कार्य पूर्ण भी हो चूका है ,परन्तु ज्यादातर स्कूलों में छात्रवृत्ति पंजीयन 2020-21 के अंतर्गत विद्यार्थी का आवेदन format -A सुधारें /निरस्त करें भाग में नवीनीकरण हेतु किसी भी विद्यार्थी का नाम ही प्रदर्शित नही हो रहा है |
नवीनीकरण हेतु किसी भी विद्यार्थी का नाम प्रदर्शित नही होने परेशान शिक्षक इस समस्या के समाधान के लिए BEO और DEO लॉग इन में जा जाकर थक चुके हैं ,परन्तु BEO और DEO लॉग इन सुधार हेतु पोर्टल नही खुलने से वापस लौट जाते हैं | उम्मीद है BEO /DEO लॉग इन में इस समस्या के समाधान के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पर आप्शन दिया जायेगा |
आज हम आपको छात्रवृत्ति पोर्टल पर हुए उस अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिसको लेकर ज्यादातर शिक्षक परेशान थे ,वह है पलायन से लौटे बीच के कक्षा विद्यार्थी | ग्रामीण इलाकों में बहुत से बच्चे पलायन कर जातें है और 2 से 3 वर्ष में वापस लौटते हैं ऐसे बच्चों की छात्रवृत्ति पोर्टल 2020-21 पर ऑनलाइन एंट्री हेतु बीच की कक्षा का आप्शन नही होने से शिक्षक असमंजस की स्थिति में थे |
छात्रवृत्ति पोर्टल में क्या अपडेट किया गया है -
ऐसे बच्चे जिनका पलायन या अन्य कारणों कक्षा 1,3 या 6 में सत्र 2019-20 की छात्रवृत्ति हेतु जानकारी नही दर्ज हो पाया था , ऐसे बच्चों के सत्र 2020-21 की छात्रवृत्ति हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल में बीच के कक्षा का आप्शन दे दिया गया है,ऐसे बच्चे जो कक्षा 4,5,7,8 के हैं अब उनका भी छात्रवृत्ति ऑनलाइन किया जा सकता है ,जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं |
ऐसे बच्चे जो कक्षा 4,5,7,8 के हैं उनका छात्रवृत्ति ऑनलाइन हेतु डाटा कैसे और कहाँ पर दर्ज करना है ,इसके लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें ,तो चलिए फ्रेंड्स बिना देर किये उक्त प्रक्रिया के बारे में बताते हैं |
कक्षा 4,5,7,8 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति ऑनलाइन कैसे करें -
1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड mobile या laptop के ब्राउजर में जाना है तथा उसके सर्चबार में scholarship cg टाइप कर सर्च करना है ,वैसे तो आप इस प्रक्रिया से भलीभांति परिचित होंगे ,अब छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर क्लिक करना है |
2. छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर क्लिक करते ही वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,इस पेज में दिए आईडी और पासवर्ड के इंटरफेस पर अपने शाला का छात्रवृत्ति आईडी और पासवर्ड तथा कैप्चा code को दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना है |
3. अब छात्रवृत्ति पंजीयन का पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज के हेडर में दिए पंजीयन 2020-21 के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे पंजीयन 2020-21 के अंतर्गत 7 प्रकार का आप्शन दिखाई देगा ,जो इस प्रकार है -
♦ सत्र 2019 -20 के विद्यार्थियों का परिणाम संशोधन करें
♦ विद्यार्थी का शाला परिवर्तन करें
♦ सारांश प्रतिवेदन (format B ) अपलोड करें
♦ सारांश प्रतिवेदन (format B ) प्रविष्ट करें
♦ पंजीकृत विद्यार्थी का आवेदन (format A ) सुधारें /निरस्त करें
♦ नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format A )
♦ ambiguity जाँच करें
♦ भुगतान के लिए BEO/DEO को प्रेषित करें
इन विकल्पों में से आपको नवीन विद्यार्थी का पंजीयन (format A ) पर क्लिक करना है |
4. अब नवीन विद्यार्थी का format A दर्ज करने के लिए open हो जाएगा ,इस ऑनलाइन फॉर्म के कक्षा कालम में कक्षा 1,2,3,4,5,6,7,8 का आप्शन दिखाई देगा ,आप कक्षा चयन कर विद्यार्थी का जानकारी दर्ज कर दीजिये ,अंत में SAVE करना है |
इस प्रकार आप अब किसी भी कक्षा के विद्यार्थी का छात्रवृत्ति ऑनलाइन कर सकते हैं ,आप पलायन या बीच के कक्षा में आये विद्यार्थी का आसानी से छात्रवृत्ति ऑनलाइन कर सकते हैं ,विद्यार्थी का जानकारी एंट्री करने के बाद इस जानकारी के बारे हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर भेजें |
फ्रेंड्स ,छात्रवृत्ति ऑनलाइन का कार्य स्कूलों में जोरों से चल रहा है ,छात्रवृत्ति से कोई भी पात्र विद्यार्थी वंचित ण हों ,इस लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें | छात्रवृत्ति की ऑनलाइन एंट्री किसी तरह की समस्या होती है तो आप कमेन्ट बॉक्स में माध्यम से अपनी समस्या हमें साझा जरुर करें ,हम प्रयास करेंगे कि आपके समस्या का सही -सहीं समाधान आपको भेज सकें |
0 Comments