हेलो दोस्तों ,आज हम आपको विभिन्न स्तर पर बनाये गये PLC सदस्यों के ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया (एंट्री ) के बारे में बताने जा रहे हैं | जैसाकि आपको विदित है ,प्रदेश में शिक्षा गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शासन के आदेशानुसार विभिन्न स्तर पर PLC का गठन किया गया है ,अब इन plc को ऑनलाइन दर्ज किया जाना है |
विभिन्न स्तर पर PLC सदस्य अपने PLC ग्रुप के कार्यक्षेत्र के आधार पर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु कार्य कर रहे हैं | शासन द्वारा राज्य भर के PLC सदस्यों का ऑनलाइन एंट्री हेतु cg school.in में इंटरफेस उपलब्ध करा दिया गया है ,इससे स्पष्ट है कि राज्य भर में जितने भी PLC ग्रुप बनाया गया है ,उसका ऑनलाइन एंट्री किया जाना है |
यदि सामान्य शब्दों में कहें तो जो PLC ग्रुप ऑफलाइन बनाया गया है ,उसे ऑनलाइन करना है | PLC सदस्यों का जानकारी ऑनलाइन होने से यह पता चल पायेगा कि राज्य ,जिला ,विकास खंड तथा संकुल स्तर पर कितने PLC ग्रुप कार्य कर रही है तथा PLC ग्रुपों का क्षेत्र कौन -कौन सी है ?
PLC सदस्यों का पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने के बाद हो सकता है , गतिविधि शेयर करने का आप्शन भी दिया जा सकता है ,जिससे बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षण सामग्री मिल पायेगा | फिर हाल PLC सदस्यों का ऑनलाइन एंट्री किया जाना है |
PLC क्या है -
यदि बोलचाल की भाषा में कहें तो PLC ऐसे सक्रिय सदस्यों / शिक्षकों का समूह होता है ,जो शिक्षण से जुड़ी कार्यों में बेहतर से बेहतर गतिविधि ,तरीके का इजाद करती है और अन्य शिक्षकों को उक्त सामग्री को साझा करती है ,जिससे विद्यार्थियों को शिक्षण में मदद मिलती है |
PLC सदस्यों की जानकारी एक जगह कम्पाइल करने का उद्देश्य -
राज्य में प्रारम्भिक स्तर पर विभिन्न professional learning community कार्य कर रहे हैं ,इनके साथ मिल कर कार्य करने एवं सभी सक्रिय सदस्यों का जानकारी एक जगह कम्पाइल करने के साथ-साथ PLC के सदस्यों द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का लेखा -जोखा रखने एवं एक -दुसरे के कार्यों की जानकारी साझा करने एक प्लेट फॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के PLC का एक वेब पेज तैयार किया गया है |
PLC का प्रकार जिसका पंजीयन पोर्टल पर किया जाना है -
1.विकास खंड स्तर पर बीआरसी के नेतृत्व में नवगठित गठित आधिकारिक PLC
2.संकुल स्तर पर मासिक बैठकों के माध्यम से एक -दुसरे से सिखने के लिए गठित पीएलसी
3.हायर सेकेंडरी स्तर से शाला संकुल योजना के अंतर्गत गठित पीएलसी
4..हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रस्तावित विषय आधारित पीएलसी
5.नवाचारी शिक्षकों द्वारा स्वेच्छा से कुछ विशिष्ट उद्देश्यों के आधार पर गठित पीएलसी
6. विषय शिक्षण के अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में पेशेवर विकास के लिए गठित पीएलसी
PLC सदस्यों को ऑनलाइन दर्ज कैसे करें-
1. सबसे पहले cg school. in पोर्टल में अपने मोबाइल के ब्राउजर के मदद से जाना है। cg school. in के बारे में आपको पहले से पता है ,इस लिए आपको इस प्रक्रिया में कोई परेशानी नही होना चाहिए।
2. अब cg school. in पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा ,आपको मोनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है। ध्यान रखें लॉगिन नही होना है, लॉगिन से पहले ही सीधे थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
3. मेनू के अंतर्गत डैशबोर्ड, निजता नीति, सहायता सामग्री,सिविल सोसाइटी , खबर-पढ़ई तुंहर दुवार,शिक्षा के गोठ, जिलेवार शिक्षक सम्बन्धी विवरण,पीएलसी बनाएं का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको पीएलसी बनाये पर क्लिक करना है।
4. अब पीएलसी सदस्यों की ऑनलाइन एंट्री का पेज खुल जायेगा तथा दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा -पीएलसी सम्पादित करें ,पीएलसी बनाया शायद यह बनाएं है ,पर पोर्टल में बनाया लिखा है ,आपको पीएलसी बनाया पर क्लिक करना है।
5. अब पीएलसी तथा सदस्य के बारे में जानकारी दर्ज करना है।सबसे पहले पीएलसी का प्रकार चयन करना है, पीएलसी का प्रकार हम इस आर्टिकल के उपर भाग में बता चुके हैं ,इसके बाद जिला ,विकास खंड ,संकुल ,पीएलसी का नाम ,पीएलसी का का पद ,नाम ,मोबाइल नम्बर दर्ज कर समुदाय बनाएं पर क्लिक करना है |इस प्रकार पीएलसी ग्रुप के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव ,सदस्य सभी को बारी -बारी से जोड़ लेना है |
अब पीएलसी सम्पादित करें पर आज जाना है तथा आपके द्वारा बनाये गये पीएलसी ग्रुप का प्रकार ,जिला तथा नाम चयन कर पीएलसी सम्पादित करें पर क्लिक करना है |
इस प्रकार आपका पीएलसी ग्रुप ऑनलाइन दर्ज हो जायेगा ,प्रदेश के सभी जिला ,विकास खंड तथा संकुल स्तर तथा नवाचारी शिक्षकों द्वारा बनाये गये पीएलसी ग्रुप का जानकारी पोर्टल पर एक जगह कम्पाइल हो जायेगा ,इसके बाद विभिन्न पीएलसी ग्रुपों के द्वारा साझा किये गये कार्यों का लेखा -जोखा तथा कार्यों को साझा किया जा सकेगा ,जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा |
👉पीएलसी ग्रुप का ऑनलाइन एंट्री हेतु यहाँ क्लिक करें 👈
दोस्तों ,आज का यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जरुर भेजें ,यदि पीएलसी के सम्बन्ध में कोई अपडेट आता है तो हम पुनः उस जानकारी को लेकर उपस्थित होंगे ,तब तक आप अपने पीएलसी ग्रुप का ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं ,यदि इस सम्बन्ध में आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं |
0 Comments