diksha app में मेरे राज्य के कोर्स 4,5,6 नहीं आ रहा है............क्या करें

हेलो दोस्तों , दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत डाइट सदस्यों ,BRCC,CAC तथा कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का द्वितीय चरण दिनांक 17.11.2020 से शुरू हो चुका है। निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में मॉड्यूल 4,5,6 का प्रशिक्षण पूर्ण किया जाना है। 

माड्यूल 4,5,6 के शुरू होने के साथ ही कुछ शिक्षकों का कमेन्ट प्राप्त हो रहा है कि मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत माड्यूल 4,5,6 का कोर्स शो नही हो रहा है | दोस्तों ,दिनांक 17.11.2020 से माड्यूल 4,5,6 का कोर्स शुरू हो चुका है उक्त कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 28.11.2020 है ,ऐसे में चिंतित होना है स्वाभाविक है |

दोस्तों ,यदि आपके के साथ भी ऐसी समस्या हो रही है तो आपको घबराने की जरूरत नही है , यदि आपके लॉग इन में मोड्यूल 4,5,6 मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत शो नही हो रहा है तो इसके दो कारण हो सकते हैं -

1. diksha app का अपडेट नही होना -


दोस्तों ,यदि निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत द्वितीय चरण का माड्यूल 4,5 और 6 शो नही हो रहा है तो इसका पहला कारण diksha app का अपडेट नही होना है , आप अपने mobile के play store में जाकर diksha app को अपडेट कर लेते हैं तो इस समस्या का समाधान हो जायेगा |

जब -जब माड्यूल पोर्टल पर डलता जाएगा ,तब -तब आपको  diksha app को अपडेट करना पड़ेगा ,क्योंकि app में पहले से मौजूद सामग्री ही शो होता है ,यदि app में कोई सामग्री डलता है तो अपडेट करने पर ही उस सामग्री को देखा जा सकता है |

2. गलत तरीके से लॉग इन -

यदि आपके दीक्षा लॉग इन पर माड्यूल 4,5,6 शो नही हो रहा है तो इसका दूसरा कारण गलत तरीके से login होना हो सकता है |दोस्तों ,इस समस्या के समाधान के लिए आपको पहले प्रोफाइल पेज पर जाना होगा तथा उपर में दिए थ्री लाइन को टच कर लागआउट के इंटरफेस पर क्लिक कर लॉगआउट हो जाना है |

अब कोर्स वाले भाग में जाना है तथा login के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे welcome to diksha login का इंटरफेस दिखाई देगा आपको इस पेज में mobile number /enter your email को दर्ज करने के बजाय login with state system के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

अब state चयन का पेज खुल जायेगा ,state chhattisgarh को चयन कर submit पर क्लिक करना है ,जिससे यूजर login का पेज खुल जायेगा ,आपको अपना आईडी और पासवर्ड फिल कर कैप्चा code को दर्ज करना है ,इस प्रकार आप diksha पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगे और माड्यूल 4,5,6 के कोर्स  मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत शो होने लगेगा |

app अपडेट /सहीं लॉग इन के बाद भी माड्यूल 4,5,6 शो नही हो रहा है -


फ्रेंड्स ,वैसे तो app अपडेट या सहीं तरीके login अर्थात  login with state system से login करने पर माड्यूल 4,5,6 प्रदर्शित होने लगेगा ,परन्तु इसके बाद भी माड्यूल 4,5,6 प्रदर्शित नही होता है तब आपको इस पोस्ट में बताये गये तरीके को फॉलो करना होगा |

यदि आप उक्त प्रक्रिया को पूर्ण कर चुके हैं और मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत माड्यूल 4,5,6 नही आ रहा है  आपको माड्यूल 4,5,6 को पूर्ण करने दो तरीके बताने जा रहे हैं ,जिससे आप आसानी माड्यूल 4,5,6 को पूर्ण कर पाएंगे |

1. माड्यूल 4,5,6 का QR code-

फ्रेंड ,हम अपने इस आर्टिकल में माड्यूल 4,5,6 का QR code उपलब्ध करा रहे हैं ,जिससे आप मेरे राज्य के कोर्स शो नही होने पर सीधे अपने mobile से सम्बन्धित माड्यूल 4,5,6 का QR code स्केन कर माड्यूल को पूर्ण कर सकते हैं |

इसके लिए आप अपने diksha app के QR code स्केनर या QR & barcode स्केनर app का इस्तेमाल कर सकते हैं , यदि आप QR & barcode स्केनर app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने mobile के play store में जाकर QR & barcode स्केनर टाइप कर सर्च करना है तथा QR & barcode स्केनर app को डाउनलोड कर लेना है |

अब QR & barcode स्केनर app को open कर नीचे दिए माड्यूल 4,5,6 के barcode जोकि pdf फाइल में दिया गया है उसे डाउनलोड कर स्केन करना है ,इस प्रकार माड्यूल 4,5,6 को आप आसानी से पूर्ण कर सकते हैं |

आप अपने सुविधानुसार माड्यूल 4,5,6 में से किसी भी कोर्स को स्कैन कर पहले पूर्ण कर सकते हैं ,सब आपको सम्बन्धित माड्यूल का बारकोड स्कैन करना है |

👉माड्यूल 4,5,6 का बारकोड pdf डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈


2. माड्यूल 4,5,6 का लिंक -

आप माड्यूल 4,5,6 के लिंक के माध्यम से भी कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं | फ्रेंड्स ,यदि आप उपर बताये गये तरीके से मेरे राज्य के कोर्स माड्यूल 4,5,6 तक नही पहुँच पाते हैं तो माड्यूल 4,5,6 का लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया जा रहा है ,आप सीधे लिंक पर क्लिक कर बारी -बारी माड्यूल 4,5,6 पूर्ण कर सकते हैं |

यदि आप लिंक के माध्यम से कोर्स को पूर्ण करते हैं तो भी आपको वैसे ही सर्टिफिकेट जारी होगा ,जैसे app या पोर्टल के माध्यम से कोर्स पूर्ण करने पर जारी होता है |

कोर्स तक पहुँचने का एक तरीका diksha ग्रुप भी है ,यदि आप diksha ग्रुप से जुड़े हैं तो आपके एडमिन द्वारा कोर्स को ग्रुप के सदस्यों के लिए ऐड किया होगा ,जिसके माध्यम से भी आप कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं ,इसके बारे में पूरी जानकारी हम अपने पिछले पोस्ट में आप लोगों से साझा कर चुके हैं ,जिसका लिंक भी इस पोस्ट के अंत में उपलब्ध करा रहे हैं |

Qr कोड और लिंक के माध्यम से किसी भी मॉड्यूल में बिना लॉगिन के सीधे पहुंच सकते हैं।

माड्यूल 4,5,6 का लिंक -

👉 मॉड्यूल 4. शिक्षण -अधिगम प्रक्रिया में जेंडर आयामों की प्रासंगिकता👈


👉 मॉड्यूल 5.शिक्षण -अधिगम और मूल्यांकन में आई .सी .टी . का समन्वय 👈 

👉 मॉड्यूल 6. कला समेकित शिक्षा 👈

दीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी -


फ्रेंड्स ,इस जानकारी को सभी शिक्षकों को शेयर जरुर करें ,यदि उक्त तरीके माड्यूल 4,5,6 तक नहीं पहुँच पाते हैं या आप निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी कोई कोई जानकारी /समस्या हमसे साझा करते हैं तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमसे साझा जरुर करें ,आपका कमेन्ट हमें और बेहतर करने के प्रेरित करता है ,इस लिए अपना विचार हमें जरुर भेजें | धन्यवाद 

Post a Comment

2 Comments