हेलो दोस्तों ,जैसाकि आप सभी को विदित है आज दिनांक 02.11.2020 से diksha पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण का विधिवत शुभारम्भ होना है | कल दिनांक 01.11.2020 ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन का अंतिम तिथि था ,परन्तु बहुत से शिक्षक साथी चाहकर भी अपना पंजीयन नही कर पायें हैं |
कल दिनांक 01.11.2020 ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन का अंतिम तिथि था ,परन्तु diksha के website में टेक्निकल इशू के कारण किसी का पंजीयन नही हो सका | पंजीयन की अंतिम तिथि होने के कारण शिक्षक सुबह से पंजीयन करने में जुटे रहे ,लेकिन कल सुबह से रात तक पोर्टल पर under maintenance लिखा आता रहा ,यहाँ तक कि आज सुबह भी पोर्टल नही खुल रहा है |
diksha पोर्टल का under maintenance होने से कुछ शिक्षक या तो पंजीयन नही कर पायें हैं या अपने त्रुटिपूर्ण पंजीयन को सुधार नहीं पायें हैं ,इससे शिक्षकों में कार्यवाही को लेकर भय बना हुआ है , उनका कहना है कि साईट under maintenance होने के कारण पंजीयन/पंजीयन सुधार नहीं किया जा सका ,इसमें उनकी कोई गलती नही हैं |
पंजीयन तिथि में किया जा चूका है वृद्धि -
छत्तीसगढ़ में diksha पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के लिए दिनांक 25.10 .2020 तक का समय दिया गया था |दिनांक 26.10.2020 प्रथम तीन मोड्यूल का प्रशिक्षण प्रारम्भ होना था ,परन्तु पंजीयन के लिए निर्धारित तिथि तक पुरे प्रदेश में 50 प्रतिशत शिक्षकों का ही पंजीयन हो पाया था ,जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा पंजीयन दिनांक 01.11.2020 तक बढ़ा दिया गया था |
राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 26.10.2020 से प्रारम्भ न हो कर 02.11.2020 से प्रारम्भ होना है।
साइट under maintenance होने से अंतिम दिन नही हो सका पंजीयन -
राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा पंजीयन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 01.11.2020 को पोर्टल पंजीयन हेतु खुला ही नही , जिसके कारण शिक्षक पंजीयन हेतु पुरे दिन प्रयास करते रहे फिर भी पंजीयन नही हो पाया |
पंजीयन के अंतिम दिवस साइट under maintenance होने से बहुत से शिक्षक पंजीयन से वंचित हो गये हैं | विकास खंड तथा राज्य स्तर से जारी सूची के अनुसार बहुत से शिक्षकों का पंजीयन त्रुटिपूर्ण दिखा रहा है ,ऐसे शिक्षक भी साइट under maintenance होने के कारण अपने पंजीयन को सुधार नही पायें हैं |
पंजीयन नही कर पाने वाले /त्रुटिपूर्ण पंजीयन का क्या -
जो शिक्षक किसी कारण से diksha पोर्टल पर पंजीयन नही कर पाए थे ,वे पंजीयन के लिए निर्धारित अंतिम दिवस को पंजीयन करना चाह रहे थे ,परन्तु साइट under maintenance होने से पंजीयन नही हो पाया ,यही स्थिति त्रुटिपूर्ण पंजीयन वाले शिक्षकों का भी है |
जो शिक्षक पंजीयन नही कर पायें हैं या पंजीयन त्रुटिपूर्ण है ,ऐसे शिक्षकों का क्या होगा ,इसके बारे में कुछ नही कहा जा सकता ,अब उच्च कार्यालय ही इस समस्या का समाधान निकाल सकता है |अब देखना होगा कि अपंजीकृत शिक्षकों के पंजीयन के लिए उच्च कार्यालय द्वारा क्या रास्ता निकाला जाता है |
शिक्षकों को सताने लगा है कार्यवाही का भय -
चूँकि पहले भी पंजीयन नही करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्बन्धी आदेश शिक्षकों को जारी किया जा चूका है ,इस लिए पंजीयन हेतु निर्धारित अंतिम दिवस को शिक्षकों द्वारा पंजीयन कर लेने के उम्मीद से पुरे दिन पोर्टल पर लॉग इन होने का प्रयास किया जाता रहा ,परन्तु पोर्टल खुला ही नही |
पंजीयन नही होने से शिक्षकों को कार्यवाही का भय सताने लगा है | शिक्षकों को कहना है कि वे पंजीयन के लगातार प्रयास करते रहे परन्तु पोर्टल ही नही खुला ,इसमें उनकी क्या गलती है |
अधिकांश जिलों में त्रुटिपूर्ण पंजीयन -
राज्य कार्यालय से जारी पंजीकृत शिक्षकों की सूची में ऐसे बहुत से शिक्षकों का नाम शामिल नही है ,जिनका पंजीयन हो चूका है ,जिससे वे संशय की स्थति में हैं कि उनका पंजीयन सही है या नही | कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिनका पंजीयन diksha पोर्टल पर हो चूका है ,उनके प्रोफाइल में हरे रंग से राइट का निशान भी है ,परन्तु अपंजीकृत शिक्षकों की सूची में उनका नाम शामिल है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड तखतपुर ,जिला बिलासपुर के 400 से अधिक शिक्षकों का नाम त्रुटिपूर्ण पंजीकृत शिक्षकों की सूची में शामिल है ,कल पंजीयन के अंतिम दिवस था ,परन्तु पोर्टल नही खुलने से पंजीयन को सुधारा नही जा सका है |
बार-बार प्रयास के बाद भी पंजीयन नही कर पाने वाले शिक्षकों के लिए गूगल फॉर्म -
राज्य कार्यालय द्वारा ऐसे शिक्षकों के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है ,जिनका बार -बार प्रयास के बाद भी पंजीयन नही हो पाया है ,यदि कई प्रयास के बाद भी आपका पंजीयन diksha पोर्टल पर नही हो पाया है तो आपको इस ऑनलाइन गूगल फॉर्म को फिलअप कर submit करना होगा |
अपंजीकृत शिक्षक गूगल फॉर्म कैसे भरें -
सबसे पहले नीचे दिए गए गूगल फॉर्म लिंक को क्लिक करना है |अब गूगल फॉर्म में दिशा app में पंजीयन न होने कि जानकारी लिखा एक पेज खुल जायेगा |
NAME OF DISTRICT (जिला )
NAME OF BLOCK (विकास खंड का नाम )
NAME OF SANKUL ( संकुल केंद्र का नाम )
UDISE CODE ( शाला का युडाइस कोड )
SCHOOL NAME ( शाला का नाम )
OLD TEACHER CODE ( (पुराना शिक्षक कोड )
NEW TEACHER CODE ( न्यू शिक्षक कोड )
NAME OF TEACHER ( शिक्षक का नाम )
DESIGNATION (पद )
MOBILE NUMBER ( मोबाइल नम्बर )
IMAIL ID ( इमेल आईडी )
पंजीयन न होने के कारण ( पंजीयन न हो पाने का कारण स्पष्ट लिखना है )
सभी जानकारी को दर्ज कर अंत में SUBMIT पर क्लिक कर देना है ,इस प्रकार पंजीयन नही होने के सम्बन्ध में आपके द्वारा फिलअप किया गया जानकारी राज्य कार्यालय को प्रेषित जायेगा | राज्य कार्यालय द्वारा आपके द्वारा submit किये जानकारी के आधार पर पंजीयन का परीक्षण किया जायेगा |
यह तो स्पष्ट नही है कि ,आगे क्या होना है ? क्या उक्त जानकारी के आधार पर आपका पंजीयन राज्य कार्यालय द्वारा किया जायेगा ,परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त जानकारी के आधार पर राज्य कार्यालय द्वारा पंजीयन किया जा सकता है |
👉diksha app में पंजीयन नही होने कि जानकारी (गूगल फॉर्म ) के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
दोस्तों ,इस जानकारी को उन शिक्षकों तक शेयर जरुर करें ,जिनका कई प्रयास के बाद भी पंजीयन नही हो पाया है क्योंकि कई शिक्षक ऐसे हैं , जो चाह कर भी पंजीयन नही कर पायें हैं ,वे गूगल फॉर्म को भरकर ऑनलाइन submit कर सकते हैं | दोस्तों गूगल फॉर्म या हमारे ब्लॉग से सम्बन्धित कोई सुझाव हो तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर भेजें |
0 Comments