हेलो फ्रेंड्स ,दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कैसे करें ,diksha app के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें ,पंजीयन तथा कोर्स के दौरान आवश्यक सावधानी क्या -क्या रखना है ,कोर्स में शामिल कैसे होना है ,आदि से जुड़ी जानकारी हम पहले ही आप लोगों से साझा कर चुके हैं ,उम्मीद है उक्त जानकारी से आपको जरुर मदद मिला होगा |
दोस्तों ,यदि आप diksha पोर्टल पर लॉग इन होते हैं तब आपको कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के ऑनलाइन कोर्स के अतिरिक्त और बहुत से कोर्स दिखाई देता है ,जिससे बहुत से शिक्षक भ्रमित हो रहे हैं कि प्रथम तीन कोर्स जो स्क्रीन पर शो हो रहा है , वह कौन सा है ?
इसके अतिरिक्त आप जैसे ही portal पर कोर्स वाले भाग को open करते हैं ,बहुत से अवांछित कोर्स दिखाई देता है ,जिससे पोर्टल भरा -भरा सा लगता है और एक मानसिक दबाव सा महसूस होता है ,इसके अलावा सम्बन्धित कोर्स को ढूंढने में समस्या भी होती है |
दोस्तों ,आज हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं ,जिसके मदद से आप diksha पोर्टल पर अनचाहे कोर्स को हटा सकते हैं ,इससे आपको पोर्टल भरा-भरा नही लगेगा तथा आपके उपयोगी कोर्स ही स्क्रीन पर शो होगा |
अवांछित कोर्स क्या है -
अवांछित कोर्स वह है जिस कोर्स को आपने diksha app या पोर्टल के माध्यम से पूर्व में पूर्ण कर चुके हैं ,या पंजीयन के बाद पोर्टल पर पहले से मौजूद कोर्स को क्लीक कर देख चुके हैं ,जिसके कारण वह कोर्स आपके लॉग इन में जुड़ चूका है |
चूँकि दिनांक 02.11.2020 से शुरू होने जा रहे निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के साथ पूर्व से लॉग इन पर मौजूद कोर्स आपस में मिलने से पोर्टल में कोर्स कि संख्या अधिक हो जायेगा ,इससे वर्तमान में प्रारम्भ होने जा रहे माड्यूल को ढूंढने में परेशानी होगी ,यदि आप उक्त परेशानी से बचना चाहते हैं तो अवांछित कोर्स को जरुर हटा दें |
diksha portal में अपने लॉग इन से अवांछित कोर्स को क्यों हटायें -
diksha पोर्टल पर अपने प्रोफाइल से अवांछित या पहले से मौजूद कोर्स को हटाना ,इस लिए जरूरी है ,क्योंकि इससे दिनांक 02.11.2020 से शुरू हो रहे कोर्स तथा पूर्व से लॉग इस पर मौजूद कोर्स एक साथ दिखाई देने लगेंगे ,जिससे कोर्स के दौरान बार -बार धोखे से पुराना कोर्स खुल जायेगा |
दोस्तों ,पुराने कोर्स को अपने लॉगइन से हटाना या न हटाना आप पर निर्भर करता है ,यदि आप आपके लॉगइन पर पहले मौजूद कोर्स हटाते हैं तो इससे आपको कोर्स करने में परेशानी कम होगी ,परन्तु अवांछित कोर्स को हटाने के दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि दिनांक 02.11.2020 से होने जा रहे कोर्स न हट जाये |
diksha portal में अपने लॉग इन से अवांछित कोर्स को कैसे हटायें -
1. चूँकि आप अब तक पंजीयन का कार्य पूर्ण कर चुके और diksha app में लॉग इन भी हो चुके हैं ,इस लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में मैजूद diksha app को open करना है , जिससे पाठ्यपुस्तक का पेज खुल जाएगा ,आपको कोर्स पर जाना है | स्क्रीनशॉट के माध्यम से आप समझ सकते है कि किस प्रकार diksha में आपका लॉग इन पेज सभी प्रकार के कोर्स के कारण भरा -भरा लग रहा है |
2. अब आपको अपने प्रोफाइल पेज पर जाना है | प्रोफाइल पेज open होने के बाद स्क्रीन को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है , यदि आपके प्रोफाइल के नीचे कोई कोर्स नही जुड़ा होगा ,उस स्थिति में प्रोफाइल के नीचे कोर्स कि संख्या निरंक दिखाई देगा ,यदि कोई कोर्स शो नही होगा तो आपको कुछ नही करना पड़ेगा ,परन्तु यदि कोई कोर्स दिखाई देता है ,उस स्थिति में आपको आगे कि प्रक्रिया करना है |
3. यदि प्रोफाइल के नीचे कोर्स कि संख्या दिनांक 02.11.2020 को शुरू होने जा रहे प्रथम तीन माड्यूल के अलावा अधिक दिखाई देता है , कोर्स संख्या के नीचे दिए कोर्स के नाम को ध्यान से पढ़ लेना है | 02.11.2020 को शुरू होने जा रहे प्रथम तीन माड्यूल के अलावा अन्य कोर्स के नाम पर क्लिक करना है |
4. कोर्स के नाम पर क्लिक करना है ,इसके बाद स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार सम्बन्धित कोर्स स्क्रीन पर खुल जायेगा ,इसके बाद दायीं ओर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करना है ,जिससे leave course का आप्शन दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है .
इस प्रकार आपके लॉग इन पर पहले से मौजूद अवांछित कोर्स रिफ्रेश के आइकॉन पर क्लिक करते ही सूची से हट जायेगा ,इससे आपके लॉगइन पर कोर्स पूर्ण करते जाने पर जो नया माड्यूल डलता जायेगा ,उस समय आपको माड्यूल को ढूंढने में परेशान नही होना पड़ेगा |
दीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी -
अवांछित कोर्स को हटाना कोई विभागीय आदेश नही है ,यह आप पर निर्भर करता है कि आप अवांछित कोर्स को हटाना चाहते हैं या नहीं ,परन्तु यदि आप कोर्स के दौरान परेशानी से बचना चाहते हैं तो अवांछित कोर्स को अपने लॉग इन से हटा सकते हैं | इस पोस्ट को शेयर और कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करें |
0 Comments