निष्ठा ऑनलाइन प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स ,आज हम आपसे diksha पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रत्येक माड्यूल को पूर्ण करने पर प्राप्त होने वाले ई-प्रमाण का ऑनलाइन सत्यापन से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,कोर्स पूर्ण करने के बाद पूर्णता प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करना है ? इससे जुड़ी जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं |

दोस्तों ,diksha पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों ,डाईट के सदस्यों ,BRC ,CAC के ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का शुरुआत दिनांक 17.11.2020 से हो चूका है ,diksha पोर्टल पर द्वितीय तीन माड्यूल का नामांकन 28.11.2020 तथा कोर्स पूर्णता की तिथि 30.11.2020 है |

प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों ,डाईट के सदस्यों ,BRC ,CAC माड्यूल पर कार्य प्रारम्भ कर चुके हैं , माड्यूल पर कोर्स पूर्ण करने राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है |

उक्त प्रमाण पत्र को जैसे ही डाउनलोड करते हैं ,प्रमाण पत्र के दायें भाग में नीचे की ओर एक बार कोड तथा बार code के ठीक नीचे एक code लिखा रहता है ,code के ठीक नीचे अंग्रेजी में scan to verify certificate लिखा मिलेगा ,इसका मतलब आपको प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के बाद सर्टिफिकेट का सत्यापन करना होगा |

प्रत्येक माड्यूल पर पूर्णता प्रमाण पत्र -


हम अपने पिछली पोस्ट में भी इसके बारे में जानकारी साझा कर चुके हैं ,  प्रत्येक 15 दिन में 3 माडयूल पर प्रशिक्षण पूर्ण किया जाना है। इस प्रकार 18 मॉड्यूल को तीन महीनों में पूर्ण किया जाना है। दिसंबर के अंत तक सभी शिक्षकों को जो कक्षा 1 से 8 तक के कक्षाओं को पढ़ाते हैं ,सभी 18 मॉड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण को पूर्ण करना अनिवार्य है। 

प्रत्येक माड्यूल को पूर्ण करने के पश्चात्  सम्बन्धित माड्यूल का पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा ,इसके अलावा सभी 18 माड्यूल पूर्ण करने के उपरांत एक टेस्ट होगा ,टेस्ट के बाद ही अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र दिया जायेगा | जिन्हें अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा ,उनकों ही डाटा व्यय राशी 700 रूपये दिया जाना है |

दो तरह का प्रमाण पत्र -

प्रत्येक माड्यूल का पूर्णता प्रमाण पत्र तो मिलेगा ही ,इसके अतिरिक्त सभी माड्यूल को पूर्ण करने के पश्चात् दिसम्बर या जनवरी माह में एक टेस्ट होगा ,उसका भी प्रमाण पत्र मिलना है ,इस प्रकार निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण में दो तरह का प्रमाण पत्र मिलना है |

माड्यूल पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र कब तक मिलेगा  -


प्रप्र्देश में प्रथम तीन माड्यूल पर प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चूका है कुछ शिक्षक दो तो कुछ शिक्षक प्रथम तीन माड्यूल पर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं ,शुरुआत में किसी माड्यूल को पूर्ण करने पर 3 से 4 घंटे में प्रोफाइल पेज पर अपलोड हो जाता था ,परन्तु माड्यूल पूर्ण करने वालों की संख्या बढ़ने के कारण 24 घंटे या उससे अधिक समय लग सकता है |

प्रमाण पत्र अपलोड कैसे करना है ,इसके सम्बन्ध में भी हम आप लोगों से जानकारी साझा कर चुके हैं ,आप सम्बन्धित पोस्ट में जाकर डाउनलोड के तरीके देख सकते हैं और अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

सत्यापन हेतु आवश्यक तैयारी /तरीका -

1. सबसे पहले कोर्स पूर्ण करने के बाद अपने diksha अकाउंट में लॉग इन होकर प्रोफाइल पेज में जाना है और प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर लेना है , हम अपने पिछली पोस्ट में डाउनलोड कैसे करना है ,इसके बारे में बता चुके हैं ,इस लिए आगे की प्रक्रिया बता रहे है। अब प्रमाण पत्र को ब्लैक एंड वाइट पेपर पर प्रिंट कर लेना है |

2. आपके घर में यदि कोई दूसरा mobile है तो प्रिंट कराना नही पड़ेगा ,आप दो mobile सेट के मदद से प्रमाण पत्र को बिना प्रिंट कराए भी सत्यापित कर सकते हैं ,इसके लिए प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर किसी पहचान वाले या परिवार के सदस्य के whatsapp पर शेयर कर देना है तथा उसके mobile सेट में प्रमाण पत्र को open कर लेना है |

एक तकनीकी समस्या आ रही है ,व्हाट्सएप्प में प्रमाण पत्र को शेयर करने से बारकोड स्पष्ट नही दिखता है ,अतः इस विधि में समस्या हो सकती है। इस लिए व्हाट्सएप्प पर शेयर विधि से सत्यापन करते समय qr code ब्लर न हो ,इसका ध्यान रखें।

प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कैसे करें -


1. प्रमाण पत्र प्रिंट कराने पर अपने mobile या प्रमाण पत्र को whatsapp पर शेयर करने के बाद अपने diksha अकाउंट में लॉग इन हो जाना है | login होने के बाद पुस्तक संग्रह ,कोर्स ,डाउनलोड ,प्रोफाइल वाले इंटरफेस के बीच में दिए QR code के आइकॉन पर क्लिक करना है , जैसाकि आप निचे दिये स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं | 

2. अब QR code कैमरा की अनुमति चाहेगा ,आपको स्वीकार पर क्लिक करना है ,इसके बाद mobile पर पिक्चर और रिकॉर्ड की अनुमति का पॉपअप स्क्रीन पर खुलेगा ,आपको allow पर क्लिक करना है |

3. अब  QR code स्केनर चालू हो जायेगा ,पहले ब्लैक एंड वाइट पेपर पर प्रिंट या दुसरे mobile के whatsapp में  शेयर किये हुए प्रमाण पत्र के QR code को स्केन करना है | 


4. अब एक न्यू पेज खुल जायेगा , इस पेज में teacher पर क्लिक कर continue पर क्लिक करना है ,अब state ,district चयन करने का पेज खुल जायेगा ,आपको state में chhattisgarh तथा district में अपने जिले का चयन करना है इसके बाद submit पर क्लिक करना है |

6. अब जो पेज खुलेगा ,उसमे अपने प्रमाण पर के QR code के नीचे दिए code को (जैसे.-L24H9 ) को दर्ज करना है ,इस पेज में उदाहरण भी दिया गया है कि code को किस प्रकार दर्ज करना है ,आप स्क्रीनशॉट से भी आइडिया ले सकते हैं |


अन्य उपयोगी जानकारी -

माड्यूल से जुड़ी समस्या व समाधान (विडियो /प्रतिलेख )

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें 

diksha पोर्टल पर अपने लॉग इन से अवांछित कोर्स को कैसे हटायें 

इस प्रकार आपका प्रमाण पत्र सत्यापित हो जायेगा ,दोस्तों बरी -बरी से माड्यूल पूर्ण करने के बाद सत्यापन कर सकते हैं ,प्रमाण पत्र सत्यापन में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप अपनी समस्या कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं ,हम शीघ्र ही आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे |

Post a Comment

3 Comments

  1. Certificate veryphid nahi ho pa raha hai invalid certificate code batata hai jabki maine sahi code bhara hai

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete