jawahar navodaya vidyalaya online form 2021-22 ,class -6

jawahar navodaya vidyalaya admission form 2021 class 6th,jawahar navodaya vidyalaya admission form 2020-21 class 6th,navodaya vidyalaya admission 2021 class 6,navodaya form 2021,jawahar navodaya vidyalaya admission form 2021-22 class 6th,online application for admission to class vi (2020-21),jawahar navodaya vidyalaya admission form 2020-21 class 6th last date,jnv application form for class 6 2021

हेलो फ्रेंड्स ,जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2022 , कक्षा -6 हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है ,इस लिए आप अपने विद्यालय के जिन होनहार विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 में शामिल कराना चाहते हैं , उन सभी विद्यार्थियों का आवश्यक डाटा कलेक्ट कर शीघ्र ही ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना चाहिए |

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 ,कक्षा -6 हेतु ऑनलाइन फॉर्म के लिए आपको क्या -क्या तैयारी करना है ,क्या -क्या सावधानी रखना है ,फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करना है ,इसके बारे में हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं ,इस लिए आपको ध्यान से इस आर्टिकल  को जरुर पढ़ना चाहिए |

जैसाकि आपको विदित है ,प्रतिवर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है ,जिससे प्रदेश के हजारों होनहार विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में होता है , वैसे तो आपको आइडिया होगा ही ,परन्तु रिफ्रेस के तौर पर आप नीचे बताये गये पहलुओं देख सकते हैं |

फ्रेंड्स ,यदि आपको लगता है ,आपके विद्यालय का नाम रोशन हो और आपके शाला के होनहार विद्यार्थियों को एक बेहतर मंच लिए तो आपको अपने विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु फॉर्म जरुर भरना चाहिए |

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु योग्यता -


♦ आवेदन करने वाले विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए । 

♦  आवेदन करने वाले विद्यार्थी का जन्म तिथि 01-05-2009  से 30-04-2013 के मध्य होना चाहिए। 

ऑनलाइन फॉर्म फील करने हेतु आवश्यक दस्तावेज -

♦  जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2021 सर्टिफिकेट(फॉर्म)

♦  विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो 

♦  विद्यार्थी का हस्ताक्षर 

♦  माता /पिता /पालक का हस्ताक्षर 

♦  विद्यार्थी का आधार कार्ड 

♦  आवश्यकतानुसार पूर्व कक्षा का मार्कशीट 

जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2021 सर्टिफिकेट (फॉर्म ) -


फ्रेंड्स ,विद्यार्थी का फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2021 सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी ,क्योंकि इस फॉर्म में भरे गये जानकारी के आधार पर ही आप विद्यार्थी का डाटा ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे ,तो सबसे पहले आपको जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2021 सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के तरीके बताते हैं |

1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड mobile के ब्राउजर के सर्चबार में nvs या jawahar navodaya vidyalaya टाइप कर सर्च करना है | सर्च करते ही जवाहर नवोदय विद्यालय का वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

2. अब जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगा ,आपको पॉपअप विंडो में दिए CLICK HERE TO SUBMIT ONLINE APPLICATION FORM FOR CLASS-VI JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST 2021 के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

3 . अब पॉपअप विंडो के स्थान पर एक पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में click here to apply online पर क्लिक करना है ,जैसा कि आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं |  click here to apply online पर क्लिक करते ही JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA salient features का पेज खुल जायेगा ,इस पेज में candidate corner के अंतर्गत click here to class VI registration पर क्लिक करना है |

4. अब have you read prospectus का पॉपअप विंडो खुल जायेगा ,आपको इसके सामने बने बॉक्स पर चेकमार्क करना है तथा proceed पर क्लिक करना है ,इस प्रकार एक न्यू पेज खुल जाएगा तथा स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए स्थान को क्लिक करते ही प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा |

डाउनलोड किये हुए फॉर्म ( सर्टिफिकेट ) को प्रिंट कर प्रत्येक विद्यार्थी का फोटो ,हस्ताक्षर ,पालक का हस्ताक्षर सहित जानकारी फिल करना है ,उसके बाद ही इस फॉर्म के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट करना है | 

👉जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈


जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि -

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है ,आपको 30 नवम्बर या उससे पहले फॉर्म ऑनलाइन submit करना होगा | यदि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि में वृद्धि सम्बन्धी अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है तभी आवेदन की तिथि में वृद्धि होगी ,अन्यथा 30 नवम्बर तक आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करना होगा |

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें -

फ्रेंड्स ,आप इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी के आधार पर अपने विद्यालय के होनहार विद्याथियों का डेटा कलेक्ट कर लीजिए तथा ,बताये गए अनुसार फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट करा लीजिये तथा विद्यार्थी का जानकारी दर्ज कर लीजिए ,ऑनलाइन फॉर्म भरने की जानकारी हम अपने अगली पोस्ट में देगें।

👉जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈


इस जानकारी को शेयर जरूर करें ,यदि फॉर्म का pdf डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती है ,तो आप अपनी समस्या कमेंट बॉक्स में नोट कर हमें भेज सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन जानकारी के साथ हम फिर हाजिर होंगे |धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments