हेलो दोस्तों , diksha पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी के क्रम में एक और नई जानकारी के साथ फिर से स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर |हमने अपने पिछले कुछ पोस्ट में diksha पोर्टल पर प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी साझा करते आ रहे हैं |
आज हम आपसे कोर्स कैसे पूरा करना है ,इससे जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं , जिससे आपको कोर्स पूरा करने में बहुत हद तक मदद मिलेगी | कोर्स के दौरान क्या -क्या सावधानी रखना है ? किन -किन बातों को विशेष तौर पर ध्यान देना है ? आदि से जुड़ी जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा |
राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा दिनांक 12.10.2020 को ऑनलाइन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार diksha पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण में पंजीयन सम्बन्धी प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही गई थी , प्रशिक्षण आयोजित नही होने से निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु पंजीयन में बहुत से शिक्षकों ने गलत तरीके से पंजीयन कर लिए थे |
प्रदेश में दिनांक 02.11.2020 से ऑनलाइन प्रशिक्षण का शुरुआत हो चूका है ,परन्तु ज्यादातर शिक्षक अभी भी कन्फ्यूजन में हैं कि आखिर उन्हें करना क्या है ? इस लिए हम आप लोगों के लिए कोर्स से जुड़ी कुछ जानकारी लेकर आयें ,उम्मीद है इससे आपको कोर्स पूर्ण करने में बहुत हद तक मदद मिलेगी |
नोट्स या स्क्रीनशॉट -
किसी भी माड्यूल पर कार्य करने से पहले अपने पास कॉपी ,पेन जरुर रखें ,यदि आप नोट्स नही बनाना चाहते हैं तो कोर्स में जो भी जानकारी महत्वपूर्ण लगे उसका स्क्रीनशॉट जरुर करते जाएँ ,क्योंकि आपको 18 माड्यूल पर कार्य करना है और यह प्रारम्भिक माड्यूल है ,बाद में किसी जानकारी के लिए प्रेषण होना पड़ सकता है |
इसके अलावा प्रश्नोत्तर के दौरान आपके द्वारा नोट किया हुआ जानकारी काम पड़ेगा ,क्योंकि प्रत्येक माड्यूल के अंत में प्रश्नोत्तर को पूर्ण करना होता है ,यदि आप नोट्स नही बनाते हैं तो प्रश्नोत्तर में आपको परेशानी हो सकती है क्योंकि प्रत्येक माड्यूल के प्रश्नोत्तरी में 60 प्रतिशत प्राप्तांक लाना होगा |
नोट्स के लिए प्रत्येक विडियो क्लिप में नोट्स का विकल्प दिया गया है ,विडियो क्लिप में दिए थ्री लाइन को टच करने से नोट्स का आइकान दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर नोट्स बना सकते हैं |
माड्यूल में दिए शीर्षकवार पठन सामग्री को पूर्ण कैसे करें -
जैसे ही आप माड्यूल के कोर्स में भाग लीजिये /join course पर क्लिक करते हैं ,सम्बन्धित माड्यूल में विवरण के अंतर्गत उदेश्य ,परिचय ,माड्यूल का विषय आदि शो होने लगेगा |बारी -बारी से सभी शीर्षक पर क्लिक कर उनके अंतर्गत आने वाले सभी सामग्री को ध्यान से पढ़ना |
प्रत्येक शिर्षक के अंतर्गत आपको एक से अधिक पठन सामग्री मिलेगा ,जिसमे से कुछ विडियो क्लिप के रूप में होगा तो कुछ पठन सामग्री प्रतिलेख के रूप में मिलेगा |सभी शीर्षक के अंतर्गत आने वाले पठन सामग्री को बिना स्किप किये ध्यान से पढ़ना है |
प्रत्येक शीर्षक में मौजूद पठन सामग्री को पूरा पढ़ने पर सम्बन्धित शीर्षक में हरे रंग का राइट का निशान शो होने लगेगा ,जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि सम्बन्धित शीर्षक के अंतर्गत मौजूद सामग्री पूर्ण रूप से पढ़ लिया गया है , इस प्रकार सम्बन्धित माड्यूल के सभी शीर्षक को पूर्ण करने के बाद अंत में प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करना है |
विडियो क्लिप ,प्रतिलेख -
प्रत्येक माड्यूल में कुछ विडियो क्लिप दिया गया है तथा विडियो में कही गई बातों को लिखित रूप में भी दिया गया है , इसे ही प्रतिलेख कहा जाता है , कोर्स में दिए गये सामग्री को पढ़ते समय ध्यान में रखना है कि यदि विडियो या प्रतिलेख में से किसी एक को पूरा पढ़ने के बाद सम्बन्धित भाग पूरा हो जाता है तो विडियो और प्रतिलेख दोनों को पढ़ने की आवश्यकता नही है |
यदि विडियो या प्रतिलेख में से किसी एक को पढ़ने पर सम्बन्धित भाग पूर्ण नही बताता है (राइट का निशान नही लगता है ) ,इसका मतलब है आपको विडियो और प्रतिलेख दोनों को पूर्ण करना होगा |
सम्बन्धित माड्यूल के कोर्स विवरण को पूर्ण करने पर प्रत्येक शीर्षक के सामने हरे रंग से राइट का निशान दिखाई देने लगेगा ,यदि किसी भी शीर्षक में राइट का निशान शो नही होता है ,इसका मतलब है ,सम्बन्धित शीर्षक के अंतर्गत पठन सामग्री में कुछ भाग छुट गया है ,जिसे पढ़ना शेष रह गया है |
प्रश्नोत्तर -
माड्यूल को पूर्ण करने के बाद अंत में प्रश्नोत्तर करना होगा , जैसे ही आप प्रश्नोत्तर वाले भाग पर क्लिक करेंगे , वैकल्पिक प्रश्न दिखाई देगा | प्रत्येक माड्यूल में प्रश्नोत्तर के अंतर्गत 10 वैकल्पिक प्रश्नों का जवाबा देना होगा ,बारी -बारी से प्रश्नों को पढ़कर सहीं उत्तर पर टिक करना है फिर next पर क्लिक करना है |
सभी 10 प्रश्नों का उत्तर टिक कर लेने के बाद अंत में submit करना है ,जिससे प्राप्तांक और पूर्णांक शो होने लगेगा ,यदि प्राप्तांक 60 प्रतिशत से कम आता है तो redo पर क्लिक कर repay करना है और फिर से प्रश्नों का सही उत्तर दर्ज कर लेना है |
समय -सीमा का रखें ध्यान -
जैसाकि आप सभी को विदित है ,इस प्रशिक्षण में कुल 18 मॉड्यूल है। प्रत्येक 15 दिन में 3 माडयूल पर प्रशिक्षण पूर्ण किया जाना है। इस प्रकार 18 मॉड्यूल को तीन महीनों में पूर्ण किया जाना है। दिसंबर के अंत तक सभी शिक्षकों को जो कक्षा 1 से 8 तक के कक्षाओं को पढ़ाते हैं ,सभी 18 मॉड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण को पूर्ण करना अनिवार्य है।
प्रत्येक माड्यूल में कोर्स पूर्ण करते समय सम्बन्धित माड्यूल के लिए निर्धारित नामांकन तिथि तथा कोर्स पूर्ण करने की तिथि को ध्यान में जरुर रखें |
प्रमाण पत्र -
जैसे ही आप माड्यूल को पूर्ण करते हैं सम्बन्धित माड्यूल का प्रमाण पत्र डाउनलोड का आप्शन आपके प्रोफाइल वाले पेज पर शो होने लगेगा |प्रोफाइल को open करने पर आँखनुमा आइकान दिखाई देगा ,उस पर क्लिक करना है ,क्लिक करते ही सम्बन्धित मोड्यूल जिसे आप पूर्ण कर चुके हैं ,उसका प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा |
कोर्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है ,उसे हम आप लोगों से साझा कर चुके हैं ,प्रश्नोत्तरी को साझा नही कर सकते ,क्योंकि यह पालिसी उलंघन होगा ,इस लिए कोर्स को पूरा करने कारणों को हम साझा किये हैं ,यदि आपको लगता है कोर्स से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं ,हम शीघ्र ही आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे |
2 Comments
अगर निर्धारित समय के अनुसार हमारा कोई कोर्स ना हो पाया हो तो उसे कैसे करें
ReplyDeleteअभी उसके लिए कोई विकल्प नही है
Delete