निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट तो आ गया , पर लिखावट व्यवस्थित नही है ..........क्या करें

हेलो दोस्तो,  क्या आपका निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट डाउनलोड हेतु आपके लॉग इन पर शो हो रहा है ,यदि नही तो आपको shikshaklbnews.com का पिछली पोस्ट यदि सर्टिफिकेट नही आ रहा है तो क्या करें ? को जरुर पढ़ना चाहिए ,यदि आप पिछली पोस्ट में बताये गये बातों को फॉलो करते हैं तो सर्टिफिकेट आपके लॉग इन पर शो होने लगेगा |


दोस्तों क्या आप निष्ठा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं , क्या डाउनलोड किये गये सर्टिफिकेट में लिखावट सहीं क्रम में है यदि नहीं ,तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए | 

हमारे एक पाठक द्वारा निष्ठा सर्टिफिकेट में लिखावट सहीं क्रम में नही होने की समस्या हमें साझा किया गया है ,उसके अनुसार  कोर्स पूर्ण करने पर जो सर्टिफिकेट उन्हें प्राप्त हुआ है ,उसमें सर्टिफिकेट का लिखावट/लोगो व्यवस्थित क्रम में नही है | ठीक इसी तरह की समस्या कहीं -कहीं और सुनने में आ रहा है |

सर्टिफिकेट में लिखावट व्यवस्थित क्रम में न होना वैसे तो बहुत बड़ी समस्या नही है ,परन्तु इससे ऐसा लगता है, जैसे सर्टिफिकेट में किसी ने ओवर राइटिंग कर दिया है | NCERT का लोगो ,छत्तीसगढ़ शासन का लोगो ,diksha का लोगो ,भारत सरकार का लोगो व्यवस्थित क्रम में न हो कर सर्टिफिकेट में कहीं भी दिखाई दे रहा है ,जिसके कारण सर्टिफिकेट भरा -भरा सा लगता है |

इस तरह दिख रहा है सर्टिफिकेट -

इस प्रकार की समस्या सभी शिक्षकों के सर्टिफिकेट में नही हैं , लेकिन जिस भी शिक्षक के निष्ठा सर्टिफिकेट में यह समस्या आ रही है , वे  सर्टिफिकेट को प्रिंट भी नही करा पा रहे हैं ,क्योंकि chhattisgarh शासन ,भारत सरकार ,दीक्षा ,ncert का लोगो व्यवस्थित नही है |

डाउनलोड करने के बाद सर्टिफिकेट नीचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार शो रहा है ,जोकि देखने में भी अच्छा नही लग रहा है |


शायद इस कारण से ऐसा हो रहा है -

दोस्तों ,हमने कुछ शिक्षकों का सर्टिफिकेट mobile सेट के माध्यम से लॉगइन होकर डाउनलोड करके देखे हैं ,mobile से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने पर सर्टिफिकेट में लिखावट/लोगो मिक्स दिखाई दे रहा है ,क्योंकि mobile मोड स्क्रीन में स्पेश कम हो जाता है | इस तरह के समस्या के समाधान के लिए हमने कई शिक्षकों का प्रमाण पत्र डाउनलोड करके देखें हैं ,अधिकांश सर्टिफिकेट में विभिन्न लोगो  अपने स्थान पर न होकर मिक्स दिखाई दे रहा था |

सर्टिफिकेट में लोगो/लिखावट व्यवस्थित न होने पर ये करें -

दोस्तों ,सर्टिफिकेट का लिखावट या लोगो व्यवस्थित क्रम में नही होने के समस्या का समाधान mobile या laptop दोनों के माध्यम से साल्व किया जा सकता है ,तो चलिए बिना देर किये इस समस्या के समाधान के बारे में बताते हैं |

मोबाइल  -

1. सबसे पहले आपको अपने mobile के ब्राउजर में जाकर diksha cg टाइप कर सर्च करना है ,इस प्रकार छत्तीसगढ़ diksha पोर्टल tamanna diksha स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है |

2. अब chhattisgarh diksha portal का होम पेज खुल जाएगा , यदि आप mobile से सर्टिफिकेट में हुए मिक्सिंग को ठीक करके डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस पेज के खुलने के बाद उपर भाग में दायीं ओर दिए थ्री लाइन को टच करना है |

3 . थ्री लाइन को टच करते ही कुछ आप्शन दिखाई देगा ,आपको उक्त आप्शन में desktop site पर क्लिक करना है ,जिससे आपका mobile डेस्कटॉप /?लैपटॉप स्क्रीन में बदल जायेगा , mobile स्क्रीन डेस्कटॉप स्क्रीन की तरह दिखाई देने लगेगा |






4. अब login with state system के माध्यम से लॉगइन होकर प्रोफाइल पेज में आ जाना है तथा प्रोफाइल के नीचे कोर्स का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना है ,सर्टिफिकेट डाउनलोड करने कि विधि भी हम अपने पिछली पोस्ट में साझा कर चुके हैं |

डेस्कटॉप /लैपटॉप -

यदि आप डेस्कटॉप /लैपटॉप के माध्यम से निष्ठा सर्टिफिकेट डाउनलोड करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की सेटिंग की आवश्यकता नही है ,आप login with state system से लॉग इन होकर अपने प्रोफाइल पेज पर आ जाना है तथा कोर्स में दिए download के इंटरफेस पर क्लिक करना है |




इस प्रकार आपका व्यवस्थित लिखावट वाला सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा ,यदि आपके सर्टिफिकेट में भी लिखावट /विभिन्न लोगो व्यवस्थित क्रम में नही हैं, मिक्स नजर आ रहा है तो इस पोस्ट में बताये गये अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं |



निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य जानकारी 

दोस्तों, इस जानकारी को अधिक से अधिक शिक्षकों तक शेयर जरूर करें,क्योंकि अभी तीन ही कोर्स पूर्ण हुआ है, अभी 15 मॉड्यूल पर काम करना तथा सर्टिफिकेट डाउनलोड करना बाकी है, यदि आप इस तरीके से सर्टिफिकेट डाउनलोड करते हैं तो आगे आपको इस प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा ।

Post a Comment

0 Comments