दीक्षा app में मेरे राज्य के कोर्स माड्यूल 10,11,12 नही आ रहा है.....क्या करें ,माड्यूल 10,11,12 हेतु पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण करने की तिथि .......यहाँ देखें

 हेलो फ्रेंड्स, दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत डाइट सदस्यों, BRCC ,CAC तथा कक्षा 1से 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी के क्रम में मॉड्यूल 10,11,12 के प्रशिक्षण पूर्ण करने के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान के साथ स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews. com पर ।

फ्रेंड्स ,प्रथम ,द्वितीय और तृतीय चक्र के माड्यूल को पूर्ण करने में वैसे तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है ,इन्हीं परेशानियों में से एक समस्या जिसका सामना शिक्षकों को आम तौर पर करना पड़ रहा है ,वह है माड्यूल का diksha app या पोर्टल पर शो नही होना |

तृतीय चक्र का माड्यूल बहुत से शिक्षकों के लॉग इन में प्रदर्शित ही नही हो रहा था , जिसकों लेकर शिक्षकों का कमेन्ट प्राप्त हो रहा था ,कि वे माड्यूल 7,8,9 को कैसे और कहाँ से प्राप्त करें ? हमने अपने पिछले पोस्ट में इस समस्या का समाधान आप लोगों से साझा कर चुके हैं ,उम्मीद है आपको उससे मदद जरुर मिला होगा |

आज हम आपको माड्यूल 10,11,12 जोकि दिनांक 16-12-2020 से शुरू होने जा रहा है ,परन्तु अभी तक उक्त माड्यूल पोर्टल पर शो नही हो रहा है ,जिसका समाधान हमारे इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं , यदि माड्यूल 10,11,12 में से कोई भी एक माड्यूल या सभी आपके लॉग इन पर प्रदर्शित नही हो रहा है तब आप नीचे बताये गये तरीके से उक्त माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण कर सकते हैं ,तो चलिए बिना देर किये बताते हैं , किसी माड्यूल को आप कितने तरीके से पूर्ण कर सकते हैं |

माड्यूल 10,11, 12 हेतु login का तरीका -


माड्यूल 10,11,12 को पूर्ण करने हेतु पूर्व के माड्यूल को पूर्ण करने के लिए आप जिस तरीके से लॉग इन हुए थे उसी तरीके से ही लॉग इन होना है | login with state system या सीधे ईमेल /mobile नम्बर तथा पासवर्ड के मदद से ,यदि आप login with state system से लॉग इन होते हैं तो आपको कुछ नही करना पड़ेगा ,सीधे कोर्स में पहुँच जायेंगे |

यदि आप सीधे ईमेल /mobile नम्बर तथा पासवर्ड के मदद से लॉग इन होते हैं तब आपको कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना है जिसका तरीका  QR code का pdf डाउनलोड करने पर आपको पता चल जाएगा , QR code का pdf नीचे दिया गया है |

माड्यूल 10,11,12 हेतु पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि -

जैसा कि आपको विदित है माड्यूल 7,8,9 को पूर्ण करने हेतु 15 दिसम्बर 2020 अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था , ठीक इसके बाद माड्यूल 10,11,12 हेतु पंजीयन की प्रारम्भिक तिथि 16.12.2020 तथा नामांकन की अंतिम तिथि 30.12.2020 है , कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31.12.2020 निर्धारित किया गया है |

अतः आपको चतुर्थ चक्र के माड्यूल 10,11,12 का प्रशिक्षण 31.12.2020 तक पूर्ण करना होगा | पिछले मॉड्यूल में बहुत से शिक्षक समय पर पंजीयन नही कर पाए थे जिसके कारण माड्यूल 7,8,9 को पूर्ण नही कर पाए हैं ,इस लिए पंजीयन हेतु निर्धारित समय - सीमा में पंजीयन जरुर कर लें |

किसी भी माड्यूल को पूर्ण करने के तरीके -


1. diksha app /पोर्टल 

2. माड्यूल का QR code 

3. माड्यूल का लिंक 

1. diksha app /पोर्टल -

आम तौर पर शिक्षक diksha app या पोर्टल के माध्यम से विभिन्न माड्यूल को पूर्ण करते आ रहे हैं ,इसके बारे में आप सभी पहले से ही परिचित हैं |आप अपने diksha login में जाकर मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत दिए माड्यूल 10,11,12  को सलेक्ट कर join course कर लेना है ,जिससे उक्त तीनों माड्यूल 10,11,12 मेरे कोर्स में शामिल हो जायेगा ,जिससे आप बारी -बारी से निर्धारित तिथि तक कोर्स को पूर्ण कर सकेंगे |

इस तरीके में कुछ शिक्षकों diksha login में कोई माड्यूल प्रदर्शित नही होता है ,इसका कारण है ,diksha app का अपडेट न होना |app को अपडेट करते ही माड्यूल 10,11,12  लॉग इन पर प्रदर्शित  होने लगेगा ,यदि app अपडेट के बाद भी माड्यूल लॉग इन पर प्रदर्शित नही होता है ,तब आपको नीचे दिए गये तरीके से कोर्स में पंजीयन करना है |

2. माड्यूल का QR code -

किसी भी माड्यूल को पूर्ण करने का दूसरा तरीका है माड्यूल का QR code . जी हाँ ! आप माड्यूल के QR code के मदद से माड्यूल को पूर्ण कर सकते हैं ,इसके लिए आपको diksha app के QR code स्केनर के आइकॉन को क्लिक कर QR code स्केनर को on करना है तथा सम्बन्धित माड्यूल के QR code को स्केन करना है ,इस प्रकार सम्बन्धित माड्यूल open हो जाएगा ,जिससे आप माड्यूल को join कर पूर्ण कर सकते हैं  |

अब सवाल यह उठता है कि माड्यूल 10,11,12 का QR code कहाँ मिलेगा ? फ्रेंड्स हम अपने इस आर्टिकल में माड्यूल 10,11,12 के QR code का pdf उपलब्ध करा रहे हैं , इस आर्टिकल में दिए pdf को डाउनलोड कर  whatsapp में शेयर कर लेना है ,फिर किसी दुसरे mobile से QR code को open कर अपने mobile के diksha app में दिए QR code स्केनर से स्केन करना है |

इस प्रकार बारी-बारी से qr code को स्केन कर कोर्स join कर लेना है। जिससे आप किसी भी माड्यूल को QR code के मदद से पूर्ण कर सकते हैं |

👉माड्यूल 10,11,12 का QR code यहाँ से डाउनलोड करें 👈


3. माड्यूल का लिंक -

माड्यूल QR code के अतिरिक्त आप माड्यूल लिंक के माध्यम से भी कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं ,यदि आपके diksha login में कोई माड्यूल प्रदर्शित नही होता है तो ऐसे में आप माड्यूल लिंक के माध्यम से सम्बन्धित कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं |

माड्यूल 10,11,12 का लिंक कहाँ से प्राप्त होगा ? माड्यूल लिंक प्राप्त करने के कई तरीके हो सकते हैं ,यदि आप diksha ग्रुप join किये हैं तो एडमिन द्वारा ग्रुप में शेयर किये गये माड्यूल लिंक के माध्यम से सम्बन्धित माड्यूल को join कर कोर्स पूर्ण कर सकते हैं |


या अपने किसी साथी शिक्षक से सम्बन्धित माड्यूल का लिंक whatsapp में शेयर करने के लिए बोल सकते हैं |whatsapp में शेयर किये गये माड्यूल लिंक पर क्लिक करते ही सम्बन्धित माड्यूल स्क्रीन पर खुल जायेगा |

फ्रेंड्स ,हम अपने इस आर्टिकल में माड्यूल 10,11,12 का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं ,आप चाहें तो इस आर्टिकल में दिए माड्यूल लिंक के माध्यम से कोर्स में शामिल हो सकते हैं |

माड्यूल लिंक -

👉 माड्यूल 10 सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र 

👉 माड्यूल 11. भाषा शिक्षण शास्त्र

👉माड्यूल 12. विज्ञान शिक्षण शास्त्र 

फ्रेंड्स ,यह जानकारी निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,इस जानकारी को सभी शिक्षकों को शेयर जरुर करें ,ताकि कोर्स करने में हो रही तकनीकी समस्या का समाधान कर प्राप्त कर कोर्स पूर्ण पूर्ण कर सकें ,यदि आपको या आपके किसी साथी शिक्षकों निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी कोई परेशानी होती है तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं ,हम यथा सम्भव समाधान बताने का प्रयास करेंगे | धन्यवाद 

Post a Comment

5 Comments

  1. मॉड्यूल5,6 पूरा कर लिया है पर प्रोफाइल में कोर्स अविरत दिखा रहा है व सर्टिफिकेट नही आ रहा है क्या करे

    ReplyDelete
  2. 1-6 तक मोड्यूल कम्पलीट होने के बाद भी अविरत दिखा रहा है व कोर्स पूरा करने पर भी हरे रंग की पट्टी पर नही आता।

    ReplyDelete
  3. Kisi bhag me koi bindu adhura hoga punh check karen

    ReplyDelete
  4. कोई बात नही लिंक के माध्यम से कोर्स में पंजीयन कर सकते हैं

    ReplyDelete