cg school.in : इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं का रिकॉर्ड स्मार्ट तरीके से संधारित कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स , इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं योजना के अंतर्गत रिकार्ड संधारित करना वैसे तो आप पर निर्भर करता है कि आप अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का रिकॉर्ड कैसे संधारित करते हैं ,परन्तु यदि चाहें तो  इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं योजना के अंतर्गत असेसमेंट का रिकॉर्ड स्मार्ट तरीके से संधारित कर सकते हैं |


यदि आप cg school.in से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आपको हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com का विजित जरुर करना चाहिए ,इसके अलावा आप कमेन्ट सेक्सन में जाकर  इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं या  cg school.in से जुड़ी अन्य समस्या कमेन्ट के माध्यम से हमें भेज सकते हैं |

फ्रेंड्स ,जैसाकि आपको विदित हैं माह दिसम्बर 2020 से असेसमेंट के तरीके में बदलाव किया गया है ,इस बदलाव के अंतर्गत अब दो ही विषय का असेसमेंट किया जाना है साथ ही साथ असेसमेंट के लिए आपको पहले विद्यार्थियों का वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाना होगा ,वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाने के बाद ही माह -दिसम्बर तथा इसके बाद के महीनों का असेसमेंट किया जा सकेगा  |

तो चलिए फ्रेंड बिना देर किये आपको इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों का रिकॉर्ड संधारण के तरीके के बारे में बताते हैं |

असेसमेंट का रिकॉर्ड स्मार्ट तरीके संधारित कैसे करें -


1. सबसे पहले आपको अपने आईडी और पासवर्ड के मदद से cg school.in में लॉग इन हो जाना है ,इसके बाद शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी का असेसमेंट करें में जाकर कक्षा चयन कर विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करना है  |

 

 2. अब आपको विद्यार्थी का विषयवार स्तर के अनुसार आउटकम में हाँ /नही पर टिक करना है |विद्यार्थी का असेसमेंट पूर्ण हो जाने पर आप चाहें तो पहले सेव करें कर सकते हैं या बिना सेव करे भी विद्यार्थी का असेसमेंट डाटा सुरक्षित कर सकते हैं |  


यदि विद्यार्थी का असेसमेंट नही हुआ है तब तक विद्यार्थी का नाम ऑरेंज कलर में प्रदर्शित होगा , लेकिन विद्यार्थी के असेसमेंट हो जाने के बाद विद्यार्थी का नाम ग्रीन कलर में बदल जायेगा | 3 .इसके बाद उपर में दिए थ्री लाइन पर क्लिक करना है |  थ्री लाइन पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार आप्शन खुल जायेगा ,आपको इन विकल्पों में से share....के विकल्प पर क्लिक करना है |अब शेयर के लिए whatsapp ,facebook ,email file का आप्शन खुल जायेगा , आप चाहें तो इसे सीधे फाइल में save कर सकते हैं |pdf के रूप में सुरक्षित करने के लिए print के आइकॉन पर क्लिक करना है |


4 . अब विद्यार्थी का असेसमेंट डाटा pdf के रूप में बदल जायेगा , विद्यार्थी का डाटा सुरक्षित करने के लिए आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार pdf के आइकॉन पर क्लिक करना है | जिससे विद्यार्थी का सेव करने के लिए आपके mobile का फाइल खुल जायेगा ,आप जिस फाइल में विद्यार्थी का सुरक्षित करना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करना है तथा done कर देना है |

इस प्रकार विद्यार्थी का असेसमेंट डाटा सुरक्षित हो जायेगा ,जिससे आपको कहीं नोट करना नही पड़ेगा , बाकि विद्यार्थियों का असेसमेंट डाटा इसी प्रकार सुरक्षित कर लेना है |

सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट डाटा एक साथ pdf के रूप में कैसे बदलें -


1. सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट डाटा अपने mobile में सुरक्षित कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल के ब्राउजर में जाकर smallpdf.com टाइप कर सर्च करना है ,जिससे smallpdf का वेबसाइट खुल जायेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |

2. अब एक न्यू पेज में pdf का प्रकार दिखाई देगा ,चूँकि आपको सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट  pdf एक साथ मर्ज करना है ,इस लिए merge pdf के इंटरफेस पर क्लिक करना है | अब choose pdf का इंटरफेस खुल जायेगा ,आपको choose pdf पर क्लिक करना है तथा विद्यार्थी का असेसमेंट डाटा जो पहले से आपके पास सुरक्षित है ,उसे choose कर लेना है |

3. कुछ समय अपलोडिंग के बाद चयन किया हुआ फाइल सेलेक्ट हो जायेगा ,चूँकि सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट डाटा एक साथ जोड़ना है ,इस लिए आपको add more पर क्लिक करना है ,इस प्रकार बार -बार add more पर क्लिक कर कर सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट डाटा अपलोड कर लेना है |

इसके बाद merge pdf पर के इन्त्फेस पर क्लिक कर देना है ,इस प्रकार सभी विद्यार्थियों का डाटा एक साथ कम्बाइन हो जायेगा |आप चाहें तो इसे प्रिंट करा सकते हैं या merge pdf के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं |

👉cg school.in में लॉग इन होने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

फ्रेंड्स ,इस प्रकार आप स्मार्ट तरीके से इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं योजना का असेसमेंट रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकते हैं ,इस जानकारी को सभी शिक्षकों तक जरुर शेयर करें ,यदि विद्यार्थी असेसमेंट डाटा सुरक्षित रखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं | 

Post a Comment

0 Comments