जैसाकि आपको विदित है ,cg school.in में माह दिसम्बर 2020 का असेसमेंट हेतु सबसे पहले विद्यार्थी तथा शिक्षकों का वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनाना होगा |वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनाने के बाद ही विद्यार्थियों का नाम माह दिसम्बर 2020 का असेसमेंट हेतु असेसमेंट पार्ट में प्रदर्शित होगा | चूँकि इस कार्य के लिए कोई प्रशिक्षण आयोजित नही किया गया है ,इस लिए वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाने के दौरान कई तरह की परेशानी शिक्षकों को हो रही है |
वैसे तो शिक्षकों द्वारा बहुत ही सावधानी पूर्वक वर्चुअल स्कूल ग्रुप में विद्यार्थियों जोड़ा जा रहा है ,परन्तु कुछ शिक्षकों का हमें कमेन्ट प्राप्त हो रहा है कि वे धोखे से एक या दो विद्यार्थी को एक से अधिक बार जोड़ चुके हैं ,यदि आप भी किसी विद्यार्थी का नाम वर्चुअल स्कूल ग्रुप में एक से अधिक बार जोड़ चुकें हैं तो इसके समाधान के बारे में जरुर जाना चाहिए |
वर्चुअल स्कूल ग्रुप में जोड़ने के दौरान यदि किसी विद्यार्थी का जानकारी असेसमेंट हेतु दो बार जुड़ गया है तब आपको ऐसा क्या करना है कि उस विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु एक ही बार प्रदर्शित हो | फ्रेंड्स ,cg school .in में वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाने ,ग्रुप बन जाने के बाद असेसमेंट कैसे करें आदि से जुड़ी जानकारी हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं ,जिसका लिंक इस आर्टिकल के अंत में उपलब्ध करा रहे हैं ,आप अपनी आवश्यकतानुसार लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
असेसमेंट हेतु दो विषय -
जैसाकि हम आपको अपने पिछली पोस्ट में बता चुके हैं ,अब दिसम्बर 2020 से दो ही विषय का मूल्यांकन किया जाना है | जानकारी के अनुसार जनवरी या फरवरी में NAS का पेपर आयोजित होना है ,इस लिए हिंदी और गणित दोनों विषय का ही मूल्यांकन किया जाना है |
NAS का अर्थ पिछली पोस्ट में बताया गया है ,आप वहां से इसके बारे में और अधिक विस्तार से जन सकते हैं |
कैसे पता चलेगा विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु दो बार जुड़ गया है -
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि किसी विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु एक से अधिक बार तो नही जुड़ गया है ,तब आपको cg school.in में शिक्षक लॉग इन के अंतर्गत शिक्षक के कार्य फिर विद्यार्थी का असेसमेंट करें पर जाकर कक्षा वाले इंटरफेस में बारी -बारी से कक्षा का चयन कर विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन करना है |
आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं ,एक विद्यार्थी का नाम दो बार जुड़ चूका है |
विद्यार्थियों की सूची में किसी विद्यार्थी का नाम एक से अधिक बार दर्ज दिखता है , आपके मन में एक सवाल जरुर पैदा हो रहा होगा कि डिलीट का इंटरफेस विद्यार्थी सूची दिया ही नही है तो डिलीट कैसे करें ? आपको नीचे बाताये गये तरीके से सम्बन्धित विद्यार्थी का एक नाम डिलीट करना होगा |
असेसमेंट हेतु किसी विद्यार्थी का नाम दो बार प्रदर्शित होने पर डिलीट नही होगा -
यदि किसी विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु एक से अधिक बार दर्ज हो जाता है तब उसका नाम डिलीट नही होगा ,इस लिए किसी भी विद्यार्थी को वर्चुअल स्कूल ग्रुप में जोड़ते समय आपको सावधानी रखनी है कि किसी विद्यार्थी का नाम एक से अधिक बार असेसमेंट हेतु ण जुड़ जाये | समस्या यह है कि कितनी भी सावधानी रखें फिर भी कभी -कभी चुक हो ही जाता है |
यदि किसी विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु एक से अधिक बार जुड़ गया है और डिलीट नही हो रहा है ,तब आपको नीचे बाते गये तरीके से विद्यार्थी का डाटा डिलीट करना होगा ,इससे विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु दो बार प्रदर्शित तो होगा ,परन्तु डिलीट किये गये नाम पर क्लिक करने पर असेसमेंट डाटा ही प्रदर्शित नही होगा ,केवल नाम ही दिखाई देगा |
असेसमेंट हेतु विद्यार्थी का नाम एक से अधिक बार प्रदर्शित होने पर ये करें -
1. सबसे पहले आप असेसमेंट पार्ट में जाकर कक्षावार विद्यार्थियों को आइडेंटीफाई कर लीजिए कि कौन -कौन विद्यार्थी ऐसे हैं जिसका नाम असेसमेंट हेतु एक से अधिक बार प्रदर्शित हो रहा है ,इसके बाद आपको cg school.in में शिक्षक लॉग इन के बाद शिक्षक के कार्य पर जाना है |
2. शिक्षक के कार्य पर क्लिक करने पर जो टैब open होगा , जिसे स्क्रोल डाउन कर नीचे की ओर आ जाना है ,अब आपको वर्चुअल स्कूल ग्रुप में मेम्बर जोड़ें /संसोधन करें पर क्लिक करना है |
3. अब वर्चुअल स्कूल ग्रुप में जोड़े गये विद्यार्थियों की सूची दिखाई देगा , सूची में पहले से आइडेंटीफाई किये गये विद्यार्थियों का नाम दो बार दिखाई देगा ,आपको उसके एक नाम को डिलीट करना है , यदि अन्य विद्यार्थियों का नाम भी एक से अधिक बार दिखाई दे रहा है तो उन्हें भी डिलीट कर देना है |
4. अब पुनः विद्यार्थी का असेसमेंट करें में आ होगा | कक्षा चयन कर देख सकते हैं , ऐसे विद्यार्थी जिसका एक नाम आप ग्रुप से डिलीट किये हैं ,उसका नाम असेसमेंट पार्ट में दो बार दिखाई तो देगा ,परन्तु डिलीट किये गये नाम के अंतर्गत डाटा ही प्रदर्शित नही होगा | डिलीट किये गये नाम पर क्लिक करने पर विषयवार कौशल दिखाई नही देगा |
latest update-
cg school .in में अपडेट किया गया है ,अब यदि किसी विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु दो बार जुड़ गया तो वर्चुअल स्कूल में मेम्बर जोड़ें /संसोधन करें पर वापस आकर ग्रुप में से विद्यार्थी का एक नाम डिलीट कर देना है | जिससे असेसमेंट पार्ट से तुरंत ही विद्यार्थी का एक नाम डिलीट हो जाता है | आप स्वयं ऐसा करके देख सकते हैं |
👉असेसमेंट हेतु एक से अधिक बार जुड़े विद्यार्थियों का डाटा डिलीट यहाँ से करें👈
अन्य लिंक -
♦ वर्चुवल स्कूल ग्रुप अपडेट .....सीधे जोड़ें विद्यार्थियों का नाम
♦ एक ही मोबाइल नम्बर से एक से अधिक विद्यार्थियों को वर्चुअल स्कूल ग्रुप में कैसे जोड़ें
♦ वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाने के बाद विद्यार्थियों का असेसमेंट कैसे करें
फ्रेंड्स , हम आपने इस साईट में cg school.in से जुड़ी जानकारी के साथ -साथ शिक्षक सरोकार से जुड़ी जानकारी समय -समय पर साझा करते रहते हैं , आप अपनी समस्या हमें whatsapp के थ्रू भी भेज सकते हैं , इसके लिए whatsapp ग्रुप का लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं |
इस जानकारी को शेयर जरुर करें ,क्योंकि एक ही विद्यार्थी का नाम असेसमेंट हेतु एक से अधिक बार प्रदर्शित होने असेसमेंट में परेशानी हो सकती है |
4 Comments
वर्चुअल स्कूल ग्रुप में एक शिक्षक का नाम डिलीट हो गया है। उनका नाम दुबारा कैसे ग्रुप में जोड़े मार्ग दर्शन करे।
ReplyDeleteमोबाइल नम्बर के मदद से सर्च करने है फिर जोड़ें के ऑप्शन पर क्लिक कर जोड़ना है
ReplyDeleteशिक्षक की स्कूल दूसरी बता रही है। जिस स्कूल में हैं उन्हें कैसे जोड़े
ReplyDeleteशिक्षक पंजीयन में जाकर प्रोफाइल संशोधन करना पड़ेगा
Delete