cg school.in : एक ही मोबाइल नम्बर से एक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन तथा उन बच्चों को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में कैसे जोड़ें

 हेलो फेंड्स , जैसा कि आप इस पोस्ट के टाइटल से अवगत हो ही गये होंगे कि आज हम किस विषय से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करने जा रहे हैं , cg school.in में विद्यार्थी पंजीयन को लेकर एक बड़ी समस्या मोबाइल नंबर जुड़ी हो रही है | क्योंकि एक मोबाइल नम्बर के मदद से एक ही विद्यार्थी का पंजीयन cg school.in में कर पा रहे हैं ,यदि सम्बन्धित विद्यार्थी का भाई या बहन है ,तब उनका पंजीयन नही हो पा रहा है |

चूँकि आप पिछले सत्र में सभी विद्यार्थियों का cg school.in पोर्टल में पंजीयन कर चुके हैं ,इस लिए नव प्रवेशीय बच्चों का ही पंजीयन करना है , यदि नव प्रवेशीय विद्यार्थी के मोबाइल नम्बर से पहले उसके भाई या बहन का पंजीयन नही हुआ है तब आपको कोई परेशानी नही होगी  परन्तु यदि नव प्रवेशीय बच्चे का मोबाइल नम्बर पहले से उसके भाई या बहन के पंजीयन में दर्ज है तब आपको परेशानी हो सकती है |

यदि किसी विद्यार्थी का cg school.in पोर्टल में विद्यार्थी पंजीयन नही होगा तब तक सम्बन्धित विद्यार्थी को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में नही जोड़ पाएंगे | आज हम उक्त सभी समस्याओं के समाधान से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं ,इस लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें |

विद्यार्थी पंजीयन कैसे करें-


STEP 1. विद्यार्थी पंजीयन के बारे में तो वैसे हम अपने इससे पहले के पोस्ट में बता चुके हैं |  cg school.in में विद्यार्थी पंजीयन हेतु आपको आपने mobile में ब्राउजर में जाकर  cg school.in टाइप कर पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल के home पेज पर आ जाना है |

STEP 2. अब विद्यार्थी पंजीयन के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे एक न्यू पेज खुल जायेगा ,आपको सबसे पहले शिक्षा का प्रकार -स्कूल शिक्षा /महाविद्यालय शिक्षा का चयन करना है | इसके बाद मोबाइल नम्बर दर्ज कर ओ टी पी प्राप्त करें  के इंटरफेस पर क्लिक करना है |

STEP 3. इस प्रकार OTP दर्ज कर पंजीयन करें पर क्लिक करते ही सम्बन्धित विद्यार्थी का पंजीयन पूर्ण हो जायेगा ,इसके बाद शिक्षक के कार्य के अंतर्गत वर्चुवल स्कूल में मेम्बर जोड़ें /संशोधन करें पर क्लिक करना है तथा विद्यार्थी को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जोड़ लेना है |

पहले से पंजीकृत एक ही मोबाइल नम्बर पर विद्यार्थी के भाई या बहन को कैसे जोड़ें -


STEP 1. यदि आपके शाला में  cg school.in में विद्यार्थी पंजीयन से जुड़ी मोबाइल नम्बर की समस्या हो रही है तब आप जिस विद्यार्थी का पंजीयन करना चाहते हैं ,उसके भाई या बहन जोकि पहले से पंजीकृत हैं उसके आईडी और पासवर्ड में मदद से cg school,in में लॉग इन हो जाना है | 

चूँकि शिक्षक ही विद्यार्थी का पंजीयन किये हैं ,इस लिए विद्यार्थी आईडी (मोबाइल नम्बर ) ,पासवर्ड आपको पता ही होगा | mobile नम्बर आप cg school.in में बनाये गये ग्रुप से भी प्राप्त कर सकते हैं |

STEP 2. इसके बाद मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है ,जिससे बहुत सारे टैब खुल जायेगा ,आपको उक्त टैब में से विद्यार्थी के कार्य  पर क्लिक करना है ,इसके बाद पुनः विद्यार्थी प्रोफाइल संशोधन ,विद्यार्थी डैशबोर्ड ,विद्यार्थी का संदेह ,विद्यार्थी के होमवर्क का इंटरफेस खुल जायेगा ,आपको विद्यार्थी प्रोफाइल संशोधन पर क्लिक करना है |

STEP 3. अब विद्यार्थी प्रोफाइल -नाम ,इमेल ,राज्य ,जिला तथा स्कूल का नाम खुल जायेगा ,आपको विद्यार्थी के नाम पर क्लिक कर एडिट करना तथा स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार सम्बन्धित विद्यार्थी का कक्षा कोष्टक (कक्षा -....) में दर्ज करना है फिर अल्प विराम लगाने के बाद उसके भाई या बहन का नाम लिख लेना है तथा उसका भी कक्षा कोष्टक में दर्ज कर लेना है |आप दो या दो से अधिक विद्यार्थी नाम जोड़ सकते हैं |

 इसके बाद नीचे भाग में दिए प्रोफाइल संशोधन करें पर क्लिक करना है ,इस प्रकार एक ही mobile नम्बर से दो या अधिक विद्यार्थी ,जोकि पहले पंजीकृत विद्यार्थी का भाई या बहन है ,उसका भी पंजीयन हो जायेगा ,अब लॉगआउट हो जाना है |

एक ही मोबाइल नम्बर पर पंजीकृत एक से अधिक विद्यार्थियों को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में कैसे जोड़ें -

STEP 1. एक मोबाइल नम्बर से एक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन करने के बाद वर्चुवल स्कूल ग्रुप में ऐसे विद्यार्थी को जोड़ने के लिए पुनः संस्था प्रमुख या जो शिक्षक cg school.in में ग्रुप का एडमिन है ,उसके आईडी और पासवर्ड से पुनः लॉग इन हो जाना है |

STEP 2. अब मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक कर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत वर्चुवल स्कूल में मेम्बर जोड़ें /संशोधन करें पर क्लिक करना है | इस प्रकार आपके द्वारा एक ही मोबाइल नम्बर पर विद्यार्थी के नाम को एडिट कर जोड़े गये दोनों विद्यार्थियों का नाम ग्रुप के सूची में शामिल हो जायेगा | आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं |

STEP 3. वर्चुवल स्कूल ग्रुप में एक ही mobile नम्बर पर पंजीकृत विद्यार्थी को जोड़ने के लिए ,सूची में उनके नाम के साथ शो हो रहे mobile नम्बर को ग्रुप के उपर में दिए विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर  वाले इंटरफेस पर दर्ज कर खोजें  पर क्लिक करना है ,जिससे ठीक उसके नीचे एक छोटा सा पेज खुल जायेगा |


जैसाकि आप स्क्रीनशॉट द्वारा देखा पा रहे हैं मोबाइल नम्बर...........से विद्यार्थी ........(5 वीं ) ,...........(5 वीं ) जुड़े हुए हैं ,इनमें से किसे वर्चुवल स्कूल में जोड़ना चाहते हैं  लिखा लाइन दिखाई देगा तथा ठीक उसके नीचे विद्यार्थी जोड़ें ,कैंसिल  का इंटरफेस रहेगा ,आपको विद्यार्थी जोड़े पर क्लिक करना है |

STEP 4 . अब आपको चूँकि एक ही मोबाइल नम्बर पर जुड़े दोनों विद्यार्थियों को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जोड़ना है ,इस लिए विद्यार्थी का प्रोफाइल खुल जाएगा ,यहीं पर आपको ध्यान देना है अब विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करना है , जिससे जोड़े गये अन्य विद्यार्थियों का नाम दिखाई देगा ,आप पहले जिसे जोड़ना चाहते हैं ,उसके नाम को सेलेक्ट कर लेना है तथा लिंग कक्षा दर्ज कर जोड़ें  पर क्लिक करना है |इस प्रकार चयन किया गया विद्यार्थी वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जुड़ जायेगा  

STEP 5. अब इसी मोबाइल नम्बर पर पंजीकृत दुसरे विद्यार्थी को जोड़ने के लिए पुनः STEP 3 के अनुसार उसका मोबाइल नम्बर दर्ज कर खोजें पर क्लिक करना है , फिर विद्यार्थी जोड़ें पर क्लिक करना है इस प्रकार पुनः विद्यार्थी का प्रोफाइल खुल जायेगा ,अब विद्यार्थी के नाम पर क्लिक कर उस विद्यार्थी का नाम सेलेक्ट कर लेना है तथा उसका लिंग कक्षा चयन कर जोड़ें पर क्लिक करना है | 

इस प्रकार एक ही mobile नम्बर पर पंजीकृत सभी विद्यार्थियों को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जोड़ सकते हैं |

👉एक ही मोबाइल नम्बर से दो या अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈


अन्य लिंक -

♦ वर्चुवल स्कूल ग्रुप कैसे बनाएं 

दोस्तों , यह जानकारी आपके लिए कितना उपयोगी रहा या एक ही मोबाइल नम्बर से अन्य विद्यार्थियों के पंजीयन में कोई समस्या हो रहा हो तो नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर भेजें ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें क्योंकि बहुत से शिक्षक विद्यार्थी पंजीयन हेतु mobile नम्बर को लेकर परेशान हैं ,इससे उनको राहत मिलेगा |

Post a Comment

0 Comments