cg school.in में वर्चुवल स्कूल ग्रुप कैसे बनाएं

हेलो फ्रेंड्स ,आज हम आपको ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास ज्वाइन करने वाले विद्यार्थियों का असेसमेंट हेतु cg school.in पोर्टल में किये गये अपडेट- वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं | बहुत से शिक्षकों को विद्यार्थियों के असेसमेंट हेतु cg school.in पोर्टल में नये अपडेट के तहत बताये जा रहे वर्चुवल ग्रुप के बारे में पहले  से पता चल गया होगा ,परन्तु कुछ शिक्षकों को इस पोस्ट के माध्यम से पता चल रहा होगा |

cg school.in पोर्टल में नये अपडेट के तहत अब ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास join करने वाले विद्यार्थियों का वर्चुवल ग्रुप बनाया जाना है ,वर्चूवल ग्रुप में जोड़े गये विद्यार्थियों का ही असेसमेंट किया जा सकेगा , यह अपडेट असेसमेंट में शिक्षकों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है |

ग्रुप बनाने में शिक्षकों को थोड़ा परेशानी का सामना तो करना पड़ेगा ,परन्तु उसके बाद असेसमेंट में आसानी हो जायेगा | सबसे पहले आपको स्पष्ट कर दें कि cg school.in पोर्टल में विद्यार्थियों का दो तरह का सूची पहले से बना  हुआ है  | पहला - विद्यार्थियों का ग्रुप दूसरा -ऑनलाइन /ऑफलाइन असेसमेंट हेतु सूची ,इसके अलावा आपको एक और ग्रुप बनाना है |

असेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का नाम शो नही हो रहा है -


जैसे आप माह -नवम्बर 2020 या दिसम्बर 2020 का असेसमेंट हेतु शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी असेसमेंट पर क्लिक करते हैं ,विद्यार्थियों का सूची प्रदर्शित नही होता है | कक्षा चयन करने पर लाल रंग में एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है -आप के चयन किये गये कक्षा के लिए विद्यार्थी दर्ज नही किया गया है ,कृपया पहले विद्यार्थी को ग्रुप में शामिल करें |


इस लिए असेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का नाम शो नही हो रहा है -

इस लिए असेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का नाम शो नही हो रहा है ,क्योंकि cg school.in पोर्टल में अपडेट किया गया है ,इस अपडेट के आधार पर पहले आपको एक वर्चुवल स्कूल ग्रुप बना पड़ेगा ,उसके बाद ही असेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का नाम प्रदर्शित होगा |

वर्चुवल स्कूल ग्रुप क्यों -

विद्यार्थीं के असेसमेंट में आ रही दिक्कतों तथा मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए वर्चुवल ग्रुप का इंटरफेस cg school.in में उपलब्ध कराया गया है ,इसके अतिरिक्त सम्भवतः जनवरी या फरवरी 2020 में राष्ट्रिय उपलब्धी सर्वेक्षण होना है ,इस लिए अब मूल्यांकन हेतु cg school.in में इस तरह का अपडेट किया गया है |

प्रधान पाठक या शिक्षक के लॉग इन से वर्चुवल ग्रुप  -

यहाँ आपको एक समस्या हो सकती है ,यदि आपके शाला के विद्यार्थियों का पहले से बनाया गया ग्रुप प्रधान पाठक या प्रभारी के लॉग इन से खुलता है तो असेसमेंट हेतु वर्चुवल स्कूल ग्रुप आपके प्रधान पाठक या प्रभारी के लॉग इन से ही बनाया जा सकता है ,परन्तु यदि cg school.in में शिक्षक के कार्य के अंतर्गत वर्चुवल स्कूल में मेंबर जोड़ें /संशोधन करें के अंतर्गत ग्रुप में विद्यार्थियों का नाम शो करता है तो एक शिक्षक भी वर्चुवल स्कूल ग्रुप में विद्यार्थियों का डाटा जोड़ / संशोधन कर सकते हैं |

वर्चुवल स्कूल कैसे बनाएं -


👉 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड mobile के ब्राउजर में cg school.in टाइप कर सर्च करना है तथा home पेज पर आ जाना है |home पेज पर लॉग इन के आइकॉन पर क्लिक करना है ,जिससे mobile नम्बर तथा पासवर्ड इंटर करने का इंटरफेस खुल जायेगा ,आपको अपना mobile नम्बर तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना है |

👉 2. अब cg school.in आपका पेज खुल जायेगा तथा welcome करके आपका नाम शो होने लगेगा ,अब स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है ,इसके बाद जो विकल्प खुलेगा ,उसमे से शिक्षक के कार्य पर क्लिक करना है |

👉 3. अब शिक्षक के कार्य के अंतर्गत  जो टेब खुलेगा ,उसमे आपको नीचे की ओर दिए न्यू इंटरफेस वर्चुवल स्कूल में मेंबर जोड़ें /संशोधन करें पर क्लिक करना है |

👉 4. अब आपके शाला में पहले से जोड़े गये विद्यार्थियों का ग्रुप प्रदर्शित होने लगेगा ,उक्त ग्रुप में जो विद्यार्थी आपके स्कूल का नही है अर्थात कक्षा -6 में चले गये हैं या अन्य शाला के विद्यार्थी हैं , उनका डाटा डिलीट करना है ,इसके लिए विद्यार्थी के नाम के सामने दिए डिलीट के आइकॉन पर क्लिक करना है ,  इसके साथ -साथ यदि किसी शिक्षक या विद्यार्थी का  जानकारी ग्रुप में शामिल नही है ,उसे उसके रजिस्टर्ड mobile के मदद से जोड़ना है |


अब ग्रुप में पहले से जुड़े हुए बच्चे के नाम पर क्लिक करना है, चूँकि ग्रुप में शामिल बच्चों का कक्षा दर्ज नही है ,इस लिए विद्यार्थी के रजिस्टर्ड mobile नम्बर जोकि नाम के सामने दिया गया है ,उसके मदद से विद्यार्थी खोजें वाले इंटरफेस  पर mobile नम्बर को दर्ज कर खोजें पर क्लिक करना है | अब मोबाइल नम्बर ........से विद्यार्थी ........जुड़े हुए हैं इसमें से किसे वर्चुवल स्कूल में जोड़ना चाहते हैं लिखा एक पेज खुलेगा तथा उसमे दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा _विद्यार्थी जोड़ें , कैंसिल | आपको विद्यार्थी जोड़े पर क्लिक करना है | 

👉 5. अब विद्यार्थी का डाटा स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आपको विद्यार्थी का लिंग ,कक्षा चयन कर जोड़ें पर क्लिक करना है ,इस प्रकार विद्यार्थी का डाटा संशोधन हो जायेगा तथा उसका लिंग , कक्षा चयन किया हुआ नाम सूची में  पुनः जुड़ जायेगा |

यहाँ एक बात का विशेष ध्यान रखना है अब ग्रुप में उस बच्चे का नाम दो बार दिखाई देगा ,पहला जिसमे कक्षा चयन नही किया गया है अर्थात पहले से दर्ज है और दुसरा mobile नम्बर के माध्यम से खोजे गये तथा कक्षा आदि चयन कर जोड़े गये | अब विद्यार्थी के नाम पर क्लिक कर जिस नाम के कक्षा वाला भाग निरंक है , चयन नही है अर्थात पहले वाले नाम को डिलीट कर देना है |

इसी  प्रकार बारी बारी से सभी बच्चों का डाटा पंजीकृत मोबाइल नम्बर के मदद से खोजना है फिर कक्षा चयन कर जोड़ना है तथा पहले से दर्ज नाम ( जिसमे कक्षा दर्ज नही है ) को डिलीट करना है |

कैसे पता करें किस विद्यार्थी का नाम वर्चुवल स्कूल में शामिल हो गया है -

इसके लिए आपको मेनू (थ्री लाइन ) पर क्लिक कर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी असेसमेंट पर आना है तथा विद्यार्थी असेसमेंट पर क्लिक करना ,इस प्रकार असेसमेंट पार्ट में कक्षा तथा माह का नाम दिखाई देगा | जोड़े गये विद्यार्थियों का कक्षा चयन करते ही सम्बन्धित कक्षा के सभी विद्यार्थियों का नाम असेसमेंट हेतु शो होने लगेगा |


कक्षा 1 के विद्यार्थी -

चूँकि कक्षा पहिली के विद्यार्थियों को पंजीयन नही हुआ है ,इस लिए कक्षा एक विद्यार्थियों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर पहले विद्यार्थी पंजीयन में जाकर पंजीयन करना होगा , पहले से उसके भाई या बहन का पंजीयन हुआ है तो उसमे जोडकर पंजीयन कर सकते है ,इसके बारे में हम अपने अगले पोस्ट में जानकारी साझा करेंगे | 

👉वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈


हम अपने अगले पोस्ट में वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनने के बाद माह दिसम्बर के असेसमेंट के बारे में बताएँगे तब तक आप अपने शाला का वर्चुवल स्कूल ग्रुप बना सकते हैं ,यदि वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनाने में कोई परेशानी होती है तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं ,इस जानकारी को शेयर जरुर करें ,क्योंकि ज्यादातर शिक्षकों को कन्फ्यूजन है वर्चुवल स्कूल ग्रुप कैसे बनाना है |

Post a Comment

8 Comments

  1. cac dawara vachual school me me teacher ko kaise add kare

    ReplyDelete
  2. sir iske bare me jankari banane jaa rhe hain fir shighr hi publish kare hain

    ReplyDelete
  3. Group adnmin banne ke bad bhi vertual group nahi ban pa raha hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिक्षक एलबी न्यूज़ में ग्रुप बनाने से जुड़ी कई पोस्ट साझा किया गया है ,आप वहन से आडिया ले सकते हैं

      Delete
  4. Group admin se sampark kare dikhata hai pls help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. CAC के पास ग्रुप एडमिन के बारे में पहले सम्पर्क कर लें हो सकता है अभी भी ग्रुप एडमिन कोई और होंगे

      Delete
  5. वर्चुअल स्कूल ग्रुप नही बन पा रहा।बनाने से प्रधान पाठक से सम्पर्क करें दिखा रहा और प्रधान पाठक का द्वारा ग्रुप बनाने पर भी यही मैसेज आ रहा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. cac से एडमिन को आइडेंटी फाई कराना पड़ेगा

      Delete