हेलो फ्रेंड्स , आज हम आपको cg school.in में विद्यार्थी को वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जोड़ने के लिए किये गये लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिसके तहत आप सीधे विद्यार्थी का कक्षा ,तथा लिंग का चयन कर सुरक्षित करते हैं विद्यार्थी का नाम सीधे वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जुड़ जाता है |
इससे पहले वर्चुवल स्कूल ग्रुप में विद्यार्थी का नाम ,प्रधान पाठक या एडमिन शिक्षक के लॉग इन में जाकर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत वर्चुवल स्कूल ग्रुप में मेम्बर जोड़ें /संशोधन करें वाले इंटरफेस में विद्यार्थी के मोबाइल नम्बर के मदद से विद्यार्थी को सर्च कर जोड़ जाता था |
विद्यार्थी के मोबाइल नम्बर से सर्च करने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर होना जरुरी होता था क्योंकि मोबाइल नम्बर से ही विद्यार्थी को सर्च कर उसके प्रोफाइल में कक्षा ,लिंग का चयन कर संशोधन करना होता था , इस प्रकार उक्त विद्यार्थी असेसमेंट हेतु वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जुड़ पाता था |
cg school.in में वर्चुवल स्कूल ग्रुप बनाने के लिए अब विद्यार्थी को पंजीकृत mobile नम्बर से सर्च नही करना पड़ेगा , अब सीधे विद्यार्थियों का सूची दिखाई देगा ,जिसमे से आपको कक्षा और लिंग का चयन कर सुरक्षित करना है ,जिससे विद्यार्थी सीधे आपके स्कूल के वर्चुवल स्कूल ग्रुप में जुड़ जायेगा |
वर्चुअल स्कूल ग्रुप में बिना जोड़े मूल्यांकन नहीं -
आपके शाला में जितने भी विद्यार्थी दर्ज हैं , उन सभी विद्यार्थियों को वर्चुअल स्कूल ग्रुप में जोड़ा जाना है ,वर्चुअल स्कूल ग्रुप में जोड़ने के बाद ही माह दिसम्बर 2020 का मूल्यांकन किया जा सकता है ,यदि कोई विद्यार्थी वर्चुअल स्कूल ग्रुप में किसी कारण से नही जुड़ पाया है तो मूल्यांकन हेतु उसका नाम विद्यार्थियों की सूची में सामिल नही हो होगा |
कक्षा -पहिली के विद्यार्थी -
कक्षा पहली के विद्यार्थियों का नाम वर्चुअल स्कूल में सामिल विद्यार्थी का कक्षा बदलें वाले इंटरफेस के अंतर्गत प्रदर्शित नही होगा ,इसके लिए आपको कक्षा पहिली के विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नम्बर के मदद से विद्यार्थी पंजीयन करना पड़ेगा |
कक्षा पहिली या नव प्रवेशीय विद्यार्थियों को जोड़ने में मोबाइल नम्बर से जुड़ी समस्या आ रही है ,क्योंकि एक मोबाइल नम्बर से एक ही विद्यार्थी को जोड़ा जा सकता है ,परन्तु अब इसका भी हल निकाला जा सकता है |
मोबाइल नम्बर की समस्या -
यदि विद्यार्थी पंजीयन हेतु मोबाइल नम्बर से जुड़ी समस्या हो रही है तो आपको एक ही मोबाइल नम्बर से एक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीयन कैसे करें वाला हमारे पिछली पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए ,जिससे एक ही mobile नम्बर से एक से अधिक विद्यार्थियों (पहले से पंजीकृत विद्यार्थी का भाई या बहन ) का पंजीयन कर सकेंगे |
यदि किसी विद्यार्थी के पास mobile नम्बर ही नही तब आप चाहें तो उसके परिवार के किसी विद्यार्थी के मोबाइल नम्बर पर जोडकर उसका भी पंजीयन कर सकते हैं ,परन्तु इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश नही है कि क्या किसी विद्यार्थी को उसके चचेरी भाई या बहन के मोबाइल नम्बर के मदद से जोड़ा जा सकता है |
किसी भी विद्यार्थी को सीधे वर्चुवल स्कूल ग्रुप में कैसे जोड़ें -
1. सबसे पहले आपको cg school. in में अपने आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन हो जाना है ,इसके बाद मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है ।
अब जो टैब खुलेगा ,उसमे से शिक्षक के कार्य पर क्लिक करना है , जिससे पुनः नया टैब खुल जायेगा , जैसाकि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं , आपको वर्चुअल स्कूल में सामिल विद्यार्थी का कक्षा बदलें के टैब पर क्लिक करना है |
2. वर्चुअल स्कूल में सामिल विद्यार्थी का कक्षा बदलें के टैब पर क्लिक करते ही आपके स्कूल के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का सूची प्रदर्शित हो जायेगा ,यदि सूची में किसी अन्य शाला के विद्यार्थी का नाम सामिल है तो उसे डिलीट कर देना है तथा जो विद्यार्थी आपके शाला के हैं ,उसका बारी -बारी से कक्षा ,तथा लिंग चयन कर सुरक्षित करें पर क्लिक करना है |
इस प्रकार विद्यार्थी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास मूल्यांकन हेतु आपके वर्चुअल स्कूल ग्रुप में जुड़ जायेगा |
3 . अब आप शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी का असेसमेंट करें वाले टैब में क्लिक कर देख सकते हैं ,आपके द्वारा जोड़े गये ऑनलाइन तथा ऑफलाइन क्लास मूल्यांकन हेतु वर्चुअल स्कूल ग्रुप में सामिल हो जायेगा | वर्चुअल स्कूल ग्रुप में सामिल विद्यार्थियों का मूल्यांकन कैसे करना है ,इसके बारे में हम अपने पिछली पोस्ट में बता ही चुके हैं |
अन्य उपयोगी जानकारी -
यह जानकारी वर्चुअल स्कूल ग्रुप में विद्यार्थियों को जोड़ने के बहुत ही उपयोगी है , इस लिए वर्चुअल स्कूल ग्रुप में विद्यार्थियों को सीधे जोड़ने से सम्बन्धित इस जानकारी को शेयर जरुर करें ,यदि इस प्रक्रिया में कोई समस्या होती है ,तो कमेन्ट के माध्यम से आप अपनी समस्या हमें जरुर भेजें |
0 Comments