हेलो फ्रेंड्स ,निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी के क्रम में माड्यूल क्रमांक 13,14,15 के लिंक ,QR code ,पंजीयन की तिथि ,कोर्स पूर्ण करने के तिथि के जानकारी के साथ -साथ स्वागत है ,आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर | तो दोस्तों आज का यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है , इस लिए ध्यान से पूरी जानकारी जरुर पढ़ें ,क्योंकि लिंक आदि से साथ -साथ आज हम प्रशिक्षण पूर्ण करने में आ रही तकनीकी परेशानियों पर भी बात करने जा रहे हैं |
यदि आपने माड्यूल क्रमांक 10 ,11,12 को पूर्ण नही कर पाए हैं या पंजीयन नही कर पायें है तो अभी भी पंजीयन कर सकते हैं उक्त माड्यूल में 30,12,2020 तक पंजीयन किया जा सकता है तथा 31,12.2020 तक पूर्ण कर सकते हैं | उम्मीद है आपने माड्यूल 10,11,12 को बिना किसी परेशानी के पूर्ण कर चुके होंगे |
बहुत से शिक्षक पूर्व के माड्यूल को पूर्ण नही कर पाने के कारण आगामी माड्यूल में पंजीयन नही कर रहे हैं ,आपको ऐसा नही करना है यदि किसी माड्यूल को पूर्ण नही कर पायें हैं तो भी आप आगामी माड्यूल को पूर्ण कर सकते हैं | हो सकता है अधूरे माड्यूल को पूर्ण करने के लिए आपको मौका दे दिया जाय ,इस लिए आपको पंजीयन जरुर करना चाहिए |
माड्यूल क्रमांक -13,14,15 -
♦ cg-13- विद्यालय नेतृत्व-संकल्पना और अनुप्रयोग |
♦ cg -14-विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें
♦ cg-15- पूर्व प्राथमिक शिक्षा
माड्यूल 13,14,15 हेतु पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि -
माड्यूल 13,14,15 के लिए पंजीयन की प्रारम्भिक तिथि 01,01,2021 है |आप माड्यूल 13,14,15 के लिए 14,01,2021 तक पंजीयन कर सकते हैं | दिनांक 15 जनवरी 2021 तक आपको पंचम चरण के माड्यूल को पूर्ण करना है | उक्त माड्यूल को पूर्ण करने के लिए पंजीयन निर्धारित समय पर जरुर कर लें ,क्योंकि बहुत से शिक्षकों का कमेन्ट प्राप्त होते रहता है कि पूर्व के किसी माड्यूल के लिए पंजीयन नही कर पायें हैं ,क्या करें ?
माड्यूल 13,14,15 के लिए पंजीयन कितने तरीके कर सकते हैं -
1. मेरे राज्य के कोर्स
2. माड्यूल QR code
3. दीक्षा ग्रुप
4. माड्यूल लिंक
जी हाँ ! दोस्तों आप सामान्य तौर पर किसी माड्यूल के लिए 4 तरीके से पंजीयन कर सकते हैं ,चलिए आपको बारी -बारी से उक्त चारो तरीके के बारे में बताते हैं ,आज से आप माड्यूल 13,14,15 के लिए पंजीयन कर सकते हैं |
1 मेरे राज्य के कोर्स -
दोस्तों इस तरीके से आप अभी तक माड्यूल के पंजीयन करते आ रहे हैं , इस लिए आपको इसके बारे में पता होगा ,यदि आप मेरे राज्य के कार्स से माड्यूल क्रमांक 13,14,15 पर पंजीयन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने mobile के play store में जाकर diksha app को अपडेट करना होगा | app को अपडेट करने के बाद ही मेरे राज्य के कार्स में माड्यूल क्रमांक 13,14,15 प्रदर्शित होगा |
लेकिन यदि आप diksha पोर्टल(वेबसाइट ) में जाकर माड्यूल में पंजीयन करते हैं तो आपको किसी प्रकार की अपडेशन की आवश्यकता नही होगी |
2. माड्यूल QR code -
यदि app को अपडेट करने के बाद भी मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत माड्यूल क्रमांक 13,14,15 प्रदर्शित नही होता है ,तब आपको माड्यूल QR code के माध्यम से पंजीयन करना होगा | माड्यूल QR code के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए diksha app में दिए QR code scanner को open कर माड्यूल का QR code स्कैन करना है |
माड्यूल QR code को स्कैन करने के बाद माड्यूल में join course कर लेना है ,जिससे सम्बन्धित माड्यूल मेरे कोर्स में शामिल हो जायेगा |
👉माड्यूल का QR code डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
3 . diksha ग्रुप -
किसी भी माड्यूल में पंजीयन के लिए एक तरीका diksha app /पोर्टल पर आपके साथी ,स्टॉफ द्वारा बनाया गया diksha ग्रुप हो सकता है ,इस तरीके से पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको diksha के ग्रुप जोकि आपके स्टॉफ .साथी शिक्षक द्वारा बनाया गया है ,में जाकर एडमिन द्वारा साझा किये गये माड्यूल क्रमांक 13,14,15 में पंजीयन कर सकते हैं |
4. माड्यूल लिंक -
यदि आपके login पर पंचम चक्र का माड्यूल प्रदर्शित नही हो रहा है तब आप माड्यूल लिंक के माध्यम से सम्बन्धित माड्यूल 13.14,15 का पंजीयन कर सकते हैं ,इसके अतिरिक्त यदि आपके साथी शिक्षक /स्टॉफ के लॉग इन पर माड्यूल क्रमांक 13,14,15 प्रदर्शित हो गया है तब आप सम्बन्धित माड्यूल लिंक को whatsapp जैसे सोशल मीडिया के थ्रू शेयर करने के लिए बोल सकते हैं |
cg -14-विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें |
cg-15- पूर्व प्राथमिक शिक्षा |
दोस्तों ,इस प्रकार आप उक्त चारों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से पंजीयन कर सकते हैं ,यदि diksha माड्यूल से जुड़ी किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए कमेन्ट सेक्सकन में जाकर अपनी समस्या हमें भेज सकते हैं |इस जानकारी को सभी शिक्षकों को शेयर जरुर करें क्योंकि 01.01.2021 से माड्यूल क्रमांक 13,14,15 का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है |
0 Comments