जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 फॉर्म ऑनलाइन 2023-24 | jawahar navodaya vidyalaya online admission 2023 class 6th

हेलो फ्रेंड्स , स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews. com पर । आज हम आपको जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का प्रवेश परीक्षा 2023-24 हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी बताने जा रहे है, यदि आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु फॉर्म ऑनलाइन करने जा रहे हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए।



जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रति वर्ष कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है ,जिसमें ग्रामीण /शहरी ,शासकीय /अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं | चयन होने वाले विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है |

शहर के साथ -साथ ग्रामीण इलाकों में भी बहुत ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी पढ़ते है ।जवाहर नवोदय विद्यालय ऐसे बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा मंच हो सकता है ,इस लिए कोशिश करें अधिक से अधिक बच्चे इस परीक्षा में शामिल हों। ऑनलाइन फॉर्म आपको जल्दी submit करना होगा | 31 जनवरी  2023 ऑनलाइन फॉर्म submit करने का अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है ,परन्तु अब 15 फरवरी 2023 तक आवेदन की तिथि में वृद्धि किया गया है  |


जवाहर नवोदय विद्यालय फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज (स्केन कॉपी )-

♦ जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश सर्टिफिकेट (भरे गये फॉर्म ) (size 50  -300 KB in jpeg jpg format )

♦  विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो (size 10 -100 KB in jpeg jpg format )

♦  विद्यार्थी का हस्ताक्षर (size 10 -100 KB in jpeg jpg format )

♦  माता /पिता /पालक का हस्ताक्षर (size 10 -100 KB in jpeg jpg format )

♦  निवास प्रमाण पत्र 

स्कैन किये गये फॉर्म को रिसाइज़ करने तथा फॉर्मेट बदलने के लिए आपको दो app डाउनलोड करना है | CS SCANNER फाइल स्कैन करने तथा फॉर्मेट बदलने के लिए | QREDUCE LITE रिसाइज़ करने के लिए |

इस प्रकार दोनों app के मदद से फाइल का प्रकार तथा साइज़ कम /बदल लेना है क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म के अंत में आपको इसे अपलोड करना है |

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 हेतु ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें-


1. सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल / लैपटॉप के ब्राउजर को ओपन पर हिंदी या अंग्रेजी में जवाहर नवोदय विद्यालय /navodaya.govt.in टाइप कर सर्च करना है, जिससे जवाहर नवोदय विद्यालय का वेबसाइट स्क्रीन पर दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है | इसके अलावा नीचे इस वेबसाइट का लिंक भी दिया जा रहा है |

यदि आप मोबाइल से फॉर्म भरना चाहते हैं तो जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट को सर्च करने के बाद बायीं ओर दिए थ्री डॉट पर क्लिक कर desktop site पर क्लिक कर लेना है। Desktop साइट पर कर लेने से फॉर्म को भरने में सुविधा होगी,क्योंकि mobile स्क्रीन कंप्यूटर की तरह दिखाई देने लगेगा ,जिससे फॉर्म पूरा -पूरा दिखाई देगा |

2. अब जवाहर नवोदय विद्यालय के वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, होम पेज पर एक पॉपअप दिखाई देगा। इस पॉपअप में दिए गये विकल्प में से ऑरेंज कलर में दिए गये ऑप्शन CLICK HERE TO SUBMIT ONLINE APPLICATION FROM FOR CLASS VI JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST 2023 . THE LAST DATE TO APPLY 15 /02/2023 पर क्लिक करना है | 



3. अब पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में candidate corner के अंतर्गत click here to class VI registration पर क्लिक करना है | home पेज पर ही आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं | इसके अलावा प्रॉस्पेक्टस , पिछले वर्ष का बुकलेट आदि भी डाउनलोड कर सकते हैं |



4. अब ONLINE APPLICATION FOR ADMISSION TO CLASS VI (2023-24 )
 का पेज ओपन हो जायेगा | सभी निर्देशों को ध्यान से पढना है और YES /NO  का चयन करते जाना है | इस पेज में  कुछ सामान्य प्रश्न पूछा गया है जैसे -विद्यार्थी पिछली कक्षा अर्थात 5 वीं पास किया है या 2022-23 में कक्षा 5 वीं पढ़ा है | क्या उम्मीदवार पहले भी जवाहर नवोदय बैठ चूका है |क्या आप प्रास्पेक्टस को पढ़ लिए हैं | कक्षा 5 वीं की पढाई आपका निवास जिला एक ही है | क्या उम्मीदवार को कक्षा 4 से  पदोन्नत किया गया है और 31 जुलाई 2022  से पहले कक्षा 5 में प्रवेश दिया गया है | क्या उम्मीदवार के पास आधार कार्ड है | आधार नम्बर दर्ज करना है और अंत में submit पर क्लिक करना है |



5. अब एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा ,इस पेज में आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप विद्यार्थी के आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त करना चाहते हैं ,यदि आप yes करते हैं तो otp फिल करने के बाद आधार के अनुसार आवेदन फॉर्म का ज्यादातर जानकारी आधार से रिडायरेक्ट कर लिया जायेगा | यदि no का चयन करते हैं तो अगला पेज निवास प्रमाण पत्र अपलोड करने का जुड़ जायेगा निवास प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र /राशन कार्ड ) अपलोड कर submit पर क्लिक करना है |




6 . अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा | आवेदन फॉर्म में नीचे बताये गये अनुसार सभी जानकारी फिल करना है | चूँकि बच्चा कक्षा 5 में अध्ययनरत है ,इस लिए कक्षा 5 के अनुसार व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है जैसे -state ,district ,block ,school name,candidate name ,date of birth,mother ,father name ,identification mark ,cetegory , gender ,examination medium( परीक्षा का माध्यम ) आदि | सम्पर्क हेतु मोबाइल नम्बर ,पिता का वार्षिक आय आदि फिल करना है |

इसके नीचे वाले भाग में विद्यार्थी के पूर्व कक्षा / school से जुड़ी जानकारी दर्ज करना है ,जैसे कक्षा 3,4,5 state ,district ,block ,school name, village name joining year/month , passing year/month आदि |


इस भाग में पहले से स्कैन किये गये फाइल को अपलोड करना है ,जिसमे पासपोर्ट फोटो , विद्यार्थी का हस्ताक्षर ,पालक का हस्ताक्षर , जवाहर नवोदय certificate (फॉर्म ) | choose file पर क्लिक करना है तथा गैलरी से सम्बन्धी फाइल को चूज कर अपलोड करना है |



ऑनलाइन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के बाद ,अंत में submit &preview पर क्लिक करना है ,जिससे आपके द्वारा भरे गये फॉर्म आपको दिखाई देगा | भरे गये फॉर्म को एक बार ध्यान से पढ़ लेना है सभी जानकारी सहीं -सहीं दर्ज होने पर final submit करना है |

फाइनल submit करते ही स्क्रीन पर एक आईडी नम्बर प्राप्त होगा तथा आपके द्वारा दर्ज किये गये mobile नम्बर पर आईडी sms द्वारा भेज दिया जायेगा ,इस आईडी नम्बर को ध्यान से सम्भाल कर रख लेना है ,जब जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा ,उस समय यह आईडी काम आयेगा |

आईडी क्रमांक के आधार पर ही प्रवेश पर डाउनलोड किया जा सकेगा ,इस लिए आईडी क्रमांक को हो सके तो कहीं नोट कर रख लें |


दोस्तों ,इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,क्योंकि यदि इस आर्टिकल में बताये गये अनुसार फॉर्म भरते हैं तो किसी कम्पुटर दुकान में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी ,आप अपने शाला के बच्चों का फॉर्म खुद भर पाएंगे | ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान कोई परेशानी होती है आप कमेन्ट के माध्यम से हमें भेज सकते हैं |धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments