हेलो फ्रेंड्स ,आज हम आपको सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोग शाला ) सीधी भर्ती हेतु प्राथमिकता कैसे भरें ? इसके बारे में बताने जा रहे हैं ,इसके साथ साथ इस आर्टिकल में यह भी जानकारी मिल पायेगा कि सहायक शिक्षक विज्ञान सीधी भर्ती हेतु प्राथमिकता कौन -कौन भर सकता है ?
इसके अलावा आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी भी मिल पायेगी कि क्या सभी जिलों के लिए प्रमिकता क्रम भरा जा सकता है ,चूँकि प्राथमिकता क्रम चयन करने के लिए आपको एजुकेशन पोर्टल पर लॉग इन होना है ,login होने के लिए आईडी और पासवर्ड कैसे क्रिएट करना ? पोर्टल पर login होने के लिए कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज का होना जरुरी है ? आदि से जुड़ी सभी सवालों का जवाब तथा प्राथमिकता भरने की पूरी जानकारी मिलेगा |
तो चलिए फ्रेंड्स ,पहले यह जान लेते हैं आप कौन -कौन से जिले के लिए प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं और कैसे भरना जान लेते हैं |
प्राथमिकता क्रम हेतु एक जिला या सभी जिले -
फ्रेंड्स ,प्राथमिकता क्रम के लिए पोर्टल में सभी जिलों का नाम शो हो रहा है ,इस लिए आपने जिन -जिन जिले के लिए फॉर्म डाले थे , आपको उन सभी जिलों के लिए प्राथमिकता क्रम का चयन करना है | जैसे ही आप पोर्टल को open करते हैं एक निर्देश दिखाई देता है |
निर्देश के अनुसार सहायक शिक्षक के पड़ पर भर्ती हेतु सरगुजा एवं बस्तर सम्भाग के अंतर्गत आने वाले जिले व कोरबा जिले में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन याचिका में पारित अंतरिम आदेश द्वारा नियुक्ति पर लोक लगाईं गई है , अतः इन जिलों हेतु प्राथमिकता क्रम नही लिया जाना है |
उक्त निर्देश के अनुसार केवल सहायक शिक्षक के मामले में प्राथमिकता क्रम नही लिए जाने की बात कही गई है ,इस लिए यह सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए यह लागु नही होता ,अतः आप सभी जिलों के लिए प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं |
प्राथमिकता क्रम कौन -कौन भर सकता है -
प्राथमिकता क्रम भरने से जुड़ी एक सवाल जो सभी के मन होगा वह है क्या प्राथमिकता क्रम वही भर सकता है ,जिसका वेरिफिकेशन हुआ है ,या कोई भी प्राथमिकता क्रम भर सकता है जिसने पेपर दिलाया है ,वैसे तो इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर प्राथमिकता क्रम भर सकता है ,जो पात्र हैं और जिन्होंने परीक्षा दिलाया है |
आप आईडी और पासवर्ड बनाकर कर ऑनलाइन प्राथमिकता क्रम भर सकते हैं ,इसके लिए वेरिफिकेशन वाला ही भर सकता है ,ऐसा नही है |
प्राथमिकता क्रम भरने हेतु आवश्यक जानकारी -
♦ व्यापम पंजीकरण संख्या
♦ रोल नम्बर
प्राथमिकता चयन करने की तिथि -
सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोग शाला ) (ई /टी संवर्ग ) के प्राथमिकता चयन हेतु 21.12.2020 से 02.01.2021 क्त का समय दिया गया है .उक्त तिथि तक आपको प्राथमिकता submit करना होगा |
सहायक शिक्षक विज्ञान के लिए ऐसे भरें प्राथमिकता क्रम -
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड mobile या laptop के ब्राउजर को open करना है ,इसके बाद ब्राउजर के सर्च बार में education portal cg या eduportal.cg.nic.in टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही education portal स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |
प्राथमिकता भरने के विधि को समझने के बाद इस आर्टिकल के अंत उपलब्ध कराए गये लिंक के माध्यम से भी लॉग इन हो सकते हैं |
स्टेप 2. अब education portal cg का home पेज खुल जायेगा ,इस पेज के related websites link के अंतर्गत शिक्षक /सहायक शिक्षक सीधी भर्ती पर क्लिक करना है , इस प्रकार लोक शिक्षण संचालनालय पब्लिक निर्देश स्कूल शिक्षा का पेज खुल जायेगा |
चूँकि प्राथमिकता क्रम भरने हेतु आपको पासवर्ड create करना होगा ,इसके लिए स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार login के अंतर्गत create profile (अपना प्रोफाइल बनाये ) पर क्लिक करना है |
स्टेप 3 . अब एक न्यू इंटरफेस खुल जायेगा ,आपको इस इंटरफेस में व्यापम पंजीकरण संख्या और रोल नम्बर दर्ज कर कैप्चा code फिल करना है तथा submit पर क्लिक करना है | ध्यान ये रखना है यदि आप अलग -अलग विषय के लिए फॉर्म भरे हैं तब आपको अलग -अलग पासवर्ड अर्थात create profile करना है |
स्टेप 4. submit पर क्लिक करते ही आपके द्वारा भरे गये फॉर्म का पंजीयन क्रमांक ,नाम ,पिता का नाम ,जन्मतिथि , लिंग ,केटेगरी दिखाई देगा ,ठीक इसके नीचे आपको पासवर्ड create का आप्शन दिखाई देगा | आपको अपना mobile नम्बर दर्ज करना है मोबाइल नम्बर वही भरें जो उपयोग में हो क्योंकि सूचना तथा OTP इसी नम्बर पर प्राप्त होगा ,इसके बाद पासवर्ड बनाना है तथा कन्फर्म पासवर्ड पर पुनः बनाये गये पासवर्ड को दर्ज कर submit पर क्लिक करना है | ( पासवर्ड -अंगेजी के केपिटल लेटर ,स्माल लेटर ,अंक तथा स्पेशल कैरेक्टर @ या # को मिलाकर बनाना है )
अब आपके द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा जिसे OTP दर्ज करें वाले इंटरफेस पर दर्ज कर submit पर क्लिक करना है |
स्टेप 5. अब पुनः login का पेज खुल जायेगा, अब व्यापम का पंजीयन क्रमांक तथा पासवर्ड दर्ज कर login पर क्लिक करना है ,इस प्रकार प्राथमिकता क्रम भरने का पेज खुल जायेगा |
स्टेप 6. अब आपके एप्लीकेशन के नीचे सभी जिलों का नाम दिखाई देने लगेगा तथा जिले के नाम के सीध में प्राथमिकता दर्ज करने का इंटरफेस दिखाई देगा , जो जिला आपके प्राथमिकता के क्रम में पहले स्थान पर है ,उस जिला के सामने दिए इंटरफेस पर 1 सेलेक्ट करना है ,इस प्रकार सभी जिले के सामने प्राथमिकता का क्रम चयन करते जाना है | आपको ई /टी दोनों दोनों में प्राथमिकता भरना है ,जोकि सभी जिलों को मिलाकर 35 -36 नम्बर प्राथमिकता तक जा सकता है , अंत में next पर क्लिक करना है |
ध्यान रखने योग्य बातें यह है कि प्राथमिकता का क्रम बहुत ही सोच समझ कर चयन करना है ,क्योंकि यदि आपकी नियुक्ति हो जाती है ,तब आपको इसी प्राथमिकता के आधार पर स्थान मिलेगा ,इस लिए प्राथमिकता बहुत ही ध्यान से चयन करें |
स्टेप 7. next पर क्लिक करते ही आपके द्वारा चयन किये गये जिले प्राथमिकता के क्रम में application के ठीक नीचे दिखाई देगा , यहाँ पर प्राथमिकता का क्रम बदलने के लिए आपको एक और चांस मिलेगा ,यदि आप प्राथमिकता का क्रम बदलना चाहते हैं तो प्राथमिकताओं को फिर से चुनने के लिए यहाँ क्लिक करें के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,जिससे आप पुनः प्राथमिकता बदल सकते हैं |
यदि आप प्राथमिकता नही बदलना चाहते हैं तब अंत में confirm पर क्लिक करना है | अब प्रिंट का आप्शन खुल जायेगा ,आप चाहें तो प्रिंट कर सकते हैं या save कर रख सकते हैं |
👉प्राथमिकता क्रम भरने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,क्योंकि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नही है यदि है तो भरने का तरीका मालूम नही है |इससे जुड़ी कोई परेशानी होती है तो नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में अपनी परेशानी का कारण लिखकर हमें भेज सकते हैं |
0 Comments