संविलियन ,क्रमोन्नति ,समयमान , अनुकम्पा नियुक्ति जैसे समस्याओं के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग का उच्च स्तरीय बैठक....वर्षों बाद क्रमोन्नति पर हो सकता है निर्णय

शिक्षा विभाग शिक्षक और शैक्षणिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संभागवार जिलों की समीक्षा बैठक करने जा रहा है ,जिसमे 5 अलग -अलग सम्भागों के लिए बैठक हेतु अलग -अलग तिथि निर्धारित किया गया है , इस बैठक पर शिक्षक संवर्ग नजर गड़ाए हुए हैं ,क्योकि इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है |


दिनांक 12 .01.2021 से शुरू होने वाले इस बैठक में सम्भाग के संयुक्त संचालक और सम्बन्धित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे | यह बैठक दिनांक 12.01.2021 को रायपुर के DEO कार्यालय में 11.00 बजे से शुरू होगा |

सबसे पहले बिलासपुर सम्भाग का बैठक दिनांक 12 जनवरी बुलाई गई है ,इसके बाद दिनांक 13 जनवरी को दुर्ग सम्भाग ,14 जनवरी को बस्तर सम्भाग ,15 जनवरी को रायपुर सम्भाग तथा 18 जनवरी को सरगुजा सम्भाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे |

जैसा कि हर बार शिक्षक, संविलियन ,समयमान ,क्रमोन्नति ,अनुकम्पा नियुक्ति जैसे समस्याओं के सम्बन्ध में होने वाले  बैठक को लेकर उत्साहित और आशान्वित रहते हैं ,ठीक उसी प्रकार इस बार भी DPI द्वारा संविलियन ,समयमान ,क्रमोन्नति ,अनुकम्पा नियुक्ति जैसे समस्याओं को लेकर लिए जा रहे संभागवार समीक्षा बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं |

शिक्षकों को DPI द्वारा लिए जा रहे समीक्षा बैठक से सकारात्मक परिणाम निकलने का भरोसा है , अब देखना ये है कि इस बैठक के बाद क्या शिक्षकों का समयमान ,क्रमोन्नति ,अनुकम्पा नियुक्ति जैसे समस्याओं का समाधान हो पाता है | इस बैठक के निर्णय के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा  |

बैठक की प्रमुख एजेंडा -

♦ 14580 पदों पर नियमित शिक्षक की सीधी भर्ती पर चर्चा 

♦ cg school.in पोर्टल पर शिक्षकों की डाटा सत्यापन 

♦ क्रमोन्नति ,समयमान वेतनमान की जानकारी 

♦ पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत विद्यार्थियों की असेसमेंट की जानकारी |

♦ संविलियन से बचे शिक्षाकर्मियों के नाम ,नियुक्ति दिनांक ,संविलियन नही होने के कारण सहित अन्य जानकारी 

♦ शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के सन्दर्भ में चर्चा ,जानकारी 

♦ न्यायालयीन प्रकरण ,लोक आदालत में लम्बित पेंशन प्रकरण पर चर्चा 

♦ अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण की जानकारी 

♦ स्वामी आत्मनानद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक भर्ती तथा नये प्रस्तावित स्कूल की नक्शा एवं प्राक्कलन 

♦ शिक्षक एलबी के नाम के बाद एलबी को हटाने के सम्बन्ध में चर्चा  

ज्ञापन का दौर जारी -

विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को संविलियन ,क्रमोन्नति ,समयमान , अनुकम्पा नियुक्ति ,वेतन विसंगति जैसे समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा जा रहा है , ज्ञापन के लिए केवल प्रान्त के पदाधिकारी ही शामिल नही है ,वरन विभिन्न ,जिला तथा विकास खंड स्तर के शिक्षक संघ द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों को समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौप रहे हैं |

सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति सबसे बड़ी समस्या  -

संविलियन के पश्चात् सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सबसे बड़ी समस्या है , सहायक शिक्षक एलबी के अनुसार सहायक शिक्षक एलबी तथा शिक्षक एलबी के बीच वेतन में बहुत ज्यादा अंतर ,जबकि शिक्षक एलबी और व्याख्याता एलबी के वेतन में ज्यादा का अंतर नही है ,ऐसे में उन्हें प्रति माह पांच से सात हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है |

अब बैठक के इस दौर के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि क्या सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को लेकर कोई चर्चा होता है तथा क्या कोई रास्ता निकल पाता है |

क्या क्रमोन्नति का रास्ता साफ हो पायेगा -

 DPI द्वारा आयोजित सम्भागवार समीक्षा बैठक में शिक्षक समुदाय की नजरें टिकी हुई है | क्रमोन्नति की मांग जो कि शिक्षक संग द्वारा लगातार ज्ञापन के माध्यम से किया जा रहा है , इस बैठक से एक बार पुनः क्रमोन्नति को लेकर आस जगी है |

शिक्षक समुदाय को लगता है कि इस बैठक के बाद क्रमोन्नति का रास्ता साफ हो जायेगा ,परन्तु यह तो बैठक के बाद ही साफ हो पायेगा कि क्या क्रमोन्नति पर कोई सकारात्मक निर्णय निकल पाता  है |

Post a Comment

0 Comments