हेलो दोस्तों , आज का यह जानकारी हमारे उन साथियों के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है ,जिन्होंने छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं या आवेदन करना चाहते हैं | बहुत से युवा साथी जो किसी कारण से बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं ,वे अपने काम के साथ -साथ पढ़ाई भी जारी रखना चाहते हैं ऐसे लोग ओपन स्कूल के माध्यम से कक्षा 10 वीं /12 वीं के लिए आवेदन करते हैं |
ओपन स्कूल परीक्षा 2021, कक्षा 10 वीं /12 वीं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए हम एक उपयोगी जानकारी लेकर आयें हैं ,जिसकी जरुर लगभग ज्यातर विद्यार्थियों को होता है ,जी हाँ ! दोस्तों ,आज हम आपसे छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा हेतु अनसोल्ड पेपर से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,जिसके मदद से आपको यह पता चल पायेगा कि कौन -कौन से प्रश्न किस सत्र एग्जाम में आया था |
अनसोल्ड पेपर से आपको यह अंजादा भी हो जायेगा कि कौन -कौन से प्रश्न ऐसे हैं ,जिसकी परीक्षा में आने की सम्भावना अधिक है ,इसके साथ -साथ आपको उक्त प्रश्न पत्रों के आधार पर यह अंदाजा हो जायेगा कि प्रश्न पत्र का प्रारूप कैसा रहता है ?
ओपन स्कूल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की तिथि में वृद्धि -
क्या आप छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के अंतर्गत आयोजित होने वाले कक्षा 10 वीं /12 वीं के परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु फॉर्म भर चुके हैं ,यदि नही भर पाएं है तो अभी भी फॉर्म भर सकते हैं | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा 2021 के प्रवेश की तिथि में वृद्धि किया गया है |
यदि आप भी छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के कक्षा 10 वीं /12 वीं के परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं ,प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपन स्कूल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 05.01.2021 निर्धारित किया गया था ,जिसे 31.01.2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है |
अनसोल्ड पेपर -
यदि आप पहले बोर्ड किसी परीक्षा में शामिल हुए होंगे तो आपको पता ही होगा कि अनसाल्व्ड पेपर क्या होता है ,अनसाल्व्ड पेपर पिछले कुछ सालों का प्रश्न पत्र होता है ,जोकि परीक्षा में आया होता है , अनसाल्व्ड पेपर के आधार पर अंदाजा मिल पाता है कि वर्तमान में होने वाले एग्जाम में प्रश्न पत्र का पैटर्न क्या होगा , कौन -कौन से प्रश्न है जो ज्यादातर पूछे जाते हैं , कौन -कौन से प्रश्न ऐसे हैं , जो इस वर्ष परीक्षा में आ सकते हैं, आदि- आदि |
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के कक्षा 10 वीं /12 वीं के परीक्षा हेतु अनसाल्व्ड पेपर की सूची में 2010 ,2011 और 2012 का सभी विषय का पेपर मिल जायेगा ,हो सकता है 2012 के बाद का भी अनसाल्व्ड पेपर पोर्टल में कुछ दिनों अपलोड कर दिया जाय |
अनसोल्ड पेपर यहाँ से डाउनलोड करें -
अनसोल्ड पेपर डाउनलोड करने हेतु आपको छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के वेबसाइट में जाना होगा ,आप अपने सुविधानुसार मोबाइल या लैपटॉप को उपयोग में ला सकते हैं | मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में cg sos या छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल टाइप कर सर्च करना है |
इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर का वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जायेगा ,आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार वेबसाइट पर क्लिक करना है |
अब छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल वेबसाइट का home पेज खुल जायेगा ,आप यहाँ से अध्ययन केंद्र की सूची , अंकसूची का प्रतिपर्ण ,परीक्षा कार्यक्रम ,ई-बुक्स भी प्राप्त कर सकते हैं , अनसोल्ड पेपर के लिए स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार सोल्वड पेपर पर क्लिक करना है |
सोल्वड पेपर के इंटरफेस पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको कक्षा 10 वीं /12 वीं के अंतर्गत आने वाले सभी विषय का सूची दिखाई देने लगेगा ,यदि आप कक्षा 10 वीं का फॉर्म भरें तब कक्षा 10 वीं के विषय में से जो विषय आपके लिए लागू होता है ,उस विषय का सोल्वड पेपर तथा 12 वीं का फॉर्म भरें हैं तब 12 वीं के विषय में से जो आपके लिए लागू होता है ,उस विषय का पेपर डाउनलोड कर सकते हैं |
इस जानकारी को छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को शेयर जरुर करें ,यदि इस सम्बन्ध में आपका कोई सवाल हो या हमें कोई सुझाव देना चाहते हों तो नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें जरुर भेजें , आपके प्रतिक्रिया के आधार पर हम आपके लिए बेहतर से बेहतर जानकारी लेन का प्रयास करेंगे |
0 Comments