cg school.in लेटेस्ट अपडेट :असेसमेंट का सत्यापन

हेलो दोस्तों , आपका अपना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है ,आज हम आप लोगों के लिए cg school.in में हुए अपडेट से सम्बन्धित जानकारी लेकर आयें | cg school.in में असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट किया गया है |

cg school.in में विद्यार्थी का असेसमेंट दिसम्बर माह में शिक्षकों द्वारा किया गया है या जनवरी माह का असेसमेंट किया जाना है , इस लिए जनवरी माह पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है , इसके बारे में हम अपने पिछली पोस्ट में बता चुके है | नये अपडेट के बाद अब विद्यार्थियों के असेसमेंट के बाद असेसमेंट को सत्यापित करना पड़ेगा |

असेसमेंट के बाद असेसमेंट सत्यापन का टैब पोर्टल पर जोड़ दिया गया है , असेसमेंट सत्यापन से एक बात स्पष्ट है ,अब शिक्षक घर बैठे विद्यार्थी का आकलन नही कर सकते और न ही करना है ,आपको विद्यार्थी का स्तर के अनुसार ही आउटकम देना है , यदि अधिकारीयों के द्वारा आपके शाला का निरीक्षण किया जाता है तो विद्यार्थियों में वह कौशल दिखाई देना चाहिए |

cg scholl.in से जुड़ी अन्य जानकारी -




सत्यापन के अनुसार आउटकम -

यदि आप विद्यार्थी का असेसमेंट करते हैं और उसका सत्यापन करते हैं , यदि किसी अधिकारी द्वारा आपके शाला का निरिक्षण किया जाता है , उस दौरान असेसमेंट सत्यापन का कौशल विद्यार्थी को आना चाहिए ,इस लिए बढ़ा चढ़ा कर आउटकम नही देना है ,यदि आपके द्वारा सत्यापित किया गया आउटकम सम्बन्धित विद्यार्थी को नही आया तो हो सकता है ,आप पर कार्यवाही भी हो |

दोस्तों ,आप विद्यार्थी के न्यूनतम दक्षता का ही आकलन करें ,यदि विद्यार्थी का स्तर कमजोर है तो कोई बात नही आप ऑनलाइन क्लास /मुहल्ला क्लास के माध्यम से उपचरात्मक शिक्षा देकर उसके स्तर में सुधार ला सकते हैं , इस लिए विद्यार्थी का वास्तविक आकलन ही करें|

पहले असेसमेंट फिर सत्यापन -

यदि आप माह दिसम्बर का असेसमेंट सत्यापित करना चाहते हैं तब आपको सत्यापन वाले टैब में विद्यार्थियों का नाम दिखाई देगा ,क्योंकि आप विद्यार्थियों का असेसमेंट कर चुके हैं ,परन्तु यदि आप माह जनवरी का असेसमेंट सत्यापित करना चाहते हैं तब आपको पहले माह जनवरी का असेसमेंट पूर्ण करना होगा ,उसके बाद ही सत्यापन किया जा सकेगा |

असेसमेंट का सत्यापन कैसे करें -

👉 इसके लिए सबसे पहले आपको cg school.in में लॉग इन होना होगा , इसके लिए अपने mobile के ब्राउजर में cg school.in टाइप कर सर्च करना है तथा लॉग इन के आइकॉन पर क्लिक करना है , जिससे mobile नम्बर और पासवर्ड का इंटरफेस दिखाई देगा | mobile नम्बर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना है |

👉अब मेनू के आइकॉन पर क्लिक करना है ,फिर शिक्षक के कार्य और शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी का आकलन सत्यापित करें पर क्लिक करना है |

👉 अब एक न्यू पेज में कक्षा तथा माह का इंटरफेस दिखाई देगा तथा ठीक उसके नीचे सूची में शामिल विद्यार्थियों का नाम शो होने लगेगा | आप जिस कक्षा के विद्यार्थियों का असेसमेंट सत्यापित करना चाहते हैं , कक्षा के ड्रापडाउन से सम्बन्धित कक्षा का चयन कर लेना है और खोजें पर क्लिक करना है , जिससे आपके द्वारा चयन किये गये कक्षा के विद्यार्थियों का नाम सूची में शो होने लगेगा |

यहाँ आपको ध्यान रखना है ,सभी विद्यार्थियों का लाल रंग में दिखाई देगा ,जोकि सत्यापन के बाद हरे रंग में बदल जायेगा , अब सम्बन्धित विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करना है | 


👉अब विद्यार्थी के नाम के साथ वही सारे आउटकम दिखाई देने लगेगा ,जिसका आपने असेसमेंट किया है | आपको बारी -बारी से विषयवार आउटकम पर स्तर अनुसार टिक करना है ,ध्यान ये रखना है चूँकि आप मूल्यांकन नही कर रहे हैं आकलन का सत्यापन कर रहे हैं  ,इस लिए आउटकम पर हाँ /नहीं  वही टिक करना है जो आपने आकलन के समय किया है |

अर्थात आकलन के स्तर को ही आपको सत्यापित करना है , अंत में सेव करें पर क्लिक करना है ,जिससे आपके द्वारा सत्यापन किया गया का नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा ,आपको ok पर क्लिक करना है |

अब वापस जाएँ पर क्लिक कर वापस विद्यार्थी सूची में आ जाना है ,आप देखेंगे विद्यार्थी का नाम हरे रंग बदल जायेगा , इसी प्रकार अन्य विद्यार्थियों का असेसमेंट बारी -बारी से सत्यापित कर लेना है |

इस स्थिति में सूची में विद्यार्थियों का नाम शो नही  होगा -

यदि आपने दिसम्बर का असेसमेंट निर्धारित समय में पूर्ण कर लिए थे , तभी आपको विद्यार्थियों का नाम सूची में दिखाई देगा ,परन्तु यदि आपने किसी कारण से दिसम्बर का असेसमेंट नही किये हैं तो विद्यार्थियों की सूची निरंक दिखाई देगा |

यदि आपने दिसम्बर का असेसमेंट नही कर पायें है या दिसम्बर के असेसमेंट का रिकॉर्ड सुरक्षित नही कर पायें है तब आपको कुछ परेशानी हो सकती है ,इसका क्या हल है ,इसके बारे में हम आपनी आगामी आर्टिकल में बताने वाले हैं , इस लिए आप shikshaklbnews.com का समय -समय पर विजित जरुर करते रहें |


यह जानकारी आपके लिए कितना उपयोगी रहा ,क्या आप असेसमेंट सत्यापन से जुड़ी कोई कोई डाउट क्लियर करना चाहते हैं ,कमेन्ट सेक्शन में जाकर कमेन्ट लिखकर हमें जरुर भेजें | कृपया सभी शिक्षकों तक इस जानकारी को शेयर जरुर करें |

Post a Comment

2 Comments

  1. सर मैंने दिसंबर का मूल्यांकन किया था।पर इसमें मूल्याकंन नही हुआ है बता रहा है।साथ मे दिसंबर के मूल्यांकन रिकॉर्ड सुरक्षित नही कर पाया हूँ।तो दिसम्बर का रिकॉर्ड कँहा से प्राप्त करे।साथ मे दिसंबर का मूल्यांकन और सत्यापन कैसे करें।

    ReplyDelete
  2. एडमिन ही सत्यापन कर सकता है इस लिए

    ReplyDelete