cg school.in असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट

नमस्कार साथियों , हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आएं हैं , आज का यह जानकारी cg school.in में हुए असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट से जुड़ा हुआ है | आज हम माह दिसम्बर तथा माह जनवरी के असेसमेंट से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे है , इस लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें |


जैसाकि आपको विदित है , cg school.in में माह दिसम्बर 2020 से असेसमेंट को लेकर बड़ा अपडेट किया गया है ,जिसमें शिक्षकों को बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ा है ,क्योंकि माह दिसम्बर 2020 का असेसमेंट हेतु वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाना अनिवार्य कर दिया गया था ,बिना वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाये असेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का नाम असेसमेंट हेतु शो नही हो रहा था |

चूँकि दिसम्बर माह के असेसमेंट के लिए जो समय दिया गया था ,वह समाप्त हो चूका है ,इस लिए माह दिसम्बर पोर्टल पर से हाइड कर दिया गया है ,अब माह दिसम्बर 2020 का असेसमेंट नही किया जा सकता |

असेसमेंट से जुड़ी अन्य जानकारी -





दिसम्बर 2020 से दो विषय का मूल्यांकन -

cg school.in में माह दिसम्बर 2020 से असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट करते हुए सभी विषय के स्थान पर मुख्य दो विषय -हिंदी और गणित को शामिल किया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अपडेट फरवरी -मार्च में होने वाले NAS सर्वे के आधार पर किया गया है ,जिसमें हिंदी और गणित विषय का राष्ट्रिय उपलब्धी सर्वे होना है |

शासन का मंशा है कि कोरोना के कारण शाला बंद के दौरान विद्यार्थियों कम से कम आधारभूत विषय हिंदी और गणित के आधारभूत अवधारणाओं को सीख जाएँ ,क्योंकि सभी विषय का आधार हिंदी और गणित ही है | हिंदी और गणित के आधार पर विद्यार्थी अन्य विषय के अवधारणाओं को बहुत हद तक समझ सकते हैं |

दिसम्बर 2020 का असेसमेंट हेतु अतिरिक्त समय -

दिसम्बर 2020 का असेसमेंट हेतु शासन द्वारा अतिरिक्त समय दिया गया था , क्योंकि cg school.in में हुए अपडेट के बाद वर्चुअल स्कूल ग्रुप बनाने में शिक्षकों को परेशानी हो रही थी | बहुत से शिक्षक वर्चुअल स्कूल ग्रुप बना भी नही पा रहे थे ,शायद यही कारण है कि माह दिसम्बर का असेसमेंट हेतु 16 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया था | दिसम्बर 2020 के असेसमेंट के सम्बन्ध में जारी आदेश में 16 जनवरी 2021 तक दिसम्बर का असेसमेंट पूर्ण कर लेने की बात कही गई थी |

दिसम्बर 2020 का मूल्यांकन हाइड हुआ -

अब माह दिसम्बर का असेसमेंट पोर्टल पर से हाइड कर दिया गया है ,यदि आपने किसी कारण से माह दिसम्बर का असेसमेंट पूर्ण नही कर पायें तो अब असेसमेंट नही कर पाएंगे | दिसम्बर का असेसमेंट नही कर पायें तो आपको जनवरी का असेसमेंट जारी रखना है , दिसम्बर के असेसमेंट के सम्बन्ध में उच्च कार्यालय से आदेश जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा |

जनवरी 2021 का असेसमेंट -

माह जनवरी 2021 का असेसमेंट पोर्टल पर जोड़ दिया गया है ,आप अपने विद्यार्थियों का असेसमेंट कर सकते हैं , असेसमेंट का तरीका आपको पता ही होगा , फिर भी हम इस आर्टिकल में असेसमेंट का तरीका बताने जा रहे हैं ,जिससे आपको असेसमेंट में मदद मिलेगी |

सबसे पहले आपको अपने आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉग इन हो जाना है ,इसके बाद मेनू के आइकॉन पर क्लिक करना है , फिर शिक्षक के कार्य पर क्लिक करना है ,इसके बाद पुनः जो विकल्प दिखाई देगा ,उसमें से विद्यार्थी का असेसमेंट करें पर क्लिक करना है |


अब कक्षा 1 के सभी विद्यार्थियों का नाम लाल रंग के बैक ग्राउंड में दिखाई देगा और माह में जनवरी 2021 लिखा रहेगा ,आपको कक्षा में क्लिक कर अपने कक्षा को सेलेक्ट कर लेना है ,जिससे आपके द्वारा चयन किये गये कक्षा के सभी विद्यार्थियों का नाम स्क्रीन पर शो होने लगेगा |


इसके बाद विद्यार्थी के नाम पर क्लिक है , जिससे हिंदी विषय और गणित विषय का आऊटकम दिखाई देगा ,विद्यार्थी के स्तर के अनुसार हाँ /नही में टिक करते जाना है | हिंदी और गणित के सभी आऊटकम पर टिक करने के बाद अंत में सेव करें पर क्लिक करना है ,इसी प्रकार बारी -बारी से अन्य विद्यार्थियों का असेसमेंट करना है |

जिस विद्यार्थी का असेसमेंट पूर्ण होते जायेगा ,विद्यार्थी का नाम हरे रंग के बैकग्राउंड में बदल जायेगा ,जिससे आपको यह पता चल पायेगा कि किसी विद्यार्थी का असेसमेंट हो चूका है और किसका असेसमेंट होना शेष है |

असेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर रखनी होगी ये सावधानी -

दोस्तों , दिसम्बर माह से किये जा रहे असेसमेंट का ऑनलाइन सत्यापन किया जाना है ,इस लिए आपको असेसमेंट का रिकॉर्ड संधारित कर रखना होगा ,इसके लिए आप कॉपी या मार्किट से रेडिमेंट गोस्वारा का उपयोग कर सकते हैं , यदि आपने रिकॉर्ड संधारित नही किया है या नही कर रहे हैं तो आपको असेसमेंट सत्यापन में परेशानी हो सकती है ,इस लिए आप रिकॉर्ड संधारित जरुर करें |


इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ताकि शिक्षकों जनवरी के असेसमेंट के बारे में पता चल सके ,यदि असेसमेंट से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर भेजें |

Post a Comment

0 Comments