cg school.in नवाचारी शिक्षकों के लिए एक न्यू अपडेट

हेल्लो फ्रेंड्स ,आपका अपना वेबसाइट shikshklbnews.com पर एक बार फिर से आपका स्वागत है ,आज हम cg school.in में नवाचारी शिक्षकों के लिए किये गये एक न्यू अपडेट की जानकारी साझा करने जा रहे हैं , जिसके माध्यम से आप अपने आइडियाज को सभी शिक्षकों के साथ साझा कर सकते हैं | यह अपडेट शिक्षण सम्बन्धी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है |

बहुत से शिक्षक साथी बच्चों को सिखाने के लिए नये -नये गतिविधियाँ तैयार करते रहते हैं , जो बच्चों के शिक्षण को रुचिकर बनाने के साथ -साथ अवधारणाओं सरल बनाता है ,जिससे बच्चों के स्तर में जल्द सुधार होता है  | cg school.in में जो अपडेट हुआ है वह टॉय कंटेंट को लेकर ,यदि आप खिलौनों के माध्यम से बच्चों को सिखा रहे हैं जिससे आपके बच्चों के स्तर में सुधार हो रहा है ,तो आप उस टॉय सम्बन्धी कंटेट को पोर्टल में अपलोड कर सकते हैं |

दोस्तों ,इस कंटेट में कक्षा का कोई बंधन नही है अर्थात कक्षा 1 से 12 तक के सभी कक्षाओं के किसी भी विषय का टॉय गतिविधि आप cg school.in पोर्टल में अपलोड कर सकते हैं , इससे राज्य स्तर पर आपके गतिविधि को एक नई पहचान मिल सकती है ,जिससे आपका भी नाम पुरे प्रदेश में नवाचारी शिक्षक के रूप में फेमस हो सकता है |

कक्षा 1 से 12 तक के कक्षाओं के लिए -

cg school.in में टॉय (खिलौना ) गतिविधि का कंटेंट अपलोड करने का इंटरफेस सभी कक्षाओं के लिए | कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षक यदि खिलौनों के माध्यम से बच्चों को किसी अवधारणा को सिखा रहे हैं और इससे बच्चों के स्तर सुधार में मदद मिल रही है ,तो वह अपना टॉय कंटेंट पोर्टल पर अपलोड कर सकता है |

प्राथमिक कक्षाओं के साथ -साथ उच्च कक्षाओं के शिक्षक भी नवाचारी तरीकों के इजाद में माहिर होते हैं | उच्च कक्षाओं में भी शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए शिक्षकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रयोग किया जाता है ,जिससे बच्चे किसी अवधारणा को आसानी से समझ जाते हैं |आपको करना कुछ नही इसी टॉय गतिविधि कका विडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना है |

फिजिकल टॉय / ऑनलाइन टॉय -


फिजिकल टॉय का मतलब है ,जिसकों आपने स्थानीय स्तर पर तैयार कर बच्चों को सिखाने में इसका इस्तमाल कर रहे हैं ,वहीँ ऑनलाइन टॉय का मतलब है , इंटरनेट पर उपलब्ध टॉय | जैसाकि आपको विदित है वर्तमान में इंटरनेट पर कई तरह के खिलौनों का विडियो आसानी से मिल जाता है ,बहुत से शिक्षक इन्ही विडियो में मौजूद खिलौनों का इस्तमाल किसी अवधारणा को समझाने के लिए करते हैं ,जिससे बच्चे आसानी से सिखाते हैं |

आप पोर्टल पर दोनों ही तरीके के टॉय गतिविधि का कंटेंट पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं , तो चलिए पोर्टल पर आप अपने टॉय कंटेंट को कैसे अपलोड कर सकते हैं ,जान लेते हैं |

टॉय कंटेंट कैसे अपलोड करें -


स्टेप 1 - सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर को ओपन करना है ,इसके बाद ब्राउजर के सर्चबार में cg school.in टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है | 

स्टेप 2. अब cg school.in पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा ,इस पेज में आपको login के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,अब login हेतु मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड दर्ज करने का पॉपअप खुल जायेगा ,मोबाइल नम्बर और पासवर्ड दर्ज कर लागिन पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. अब cg school.in में आपका लॉग इन पेज खुल जायेगा तथा welcome ...... करके आपका नाम लिखा दिखाई देगा ,इस पेज में मेनू के इंटरफेस पर क्लिक करना है ,फिर शिक्षक के कार्य पर क्लिक करना है | शिक्षक के कार्य के अंतर्गत टॉस कंटेंट का विकल्प दिखाई देगा ,आपको उस क्लिक करना है |

स्टेप 4. अब पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा , जिसमे दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा -

♦ टॉस विडियो अपलोड करें 

♦ टॉस विडियो देखें 


आपको टॉस विडियो अपलोड करें पर क्लिक करना है , आप टॉस विडियो देखें पर क्लिक कर पहले से अपलोड किये गये विडियो को देख सकते हैं ,चूँकि टॉयज विडियो का इंटरफेस न्यू जोड़ा गया है ,इस लिए आपको पहले से अपलोड किया हुआ विडियो न भी मिले या किसी शिक्षक द्वारा अपलोड किया हुआ एक या दो विडियो देखें को मिल सकता है |

स्टेप 5. आप जैसे ही टॉस विडियो अपलोड करें पर क्लिक करेंगे , पुनः एक न्यू इंटरफेस खुल जायेगा ,जिसमे आपको टॉयज विडियो से जुड़ी जानकारी अपलोड करना है |

कक्षा - (1 से 12, आप जिस कक्षा के लिए विडियो अपलोड करना चाहते हैं , उस कक्षा का चयन करना है )

विषय -

प्रकार - physical toys/ online toys 

केटेगरी- 

स्वदेशी खिलौने 

बोर्ड / कार्ड खेल /पहेली 

गतिशील खिलौना 

शिक्षक कीट 

दिव्यांगों हेतु समावेशी खिलौने  

शीर्षक भरें -


सभी विकल्प को भर लेने के बाद अंत में choose file पर क्लिक करना है , क्लिक करते ही आपके मोबाइल /लैपटॉप का गैलरी स्क्रीन पर खुल जायेगा , टॉयज विडियो को सेलेक्ट कर अपलोड कर देना है | ध्यान ये रखना है विडियो का साइज 10 MB से अधिक का नही होना चाहिए फिर सुरक्षित करें पर क्लिक कर देना है |

इस प्रकार आपके द्वारा अपलोड किया गया विडियो पोर्टल पर सुरक्षित हो जायेगा ,जिसको कोई भी शिक्षक आवश्यकतानुसार पोर्टल पर लॉग इन होकर शिक्षण के दौरान उपयोग में ला सकता है , इससे बच्चों को रुचिकर सामग्री पढ़ने को मिलेगा ,जिससे बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा |


फ्रेंड्स , स्थानीय स्तर पर तैयार खिलौने हो या ऑनलाइन टॉयज हो बच्चों को बहुत ही पसंद होता है ,खिलौनों के माध्यम से किसी अवधारणा को आसानी से सिखाया /समझाया जा सकता है ,इस लिए अपने नवाचारी आइडियाज को जरुर अपलोड करें ,अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित जरुर करें | इस जानकारी को अपने साथी शिक्षकों को शेयर जरुर करें |

Post a Comment

0 Comments