हेल्लो फ्रेंड्स , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार फिर से आपका स्वागत है |दोस्तों, हमने अपने इस वेबसाइट के माध्यम से दीक्षा पोर्टल पर डाईट सदस्यों ,BRCC , संकुल समन्वयक तथा कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के निष्ठा प्रशिक्षण में पंजीयन से लेकर पूरे 18 माड्यूल से जुड़ी जानकारी समय -समय पर आपसे साझा करते रहे हैं |
प्रथम तीन माड्यूल के दौरान शिक्षकों को बहुत ज्यादा तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा ,जिसका समाधान भी हमने आपसे साझा किये थे , उम्मीद है निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी जो shikshaklbnews.com टीम द्वारा उपलब्ध कराया जाता था , उससे आपको ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने में मदद जरुर मिला होगा |
फ्रेंड्स ,निष्ठा प्रशिक्षण अपने अंतिम पड़ाव की ओर हैं ,माड्यूल क्रमांक 16,17,18 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30.01.2021 तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31.01.2021 था | इसके बाद अंत में बच जाता है कॉम्पिटेंसी टेस्ट |
मॉड्यूल पूर्ण करने दिया गया था अतिरिक्त समय-
पूरे 18 मॉड्यूल को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31.01.2021 था ,जिसे बढाकर कर 28 फरवरी तक किया गया था, इस तिथि के अंदर जो भी शिक्षक पंजीयन नही कर पाए थे या मॉड्यूल पूर्ण नहीं कर पाए थे ,उन्हें मॉड्यूल पूर्ण करने का अवसर दिया गया था।
कम्पिटेंसी टेस्ट -
जैसा कि प्रशिक्षण के शुरुआत में ही कहा गया था ,कि पूरे 18 माड्यूल का कोर्स पूर्ण करने के बाद अंत में एक कम्पिटेंसी टेस्ट होगा | कम्पिटेंसी टेस्ट में पूरे 18 माड्यूल से जुड़े प्रश्न ही पूछा जाना है | प्रत्येक माड्यूल की प्रश्नोत्तरी की तरह कम्पीटेंसी टेस्ट में भी प्रत्येक प्रश्न का चार विकल्प रहेगा, जिसमें से सहीं उत्तर पर टीक करना होगा , परन्तु एक बात तो स्पष्ट है कि इस मेगा टेस्ट में प्रश्नों की संख्या अधिक होगी ,क्योंकि पूरे 18 माड्यूल से जुड़े प्रश्न पूछा जाना है| इस कॉम्पीटेंसी टेस्ट के प्राप्तांक के आधार ही अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होना है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टेस्ट में जिस प्रकार माड्यूल के प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करने के लिए दो या दो से अधिक मौके दिया जाता था ,उसी प्रकार कॉम्पीटेंसी टेस्ट में भी एक से अधिक मौके दिये जा सकते हैं |
तब जारी होगा अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र -
जैसा कि हम निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी पिछली कई पोस्ट में बता चुके हैं इस कॉम्पीटेंसी टेस्ट में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करना होगा ,तभी अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा ,अन्यथा पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नही होगा |
जिस प्रकार उच्च कार्यालय द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण हेतु पंजीयन नही करने वाले तथा कोर्स अधुरा छोड़ देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है .इस लिए कमीटेंसी टेस्ट को सावधानीपूर्व पूर्ण करना होगा ,अधुरा नही छोड़ना है , हमने इस प्रशिक्षण के शुरुआत में ही नोट्स बनाने की बात कही थी , जिससे आपको कम्पीटेंसी टेस्ट पूर्ण करने में मदद मिलेगी |
इसके अतिरिक्त आप पूरे 18 माड्यूल का pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं |pdf डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया जा रहा है | कम्पीटेंसी टेस्ट के समय डाउनलोड किये गये pdf की मदद से उक्त प्रश्नों का सहीं उत्तर प्राप्त कर सकते हैं |
👉माड्यूल 1 से 18 का pdf डाउनलोड 👈click here
इन्हें मिलना है डाटा व्यय राशि -
निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी माड्यूल को समय सीमा में पूर्ण करने और कम्पीटेंसी टेस्ट में 60 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ,जिन्हें अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा ,उन्हें ही डाटा व्यय राशि 700 रूपये जारी किया जायेगा |
यह डाटा व्यय राशि किस प्रकार जारी किया जायेगा ,इसके बारे में हम अपनी अगली पोस्ट में बताएंगे ,इसके लिए आपको इन्तजार करना होगा ,क्योंकि हो सकता है राशि जारी करने के लिए खाता क्रमांक ,ifsc code का आप्शन पोर्टल पर दिया जाय ,खैर इसके लिए अभी समय है |
कम्पीटेंसी टेस्ट के लिए तैयारी कैसे करें -
इसके लिए आपने जो नोट्स बनाया है ,जिसमे प्रत्येक माड्यूल में महत्वपूर्ण बिंदु को नोट किया है ,उसकों ध्यान से पढ़ना है ,इसके साथ -साथ पूरे 18 माड्यूल के प्रश्नोत्तरी की एक बार पुनः तैयारी करना है , जिससे आप आसानी से कम्पीटेंसी टेस्ट में 60 % या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं |
यदि आपने नोट्स नही बनायें हैं , तो 1से 18 का माड्यूल का pdf डाउनलोड कर सभी माड्यूल से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओ का तैयारी कर सकते हैं |
0 Comments