inspire award selected students list 2021-22,inspire award 2021-22 list,इंस्पायर अवार्ड 2021-22
हेलो फ्रेंड्स , एक बार फिर से आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर स्वागत है , आज हम आपको राष्ट्रिय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्था द्वारा प्रति वर्ष बाल वैज्ञानिकों के लिए आयोजित किये जाने वाले आइडियाज (मॉडल ) हेतु सिलेक्शन list की जानकारी साझा करने जा रहे हैं |
inspireawards sanction list 2021-22 के लिए प्रदेश के विभिन्न स्कूलों हजारों विद्यार्थियों का आवेदन किया गया था ,जिसमे से राष्ट्रिय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का स्वायत्तशासी संस्था द्वारा प्रदेश के 3391 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है |
चयनित बाल वैज्ञानिक अब अपने आइडियाज का प्रदर्शन कर सकेंगे ,यदि आपने अपने विद्यार्थियों का आवेदन inspire award हेतु किया है तो आप सूची में नाम देख सकते हैं |
inspire awards -
इंस्पायर अवार्ड्स कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए नवाचारी का एक अभिनव योजना है |इस योजना के अंतर्गत शासकीय ,अर्ध शासकीय तथा निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने इन्वेशन को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होता है |
inspire award हेतु चयनित विद्यार्थियों को पहले जिला स्तर पर अपने मॉडल का प्रदर्शन करना होता है , जिला स्तर से सिलेक्शन होने पर राज्य तथा राज्य स्तर से सेलेक्ट होने पर राष्ट्रिय स्तर पर अपने मॉडल को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है |
inspire award सूची ऐसे डाउनलोड करें -
1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ब्राउजर को open करना है तथा उसके सर्चबार में inspireawards -dist.govt.in टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही inspire awards का वेबसाइट स्क्रीन पर दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है |
आप नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से भी inspire award के वेबसाइट में जा सकते हैं ,परन्तु उससे पहले आप पूरी स्टेप जरुर समझ लें ,उसके बाद ही लिंक के माध्यम से inspire awards के वेब लिंक में जाएँ |
2. inspire awards के वेबसाइट पर क्लिक करते ही इसका home पेज खुल जायेगा | home पेज में आपको मेनू के आइकॉन में दिए info corner पर क्लिक करना है ,जिससे उसके अंतर्गत 6 प्रकार का इंटरफेस दिखाई देने लगेगा जोकि इस प्रकार है -
♦ booklet& posters
♦ inspire videos
♦ inspire saction by DST
♦ NLEPC awardee(list of NLEPC winner)
♦ important communications by DST
♦ suggestions/feedbacks/complaints
चूँकि आपको inspire awards saction 2021-2022 की सूची देखना है ,इस लिए आपको inspire saction by DST के इंटरफेस पर क्लिक करना है |
3. inspire saction by DST के इंटरफेस पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज में तीसरे नम्बर की बिंदु status of award sactioned पर आना होगा ,इसके लिए आपको इस पेज को नीचे की ओर स्क्रोल करना होगा |
4. status of award sactioned पर आने पर state wise list of sactions and selected students के अंतर्गत पुनः दो तरह का इंटरफेस दिखाई देगा ,जोकि इस प्रकार है -
♦ state wise list of sactions and selected students........
♦ state wise list of sactions funds released for DLEPCs /SLEPCs.........
आपको पहले इंटरफेस state wise list of sactions and selected students........ पर राज्य का नाम चयन करना है |
5. राज्य का नाम चयन करते ही वर्ष वार inspire awards हेतु saction विद्यार्थियों का pdf फाइल दिखाई देने लगेगा आपको 2020-21 students list पर क्लिक करना है |क्लिक करते ही छत्तीसगढ़ से चयनित 3391 विद्यार्थियों की सूची pdf फाइल में दिखाई देने लगेगा ,आप चाहें तो उक्त pdf को डाउनलोड कर सकते हैं या स्क्रीन पर खुलने पर अपने विद्यार्थियों का नाम देख सकते हैं |
list डाउनलोड के बाद अपने विद्यार्थियों को ऐसे सर्च करें -
विद्यार्थियों का list डाउनलोड कर लेने के बाद आपको pdf फाइल के उपर भाग में दिए गये सच के आइकॉन पर क्लिक करना है ,इसके बाद अपने शाला का नाम टाइप करना है ,टाइप कर सर्च करते ही आपके शाला के चयनित विद्यार्थियों का नाम पीले रंग में हाइलाइट होने लगेगा |
इस प्रकार आप आसानी से inspire awards हेतु चयनित विद्यार्थियों का नाम saction सूची में देख सकते हैं ,आपके विद्यार्थी का नाम सूची में दिखाई देता है ,इसका मतलब है उसका सिलेक्शन inspire awards के लिए हुआ है | आप उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि को विद्यार्थी को इसके आइडियाज के साथ प्रदर्शन हेतु सम्बन्धित स्थान पर ले जा सकते हैं |
0 Comments