मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2022-23 mukhyamantri gyan protsahan yojana aavedan CG

mukhyamantri gyan protsahan yojana 2022-23,mukhya mantri protsahan yojna , mukhyamantri balak balika protsahan yojana list 

हेलो फ्रेंड्स , एक बार फिर से हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर आपका स्वागत है , आज का यह जानकारी हमारे होनहार विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,इस लिए आप सभी पालक / शिक्षक साथियों को इस कार्य को जरुर प्राथमिकता देना चाहिए | आपके एक प्रयास से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के साथ -साथ आर्थिक लाभ भी हो सकता है |

दोस्तों , जैसाकि कि आपको विदित है ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रति वर्ष मेरिट सूची में शामिल होने वाले CGBSE ,CBSE,ICSE के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 15000 (पन्द्रह हजार रूपये ) प्रोत्साहन के रूप में प्रदाय किया जाता है | इसके लिए आपको विद्यार्थी का आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होता है |

सत्र 2022-2023 के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया प्ररम्भ हो चुकी है ,उम्मीद है आपने अपने होनहार विद्यार्थी जो मेरिट सूची में शामिल हैं ,उनका आवेदन कर चुके होंगे ,यदि नही कर पायें तो तो अब भी समय है आप मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2022 -2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं |

👉मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2022-23 हेतु जारी आदेश का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें 

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अतर्गत मिलने वाली राशि -

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को राज्य शासन द्वारा 15000 (पन्द्रह हजार रूपये ) प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है ,यदि आपके शाला में ऐसे विद्यार्थी हैं तो आपको उसका आवेदन जरुर कराना चाहिए |

पात्रता -

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए CGBSE ,CBSE,ICSE  हाई स्कूल (10 TH ) बोर्ड परीक्षा के मेरिट सूची में शामिल SC/ ST विद्यार्थी इसके लिए पात्र हैं ,ठीक इसी प्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा के मेरिट सूची में शामिल SC/ST के विद्यार्थी इसके लिए पात्र हैं |

आपके सुविधा के लिए मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों का लिस्ट भी उपलब्ध करा रहे हैं ,आप सूची का अवलोकन कर सकते हैं ,यदि आपके विद्यालय के विद्यार्थी उक्त सूची में शामिल है तो आपको उसका आवेदन जरुर करना चाहिए -

👉 CGBSE ,CBSE,ICSE कक्षा 10 वीं /12 वीं मेरिट सूची 

आवेदन की तिथि -

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2022-23 के लिए दिनांक 19.10.2022 को लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार दिनांक 10.11.2022 तक संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित आवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा |

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त आवेदन को दिनांक 10.11.2022  के बाद लोक शिक्षण संचालनालय भेजा जाना है |

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज -

♦ आवेदन पत्र

♦ स्थायी जाति प्रमाण पत्र 

♦ निवास प्रमाण पत्र 

♦ बैंक पासबुक की कॉपी 

♦ उत्तीर्ण की गई कक्षा के मार्कशीट की छाया प्रति |

♦ 10 वीं के विद्यार्थी की शाला प्रमुख का प्रमाणीकरण 

♦ 12 वीं के विद्यार्थियों की स्थिति में महाविद्यालयीन प्राचार्य /प्रमुख के हस्ताक्षर तथा अध्ययन के प्रमाण हेतु जमा की गई रसीद की छाया प्रति के साथ आवेदन नियत तिथि के पूर्व प्रस्तुत करना होगा |

आवेदन फॉर्म ऐसे डाउनलोड करें -

♢ सबसे पहले आपको अपने mobile के ब्राउजर में जाकर उसके सर्च बार में schoolscholarship.cg.nic.in  टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही छत्तीसगढ़ स्कूली छात्रवृत्ति का वेबसाइट स्क्रीन पर शो होने लेगा आपको उस पर क्लिक करना है ,इस के लिए आप स्क्रीनशॉट का मदद भी ले सकते हैं |

♢ इसके बाद छत्तीसगढ़ स्कूल छात्रवृत्ति पोर्टल का लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा | जिसमें आपको user login और student login का इंटरफेस दिखाई देगा | आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गए अनुसार home के इंटरफेस पर क्लिक  है | 

♢ अब मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2022-23 का पेज खुल जायेगा ,इस पेज में सात प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा ,जोकि इस प्रकार है -आपको उक्त इंटरफेस में से आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना है |

♢ क्लिक करते ही आवेदन का pdf फॉर्म open हो जायेगा ,आप डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं तथा प्रिंट कर आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं | 

जैसाकि हम इस आर्टिकल के उपर भाग में बता चुके हैं ,आपको इसके साथ विद्यार्थी का स्थायी जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक की कॉपी संलग्न कर दिनांक 10.11.2022 तक अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना है |

फॉर्म भरने से पहले एक बार मेरिट list में अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का नाम जरुर चेक कर लें |

👉आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

डिअर फ्रेंड्स ,मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2022 -23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है  ,इस लिए आपको आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण करना चाहिए |इस सम्बन्ध में आपको किसी भी प्रकार की कोई डाउट है तो आपको कमेन्ट सेक्सन में लिख कर हमें जरुर भेजें |

Post a Comment

0 Comments