हेलो फ्रेंड्स , निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी के क्रम में आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर आएं है ,आज का यह जानकारी मजेदार होने के साथ -साथ आपके कम्पिटेंसी टेस्ट के लिए भी महत्वपूर्ण होने वाला है ,इस लिए पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े |
फ्रेंड्स ,जैसाकि आपको विदित है ,पूरे 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद एक कॉम्पिटेंसी टेस्ट देना होगा , कॉम्पिटेंसी टेस्ट के बाद ही आपको निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा , यह कॉम्पिटेंसी टेस्ट आपके द्वारा लिए गये प्रशिक्षण माड्यूल 1 से 18 के आधार पर ही होना है |
यदि आप पूर्व के माड्यूल को डिलीट कर चुके हैं या आप चाहते हैं कॉम्पिटेंसी टेस्ट के लिए सभी माड्यूल का pdf एक साथ मिल जाये ,जिसे आप बाद में भी अपने कक्षा के बच्चों के पठन -पाठन में शामिल कर सकें | हम आपको सभी माड्यूल का pdf एक ही स्थान से डाउनलोड करने के तरीके बताने जा रहे हैं ,जिससे आप सभी माड्यूल को सुरक्षित रख सकते हैं |
पूर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर ही आपको इस प्रशिक्षण के लिए डाटा व्यय के रूप में दिए जाने वाले राशि 700 रूपये जारी किया जायेगा , यह राशि किस प्रकार आपको प्रदाय किया जायेगा ,इसके बारे में हम बाद में जानकारी साझा करेंगे , फ़िलहाल आपको हम पूरे माड्यूल का pdf डाउनलोड करने के बारे में बताते हैं |
माड्यूल 16,17,18-
माड्यूल 16- covid 19 परिदृश्य : विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान
माड्यूल 17 -पूर्व व्यवसायिक शिक्षा
माड्यूल 18 - अधिकारों की समझ ,यौन शोषण और पास्को अधिनियम 2012
माड्यूल pdf डाउनलोड के फायदे -
दोस्तों आप चाहें तो अभी माड्यूल pdf को डाउनलोड कर रख सकते हैं या जब पूरे 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं ,यदि आप अभी माड्यूल pdf डाउनलोड नही करना चाहते हैं तो कोई बात नही ,परन्तु आपको pdf डाउनलोड की प्रक्रिया को जरुर जान लेना चाहिए ,ताकि जब आवश्यकता हो सम्बन्धित पोर्टल पर जानकर डाउनलोड कर सकें |
माड्यूल pdf होने से आप कॉम्पिटेंसी टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं , इसके साथ -साथ आप यह भी जान सकते हैं कि आगामी माड्यूल 16,17,18 का विषय क्या है या म्माद्युल 16,17,18 में किस विषय का प्रशिक्षण पूर्ण करना है |
ऐसे डाउनलोड करें माड्यूल pdf -
👉सबसे पहले आपको अपने mobile के ब्राउजर में nishtha portal टाइप कर सर्च करना है ,सर्च करते ही निष्ठा पोर्टल स्क्रीन पर शो होने लगेगा ,आपको स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये वेबसाइट पर क्लिक करना है |आप चाहें तो पूरी जानकारी को पढ़ने के बाद लिंक के माध्यम से लॉग इन हो सकते हैं |
👉 इस प्रकार निष्ठा पोर्टल का home पेज खुल जायेगा ,आपको home पेज में स्क्रोल कर नीचे की ओर आ जाना है ,जिससे पाठ्यक्रम सामग्री ,वर्तमान -क्रियाकलाप ,ट्युटोरियल ,संसाधन ,प्रशिक्षण रिपोर्ट ,प्रदर्शन के तरीके आदि का इंटरफेस दिखाई देगा | दिए गये इंटरफेस में से आपको पाठ्यक्रम सामग्री वाले इंटरफेस के पढ़ें पर क्लिक करना है | इससे पहले आपको इस पेज के उपर में दिए भाषा के आप्शन को हिंदी करना होगा,यदि इंग्लिश में ही रहने देते हैं तो भी कोई बात नही है यह आप पर निर्भर करता है |
👉क्लिक करते ही एक न्यू पेज में तीन प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा -
online nishtha course
nishtha module - english
nishtha module - hindi
आपको nishtha module -hindi पर क्लिक करना है |
👉 क्लिक करते ही निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत module 1 से 18 तक का सभी module स्क्रीन पर शो होने लगेगा | आप जिस माड्यूल कका pdf डाउनलोड करना चाहते हैं ,उस माड्यूल पर क्लिक करना है | मान लीजिए यदि आप बारी -बारी से सभी माड्यूल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो माड्यूल क्रमांक 1 पर क्लिक करना है |
👉 अब पुनः एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमे download text module ( hindi) का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है |क्लिक करते ही सम्बन्धित माड्यूल का pdf स्क्रीन पर open हो जायेगा ,डाउनलोड के इंटरफेस पर क्लिक करते ही माड्यूल pdf डाउनलोड हो जायेगा |
दोस्तों , यदि आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए या कोई सजेशन देना चाहते हैं तो नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर हमें भेज सकते हैं ,जिससे कि हम आपके लिए बेहतर से बेहतर आर्टिकल लिख सकें | इस जानकारी को अन्य शिक्षकों को साझा जरुर करें |
0 Comments