निष्ठा माड्यूल 16,17,18......कोर्स में नामांकन की तिथि ,कोर्स पूर्ण करने की तिथि , यहाँ देखें

हेलो दोस्तों ,shikshaklbnews.com आप सभी पाठकों के लिए diksha पोर्टल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के अंतर्गत माड्यूल क्रमांक 17,18,19 से जुड़ी जानकारी लेकर आया है | माड्यूल क्रमांक 17,18,19 पोर्टल पर अपलोड किया जा चूका है ,परन्तु उक्त माड्यूल पर पंजीयन नही किया जा सकता ,क्योंकि माड्यूल 13,14,15 का प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु एक दिन शेष है अर्थात दिनांक 15.01.2021 के बाद ही माड्यूल 16,17,18 का पंजीयन प्रक्रिया प्रारम्भ होगा |


माड्यूल क्रमांक 13,14,15, पर नामांकन करने का आज दिनांक 14.01.2021 अंतिम तिथि है ,माड्यूल क्रमांक 13,14,15 का कोर्स पूर्ण करने का दिनांक 15.01.2021 है , यदि अभी तक आपने उक्त माड्यूल पर नामांकन नही कर पायें हैं तो आज नामांकन कर सकते हैं ,इसके बाद कोर्स में नामांकन नही किया जा सकता वहीं इस कोर्स को कल दिनांक 15.01.2021 तक पूर्ण करना होगा |

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का यह अंतिम चरण है ,इसके बाद पूरे 18 माड्यूल पर कोर्स पूर्ण हो जायेगा ,जैसा कि आप सभी को विदित है छत्तीसगढ़ में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत 01,11,2020 से हुआ था , जिसके अंतर्गत कुल 18 माड्यूल का प्रशिक्षण 6 चरणों में पूर्ण किया जाना था |

निष्ठा ऑनलाइन के लिए डाईट सदस्यों ,BRCC ,CAC तथा कक्षा 1 से लेकर 8 तक के शिक्षकों ,प्रधान पाठकों का शत प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य रखा गया था , परन्तु तकनीकी कारणों से कुछ शिक्षकों का पंजीयन पूर्ण नही हो पाया था ,इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान बहुत से शिक्षकों का समय पर पंजीयन नही करने या कोर्स पूर्ण नही करने के कारण माड्यूल अधुरा छुट गया है |

पंजीयन नही करने / अधूरे कोर्स का क्या -

राज्य कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से पहले समस्त कलेक्टर छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों ,प्रधान पाठकों के पंजीयन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई थी , इसके बाद भी बहुत से शिक्षकों का पंजीयन पूर्ण नही हो पाया था, इसके साथ -साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान बहुत से शिक्षकों का माड्यूल समय पर पूर्ण नही हो पाया था , क्या शासन द्वारा इस सम्बन्ध में कोई एक्शन लिया जाता है ,ये तो पुरे 18 माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा |

दिनांक 13 जनवरी 2021 को राज्य कार्यालय से जारी आदेश के बिंदु क्रमांक 16 में स्पष्ट कहा गया है कि पूरे 18 माड्यूल पर कोर्स पूर्ण नही करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही  किया जायेगा |

इन्हें नही मिलेंगे 700 रूपये -

जैसा कि इस प्रशिक्षण के शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया गया था ,इस प्रशिक्षण के लिए डाटा व्यय पूर्ति हेतु 700 रूपये दिया जाना है ,परन्तु इसमें एक कंडिशन जोड़ दिया गया था , यह डाटा व्यय पूर्ति राशि उन्हें ही दिया जायेगा ,जोकि 18 माड्यूल का कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने के साथ -साथ कॉम्पिटेंसी टेस्ट को पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे |

इससे स्पष्ट है कि ऐसे शिक्षक जिनका कोर्स किसी कारण से समय पर पूर्ण नही हो पाया था या कॉम्पिटेंसी टेस्ट में भाग नही लेने के कारण पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त नही होगा ,उन शिक्षकों को डाटा व्यय राशि 700 रूपये नही मिलेगा |

माड्यूल क्रमांक 16 ,17,18 -

♦ cg 16 मापदंड पूर्व व्यवसायिक शिक्षा 

♦  cg 17 कोविड 19 परिदृश्य: विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियों का समाधान 

♦  cg 18 अधिकारों की समझ ,यौन शोषण और पास्को अधिनियम 2012 

माड्यूल 16,17,18 हेतु पंजीयन तथा कोर्स पूर्ण करने की तिथि -

जैसा कि आपको ज्ञात है प्रत्येक चरण का माड्यूल, पूर्व माड्यूल पर प्रशिक्षण पूर्ण करने के दो दिन पहले पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है ,परन्तु पंजीयन की तिथि पूर्व कोर्स के पूर्ण होने के एक या दो दिन बाद ही प्रारम्भ होता है | माड्यूल क्रमांक 16,17,18 के लिए पंजीयन की प्रारम्भिक तिथि 16 जनवरी 2021 है तथा पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 है | दिनांक 31 जनवरी 2021 तक उक्त तीनों माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करना होगा |

कोर्स पंजीयन के तरीके -

1. दीक्षा app /पोर्टल पर पूर्ववत 
2. माड्यूल QR code 
3. माड्यूल लिंक 

1. दीक्षा app /पोर्टल पर पूर्ववत -

इस विधि से आगामी माड्यूल 16,17,18 में पंजीयन हेतु जैसाकि आप अभी तक पंजीयन करते आयें ,उसी विधि से पंजीयन करना है ,इसके लिए सबसे पहले आपको अपने diksha app को play store में जाकर अपडेट करना है | अपडेट करने के बाद लॉग इन होकर कोर्स में जाकर cg nishtha टाइप कर सर्च करना है |

जिससे cg के सभी परिणाम शो होने लगेंगे ,आपको माड्यूल 16 ,17,18 में join course कर लेना है ,इस प्रकार आपका पंजीयन पूर्ण हो जायेगा | पंजीयन होने के बाद निर्धारित तिथि तक कोर्स पूर्ण कर सकते हैं |

2. माड्यूल QR code-

यदि आपके लॉग इन पर माड्यूल 16,17,18 शो नही होता है , तब आप राज्य कार्यालय द्वारा जारी माड्यूल QR code के माध्यम से कोर्स में पंजीयन कर सकते हैं ,इसके लिए आपको diksha app को open कर diksha QR code स्कैनर से स्कैन करना है ,जिससे माड्यूल का लिंक शो होने लगेगा ,फिर join course कर लेना है |

QR शीघ्र ही हम इस पोर्टल पर अपलोड करेंगे ,तब तक आपको इंतजार करना होगा |

3. माड्यूल लिंक - 

पूरे 18 माड्यूल पर प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद क्या -

पूरे 18 माड्यूल पर कोर्स पूर्ण करने के बाद जैसा कि कोर्स प्रारम्भ होने के पहले ही जारी आदेश में स्पष्ट किया जा चूका है एक कॉम्पिटेंसी टेस्ट होगा , कॉम्पिटेंसी टेस्ट 18 माड्यूल के आधार पर ही लिया जायेगा ,इसके बाद निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा ,यदि कॉम्पिटेंसी टेस्ट में शामिल नही होते हैं या किसी माड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण नही किया गया है ऐसी स्थिति में 700 रूपये जोकि डाटा व्यय के लिए दिया जाना है ,वह जारी नही किया जायेगा |

यह जानकारी सभी शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,इसे अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,यदि माड्यूल 16,17,18 या कॉम्पिटेंसी टेस्ट से जुड़ी कोई परेशानी होती है तो नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में लिखकर हमसे साझा जरुर करें |

Post a Comment

5 Comments

  1. Logon करने पर not registered शो हो रहा है क्या करें। पिछला मॉड्यूल कम्पलिट है। अपडेशन के बाद मॉड्यूल 13,14,15 खुला ही नहीं

    ReplyDelete
  2. आप चाहें तो पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं

    ReplyDelete
  3. Competency test का date बताइए और टेस्ट में कैसे शामिल होना है, ये भी बताइए।

    ReplyDelete
  4. Modul 18 join karne ke bad vedio play nahi ho pa raha hai

    ReplyDelete