असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट........आउटकम भी बदला

हेलो फ्रेंड्स ,आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार फिर से स्वागत है | दोस्तों आज हम आपके लिए पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल (cg school.in ) में हुए असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,पहले के अपेक्षा इस बार पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल में कहीं अधिक असेसमेंट सम्बन्धी अपडेट हुआ है |


इस अपडेट के साथ -साथ फरवरी माह का असेसमेंट पोर्टल पर जोड़ दिया गया है ,शिक्षक अब फरवरी माह का असेसमेंट इस माह के अंत तक कर सकते हैं | वैसे तो अभी तक के अनुभव के आधार कहा जा सकता है कि आप अगले माह के 14 तारीख तक फरवरी का असेसमेंट कर सकते हैं ,परन्तु बेहतर यह होगा कि इस माह के अंत तक असेसमेंट का कार्य पूर्ण कर लें |

पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल में दिसम्बर 2020 के बाद यह सबसे बड़ा अपडेट है ,इस बार शिक्षकों को विद्यार्थी के लिए निर्धारित आउटकम में भी परिवर्तन नजर आएगा ,क्योंकि आउटकम को भी अपडेट कर प्रोग्रेसिव किया गया है |

दो ही विषय का असेसमेंट -

फरवरी माह में पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल किये गयी अपडेट में आपको विषय में बदलाव दिखाई नही देगा ,क्योंकि विषय में बदलाव नही किया है ,आपको हिंदी और गणित दो ही विषय का असेसमेंट करना है | प्राप्त जानकारी के अनुसार NAS सर्वे के आधार पर हिंदी और गणित विषय के अध्यापन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है ,क्योंकि सभी विषय का जननी हिंदी है |

आउटकम में अपडेट- 

दिसम्बर में किये गए अपडेट में असेसमेंट में बदलाव नही किया गया था ,बस आउटकम देने के तरीके में बदलाव किया गया था | इमोजी के स्थान पर आउटकम में विद्यार्थी के स्तर के अनुसार हाँ या नही पर टिक करना था ,परन्तु फरवरी माह के आउटकम में बदलाव नजर आएगा |

फरवरी माह से आउटकम को प्रोग्रेसिव करते करते हुए पहले से थोड़ा कठिन किया गया है | जैसे हिंदी विषय के लेखन में कहानी ,निबन्ध ,कविता ,पत्र लेखन को शामिल किया है ,वहीं गणित में 99 तक के संख्या को क्रम से लिख पाता है या 999 तक के संख्याओं को क्रम से लिख पाता है जैसे आउटकम जोड़ा गया है |

फरवरी का अपडेटेड असेसमेंट कैसे करें -

जैसे आप पहले करते आ रहे हैं ,सबसे पहले आपको cg school.in में अपने मोबाइल और पासवर्ड के मदद से लॉग इन होना है | आप असेसमेंट के लिए मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग अपने सुविधा अनुसार कर सकते हैं |इसके बाद मेनू के आइकॉन पर क्लिक करना है ,फिर शिक्षक के कार्य के अंतर्गत विद्यार्थी का असेसमेंट करें पर जाना है |


विद्यार्थी का असेसमेंट करें पर क्लिक करते ही असेसमेंट का पेज खुल जाएगा तथा welcome करके आपका नाम लिखा रहेगा ,इसके ठीक नीचे कक्षा 1 तथा माह में फरवरी 2021 लिखा रहेगा | आप जिस कक्षा के विद्यार्थियों का असेसमेंट करते हैं ,कक्षा में जाकर उस क्लास को चयन कर लेना है ,जिससे चयन हुए कक्षा के सभी विद्यार्थियों का नाम शो होने लगेगा |


अब फरवरी 2021 का असेसमेंट करने के लिए विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करना है | क्लिक करते ही उस विद्यार्थी का नाम ,कक्षा तथा मोबाइल नम्बर शो होने लगेगा | ठीक इसके नीचे हिंदी विषय का चार स्किल ( सुनना ,बोलना ,पढ़ना ,लिखना ) के अनुसार आउटकम प्रदर्शित होने लगेगा |

बच्चे के स्तर के आधार पर चारो स्किल के अंतर्गत आउटकम पर टिक करना है, ठीक इसके बाद गणित विषय के  स्किल -संख्याओं की समझ ,जोड़ ,घटाव .गुना .भाग , परिमाप ,पैटर्न के लिए निर्धारित आउटकम में विद्यार्थी के स्तर के अनुसार टिक करना है |

इस प्रकार हिंदी और गणित के सभी स्किल के लिए निर्धारित आउटकम पर बच्चे के स्तर के अनुसार टिक करने के बाद अंत में सेव करें पर क्लिक करना है , अब वापस जाएँ पर क्लिक कर पुनः विद्यार्थी सूची में आकर दुसरे विद्यार्थी के नाम पर क्लिक कर उसका असेसमेंट करना है ,इस प्रकार बारी -बारी से सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट कर लेना है |


फ्रेंड्स ,यह जानकारी आपको कैसा लगा या आप असेसमेंट से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट जरुर करें ,इस जानकारी को सभी शिक्षकों को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ,ताकि सभी समय पर असेसमेंट का कार्य पूर्ण कर सकें | 

Post a Comment

0 Comments