जनपद ceo का फेसबुक आईडी हैक...... हैकर्स फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अर्जेंट पैसे की आवश्यकता बताकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने ......

हेलो फ्रेंड्स, यदि आप भी फेसबुक जैसे सोशल मिडिया का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान ,क्योंकि हैकर्स अब आपके फेसबुक अकाउंट के माध्यम से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं | आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करता है तो बहुत ही सोच समझकर एक्सेप्ट करें ,क्योंकि हो सकता है, वह हैकर्स हो | हैकर्स आज -कल ऑनलाइन ठगी के लिए फेसबुक को हथियार बना रहे हैं।


मामला जनपद पंचायत -पथरिया,जिला -मुंगेली का है जहाँ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नारायण बंजारा का फेसबुक आईडी पिछले दो तीन दिनों से हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है ,एक्सेप्ट करने के बाद मेसेंजर के जरिये अर्जेंट पैसे की आवश्यकता होने की बात कर अकाउंट नम्बर पर पैसा ट्रांफर करने की बात कहता है |

बताया जा रहा है , हैकर्स द्वारा अब तक बहुत से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर श्री नारायण बंजारा के नाम से पैसे की अर्जेंट आवश्यकता होने की बात कहकर फोन पे ,गूगल पे ,पेटीएम के थ्रू पैसा भेजने की बात कहता है |

ऐसे हुआ मामले का खुलासा -

हैकर्स द्वारा श्री नारायण बंजारा के अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट करता है ,जिसे लोग ceo सर द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट है करके खुश हो जाते हैं और एक्सेप्ट कर लेते हैं ,परन्तु जब मेसेंजर के माध्यम से चैट कर पैसे की अर्जेंट आवश्यकता है करके पैसे की मांग किया जाता है ,तब लोगों को डाउट होता है |

हैकर्स द्वारा कुछ शिक्षकों को ceo के अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने और फिर पैसे की आवश्यकता है करके फोन पे ,गूगल पे ,पेटीएम के सम्बन्ध में जानकारी मंगने पर शिक्षकों को डाउट हुआ | इसके साथ -साथ सीईओ श्री नारायण बंजारा द्वारा भी फेसबुक हैक होने की जानकारी साझा किया गया ,तब जाकर मामले का खुलासा हुआ |

मेसेंजर के थ्रू पैसे की मांग करने पर ये करें-

यदि कोई भी व्यक्ति आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है और कुछ समय बाद मेसेंजर के माध्यम से अर्जेंट पैसे की आवश्यकता होने की बात कहता है तो सबसे पहले सम्बन्धित व्यक्ति को कॉल कर जरुर पूछें कि ,क्या आपके द्वारा मेसेंजर के माध्यम से पैसे की आवश्यकता वाली बात कही गई ,क्योंकि यदि किसी को पैसे की आवश्यकता होगी तो चैट करने के स्थान पर वह आपको कॉल करेगा |

पुलिस को तत्काल सूचना दें-

यदि आपको लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है तो पुलिस को इसकी सुचना तत्काल जरुर दें ,क्योंकि हैकर्स आपके अकाउंट में किसी ऐसे इल्लीगल गतिविधियों को अपलोड कर सकते हैं ,जिससे आप समस्या में पड़ सकते हैं , इस अकाउंट हैक में की सूचना पुलिस तथा अपने आस पास की लोगों को जरुर दें |

फ्रेंड रिक्वेस्ट ,कन्फर्म करने के बाद ही एक्सेप्ट करें-

यदि आप फेसबुक जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं ,तो हर किसी का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें | अपने जान पहचान के लोगों का ही फ्रेंड रिक्वेस्ट कन्फर्म करने के बाद ही एक्सेप्ट करें ,क्योंकि हैकर्स द्वारा ऑनलाइन ठगी के नये -नये तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है |

फोन पे/गूगल पे /पेटीएम का स्तेमाल बहुत ही सावधानी से करें-

फोन पे ,गूगल पे ,पेटीएम जैसे ऑनलाइन मनी ट्रांफर के साधनों का उपयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करें , किसी भी प्रकार पिन नम्बर किसी से साझा न करें |

facebook account delete कैसे करें -

बहुत से लोग फेसबुक अकाउंट तो आसानी से बना लेते हैं ,परन्तु फेसबुक अकाउंट डिलीट करना नही जानते ,यही कारण है कि पासवर्ड आदि भूल जाने पर एक से अधिक अकाउंट बना लेते हैं | एक से अधिक फेसबुक अकाउंट फ्रेंड्स के लिए कंफ्यूजन पैदा करने के साथ-साथ ऑनलाइन ठगी की सम्भावना को और अधिक बढ़ा देता है |

 यदि भी आप एक से अधिक फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर चुके हैं और डिलीट नही कर पा रहे हैं तो आपके लिए नीचे लिंक उपलब्ध करा रहे हैं ,जिसके माध्यम से आप अपने फेसबुक अकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते हैं |


इस जानकारी को सभी को शेयर जरुर करें ,ताकि फेसबुक अकाउंट के थ्रू होने वाले ऑनलाइन ठगी से बच सकें | छत्तीसगढ़ के लोग इस सम्बंध में ज्यादा ध्यान नही देते हैं,इस लिए आये दिन ऑनलाइन ठगी की घटना समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहता है।

Post a Comment

0 Comments