cg school.in में ' इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं 'का दिसम्बर 2020 और जनवरी 2021 का असेसमेंट रिपोर्ट रिकॉर्ड संधारण हेतु

हेलो फ्रेंड्स , पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल पर हुए एक नई और उपयोगी अपडेट से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर | फ्रेंड्स , cg school.in में 'इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं ' को लेकर एक अपडेट किया गया है ,जिसके तहत आप माह दिसम्बर 2020 और जनवरी 2021 का असेसमेंट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं |


इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं ' योजना के अंतर्गत असेसमेंट को लेकर दिसम्बर 2020 में बदलाव किया गया था , जिसके बाद असेसमेंट के बाद अगले माह का असेसमेंट अपलोड होते ही पिछले माह का असेसमेंट पोर्टल से हाइड कर दिया जाता है | प्रारम्भ में असेसमेंट का रिकॉर्ड संधारण के सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश नही था ,परन्तु बाद में असेसमेंट का रिकॉर्ड संधारित करने को कहा गया |

चूँकि असेसमेंट रिकॉर्ड संधारण के सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश नही था ,इस लिए बहुत से शिक्षकों ने असेसमेंट पंजी संधारित नही कर पायें हैं , जिसकों लेकर बहुत से शिक्षक परेशान थे | यदि आप असेसमेंट का रिकॉर्ड संधारित नही कर पायें हैं तो कोई बात नही ,अब पोर्टल पर असेसमेंट रिपोर्ट चेक करने का विकल्प जोड़ दिया गया है |

आप असेसमेंट रिकॉर्ड चेक करने के साथ -साथ यह भी देख सकते हैं कि किस बच्चे को कौन से आउटकम में क्या दिए है ( हाँ /नहीं ) ,इस प्रकार आप अब अभी बच्चों का असेसमेंट पुनः पंजी में दर्ज कर सकते हैं | तो चलिए जान लेते हैं आप यदि बच्चों का असेसमेंट रिकॉर्ड संधारित नही कर पायें हैं तो अभी भी कर सकते हैं |

बच्चों का असेसमेंट रिपोर्ट कैसे चेक करें -

👉सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल /लैपटॉप के ब्राउजर को open करना है | अभी तक पोर्टल में मौजूद अधिकांश जानकारी या डाटा को प्राप्त करने के लिए login होना पड़ता था ,परन्तु इस बार आपको login नही करना है | पोर्टल को open करते ही विद्यार्थी पंजीयन ,शिक्षक पंजीयन ,लॉगइन ,पासवर्ड भूल गया का इंटरफेस दिखाई देगा |

आपको इस पेज को स्क्रोल कर निचे की ओर आना है ,जिससे तीन प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा -

♦  आकलन तथा उपचारात्मक शिक्षण ( इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं ) 

♦  राज्य स्तर SCERT द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास टाईमटेबल 

♦ CGBSE द्वारा संचालित राज्यस्तरीय ऑनलाइन कक्षा 

आपको आकलन तथा उपचारात्मक शिक्षण ( इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं )  पर क्लिक करना है |


👉 आकलन तथा उपचारात्मक शिक्षण ( इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं )  पर क्लिक करते ही इसके अंतर्गत मार्गदर्शिका ,आकलन की प्रविष्टि करें ,आकलन सम्बन्धित रिपोर्ट ,उपचारात्मक शिक्षण हेतु e- सामग्री का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको आकलन सम्बन्धित रिपोर्ट  पर क्लिक करना है |


👉 आकलन सम्बन्धित रिपोर्ट पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुल जायेगा , जिसमे आपको कक्षा ,विषय ,जिला ब्लाक ,संकुल ,स्कूल का चयन कर अंत में खोजें पर क्लिक करना है | यहाँ आप किसी एक स्कूल का रिपोर्ट चेक करने के साथ -साथ छत्तीसगढ़ के सभी जिले या विकास खंड या संकुल का रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं |

👉 अब आपके द्वारा चयन किये गये स्कूल तथा कक्षा का आउटकम वार रिपोर्ट शो होने लगेगा , आप स्क्रीनशॉट द्वारा भी देख सकते हैं , चयन किये हुए कक्षा के आउटकमवार कितने प्रतिशत बच्चे किस स्तर में हैं ,आप इस पेज को नीचे की ओर स्क्रोल कर सभी आउटकम का रिपोर्ट देख सकते हैं , इससे आपको आइडिया हो जायेगा कि आपको कि कितने प्रतिशत बच्चों के लिए आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा |


पंजी संधारण हेतु विद्यार्थी का आउटकमवार डाटा कैसे प्राप्त करें 

👉 अब कक्षा ,विषय ,जिला ,विकास खंड ,संकुल ,स्कूल और खोजें के इंटरफेस के ठीक नीचे आपको पीले रंग का छोटा सा चौकोर डिब्बा दिखाई देगा , आप स्क्रीन शॉट को में देख सकते हैं इससे आपको और आसानी से समझ में आ जायेगा | आपको इस पीले रंग के डिब्बे पर क्लिक करना है |


👉 पीले रंग के डिब्बे पर क्लिक करते ही चयन किये गये कक्षा के सभी बच्चों का डाटा आउटकम वार दिए गये हाँ /नही सहित शो होने लगेगा ,आप बारी बारी से इसी प्रकार अपने स्कूल के सभी कक्षा के बच्चों का आउटकमवार  हाँ /नही की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

आप बच्चों के आउटकमवार हाँ / नही को पंजी में संधारित कर सकते हैं |


यह जानकारी शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी है ,क्योंकि ज्यादातर शिक्षक इतना तो मेरे बच्चे कर सकते हैं ' योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2020 का असेसमेंट रिकॉर्ड संधारित नही कर पायें ,उनके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें साथ ही इस जानकारी के बारे में अपना विचर हमें जरुर साझा करें | 
join our whatsapp groups -


Post a Comment

0 Comments