GP app में मौजूद dummy data ,practice class data, तथा intervention data को डिलीट कैसे करें

हेलो फ्रेंड्स , स्कूलों में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से जुड़ी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने वाले आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है , पिछली पोस्ट में हमने gp app में पंजीयन तथा dummy data ,practice class data,तथा intervention data दर्ज करने की पूरी जानकारी साझा किये थे ,उम्मीद है आपको उक्त पोस्ट से gp app में पंजीयन करने में मदद जरुर मिला होगा। 


बहुत से शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान dummy data फिल कर पूरी प्रक्रिया को समझें है | इस लिए आपके लॉग इन पर dummy data सेव हो गया है | आप चाहें तो उसे delete कर सकते हैं | बेस लाइन टेस्ट के बाद चूँकि gp app में intervention data की एंट्री करना है | intervention data एंट्री के समय हो सकता है कोई जानकारी गलत दर्ज हो गया तो आप उक्त डाटा को डिलीट कर फिर से दर्ज कर सकते हैं |

intervention data को delete करने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि डाटा सिंक  नही होना चाहिए | डाटा सिंक होने के बाद आप डाटा को डिलीट नही कर पाएंगे |

gp app में डाटा एंट्री सम्बन्धी कुछ महत्पूर्ण बातें -

यदि आपके शाला से दो या तीन शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं तो उक्त शिक्षक में से किसी एक के लॉग इन से ही विद्यार्थियों का बेस लाइन /मिड लाइन / इंड लाइन टेस्ट डाटा एंट्री करना है ,एक ही शाला के प्रशिक्षण प्राप्त सभी कक्षावार या ग्रुपवार एंट्री नही कर सकते | यदि सभी शिक्षक अपने -अपने लॉग इन से एक ही शाला का डाटा एंट्री करते हैं तो एक ही स्कुल का एक से अधिक डाटा राज्य स्तर पर पहुँच जायेगा |

 सरल कार्यक्रम के लिए 100 का टारगेट -

जैसाकि आप सभी को विदित है सरल कार्यक्रम के लिए 100 का टारगेट रखा गया है , उक्त 100 दिन के अंदर आपको बच्चों का बेस लाइन टेस्ट लेकर तीन घरों में बाँट कर अध्यापन कार्य कराना है फिर लगभग दिन में 50 में मिड लाइन टेस्ट लेना है ,जिन बच्चों के स्तर में सुधार होता जाएगा ,उन्हें अगले घर में प्रमोट करना है और अंत में 100 वां दिन तक इंड लाइन टेस्ट लेना है |

यह कार्यक्रम जून के प्रथम सप्ताह अर्थात जून में लगभग 4-5 तारीख तक चलेगा | इस 100 दिन में मई का माह भी शमिल है ,इस लिए मई में भी शिक्षकों को बच्चों का अध्यापन जारी रखना होगा |

dummy  data ,practice class data, तथा intervention data डिलीट कैसे करें -

चूँकि आप अभी तक gp app को इंस्टॉल कर अपना पंजीयन चुके होंगे ,इसके साथ ही आप dummy data या practice class data के माध्यम से प्रक्रिया को करके दे चुके होंगे इस लिए टेस्ट वाले संख्या में 1 या 2 लिखा होगा ,यदि टेस्ट की संख्या 0 लिखा है इसका मतलब है आपके लॉगिन में कोई डेटा नही है ।intervention data दर्ज करते समय भी गलती हो सकती है ,इस लिए डिलीट की प्रक्रिया को जरूर समझ लें।

👉चूंकि आप पहले लॉगिन है इस लिए app को open करते ही my school ,custom forms, assessment report लिखा आइकॉन दिखाई देगा ,आपको my schools पर क्लिक करना है।


👉इसके बाद click here to sync और click here to add new school लिखा दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक नही करना है ,इस पेज के बीच मे कहीं पर भी क्लिक करना है ,जिससे पेज के ऊपर भाग में gaon ki kahani लिखा दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक कर STD 3-5 saral program को सेलेक्ट कर लेना है। जिससे आपके school का नाम नीचे शो होने लगेगा । स्कूल के नाम के नीचे लिखे BL/T, V,0 में से BL/T पर क्लिक करना है।


👉अब एक न्यू पेज खुल जायेगा ,जिसमे लिखा रहेगा click here to add new test आपको इस पेज के ऊपर में दायीं ओर दिए गए मेनू के आइकॉन थ्री लाइन  पर क्लिक करना है। अब आपके स्कूल के नाम के ठीक नीचे दिए type of data पर क्लिक करना है तथा dummy data है तो dummy ,practice class data है तो practice class data तथा intervention data जो दर्ज करते समय गलत हो गया था तो intervention data चयन करना है।

चयन करते ही आपके द्वारा दर्ज dummy data ,practice class data ,intervention data क्लासवार शो होने लगेगा ।  आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट में देख सकते है। आपको जो डेटा शो हो रहा है उसके साइड में दिए (×) कट के निशान पर क्लिक करना है।


👉क्लिक करते ही एक पॉपअप विण्डो दिखाई देगा ,जिसमे लिखा रहेगा are you sure you want to delete this data आपको yes पर क्लिक करना है जिससे पहले से दर्ज या धोखे से दर्ज intervention data डिलीट हो जाएगा।


इस प्रकार आप पहले दर्ज dummy data ,practice class Data या धोखे से दर्ज intervention data डिलीट हो जाएगा।


फ्रेंड्स, बेस लाइन ,मिड लाइन,इंड लाइन टेस्ट डेटा इंटर करते समय यह जानकारी बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है ,इस लिए इस जानकारी को save कर या सम्भाल कर जरूर रखें ,यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर भेजें । इस जानकारी को अधिक से अधिक शिक्षकों तक शेयर जरूर करें ,ताकि जिन शिक्षकों को इस प्रकार की समस्या हो सकती है ,उनको पहले से जानकारी रहे। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments