हेल्लो फ्रेंड्स , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर स्वागत है , आज हम आपसे गुरु शाला app से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं ,इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि गुरुशाला app में पंजीयन क्यों करें ? app को इंस्टाल कैसे करें ? app में पंजीयन कैसे करें ? इस app को इंस्टाल करने से आपका क्या फायदा होगा ?
राष्ट्रिय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को 50 घण्टों का सत्र में हिस्सा लेना अनिवार्य है , इसके लिए द टीचर एप्प और चकलिट एप्प जैसे कार्यक्रम पहले से ही संचालित है । शिक्षक द टीचर एप्प और चाकलिट एप्प में मौजूद कोर्स को पूर्ण कर रहे हैं ,जिससे बच्चों के स्तर सुधार के साथ- साथ विभिन्न विधाओं को सीखने/ जानकारी प्राप्त कर शिक्षक अपग्रेड हो रहे हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऐसे ही कोर्स पूर्ण करने के लिए एक नया एप्प लाया गया है ,जिसका नाम है gurushala app. गुरुशाला एप्प में शिक्षकों के लिए बहुत से कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसे पूर्ण कर शिक्षक स्वयं को अपग्रेड करने के साथ-साथ बच्चों के स्तर सुधार में इसका उपयोग कर सकते हैं।
app को इंस्टाल क्यों करें -
gurushala app को इंस्टाल इस लिए करना पड़ेगा ,क्योंकि राष्ट्रिय शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षकों को 50 घंटों के सत्र कोर्स ( प्रशिक्षण ) में शामिल होना आवश्यक है | द टीचर एप्प , चाकलिट् एप्प में पहले से बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स मौजूद है ,चूँकि 50 घंटों का कोर्स पूर्ण करना है ,इस लिए आपको और अधिक कोर्स की आवश्यकता होगी ,जो आपको gurushala app में मिलेगा |
इस सम्बन्ध में आपको सूचना प्राप्त हो चूका होगा ,यदि जानकारी नही है तो बहुत जल्द संकुल समन्वयक के माध्यम से app इंस्टाल करने हेतु सूचना प्राप्त हो सकती है |
Gurushala app इंस्टालेशन-
गुरुशाला एप्प को डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के play store में जाना होगा तथा उसके सर्चबार में gurushala app टाइप कर सर्च करना होगा ,सर्च करते ही गुरुशाला एप्प सर्चसूची में शो होने लगेगा आपको उसे इंसटाल करना है।
Gurushala app में पंजीयन कैसे करें-
App इंस्टॉल हो जाने के बाद app को open करना है | open करने पर सबसे पहले भाषा चयन का इंटरफेस दिखाई देगा | आपको इंग्लिश या हिंदी अपने सुविधा अनुसार चयन कर continue पर क्लिक करना है | इसके बाद लॉग इन करें और साइन अप करें का इंटरफेस खुल जायेगा | चूँकि आप पहली बार इस app में लॉग इन होने जा रहे हैं ,इस लिए साइन अप करना है क्योंकि आपको पहले आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ेगा |
साइन अप पर क्लिक करते ही नाम ,इमेल ,मोबाइल नम्बर .लिंग चयन का आप्शन खुल जायेगा ,सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद साइन अप करें पर क्लिक करना है | इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त हो जायेगा ,जिसे OTP दर्ज करें के इंटरफेस पर दर्ज करना है | इसके बाद मोबाइल नम्बर सत्यापित हो जाने का पॉप अप स्क्रीन पर दिखाई देगा , जिसमे लिखा रहेगा क्या आप पासवर्ड सेट करना चाहते हैं ? आपको हाँ पर क्लिक करना है |
अब पासवर्ड क्रिएट करने और पुनः पासवर्ड का इंटरफेस दिखाई देगा | जैसे अभी तक आप पासवर्ड क्रिएट करते आयें हैं ठीक वैसे ही पासवर्ड बनाना है | (अल्फाबेट ,अंक ,स्पेशल कैरेक्टर को मिला कर ) अंत में सबमिट करें पर क्लिक कर देना है | इसके बाद प्रोफाइल अपडेट का इंटरफेस दिखाई देगा ,चूँकि आप नाम ,इमेल ,मोबाइल नम्बर ,लिंग पहले से फिल कर चुके हैं ,इस लिए आपको राज्य ,जिला का नाम चयन करना है तथा स्कूल का नाम दर्ज करना है अंत में अपडेट करें पर क्लिक करना है |
इस प्रकार gurushala app में आपका पंजीयन पूर्ण हो जायेगा , और आप app में मौजूद कोर्स तथा कंटेंट को देख /पढ़ सकेंगे | जैसाकि हम प्रारम्भ में ही बता चुके हैं राष्ट्रिय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को 50 घंटों का सत्र ज्वाइन करना अनिवार्य हैं |
फ्रेन्ड्स यदि आप ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो इस app को इंस्टाल कर सकते हैं ,यह जानकारी आपको कैसा लगा या आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे दिए कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट जरुर करें | इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें |शिक्षक एलबी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें
2 Comments
Very helpful
ReplyDeleteबहुत सुंदर जानकारी मिलती है आपके द्वारा
ReplyDelete