हेलो फ्रेंड्स , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट शिक्षक एलबी न्यूज़ डॉट कॉम पर एक बार फिर से आपका स्वागत है ,आज हम आपके लिए एक नई और उपयोगी जानकारी लेकर आयें हैं | यदि आप एक शिक्षक हैं और राज्य स्तर पर किसी शैक्षणिक योजना में कार्य करना चाहते हैं तो आपको इस जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ना चाहिए |
छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा द्वारा दिनांक 17.02.2021 को एक सूचना प्रसारित किया गया है ,जिसमें कहा गया है कि जो भी शिक्षक राज्य स्तर पर कार्य करने की इच्छा रखते हैं वे तत्काल गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन जानकारी फिलअप कर सकते हैं |
बहुत से शिक्षक साथी ऐसे हैं जो चाहते हैं कि वे भी राज्य स्तर पर कार्य करे ,उनके लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है | इससे आपका नाम राज्य स्तर पर तो होगा ही इसके साथ -साथ आपके ज्ञान (कौशल ) को सहीं मंच भी मिल जायेगा |
कौन कर सकता है आवेदन -
राज्य स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर आगे बढ़ाने हेतु कुछ इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन जानकारी सबमिट कर सकते हैं | जिम्मेदार, कर्मठ, समयपालन और तकनीकी रूप से जानकार अनुशासित शिक्षक , जो उनको सौपे गए कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा सके |
राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित विभिन्न बिन्दुओं एवं गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के क्रियान्वयन एवं मानिटरिंग हेतु निम्नलिखित क्षेत्रों एवं आगे अन्य कुछ क्षेत्रों में फील्ड से कुछ शिक्षकों के सहयोग की आवश्यकता होगी |
कौन -कौन से क्षेत्र में कार्य करने हेतु गूगल फॉर्म भर सकते हैं -
• बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय ज्ञान
• शोध कार्य में सहयोग
• अंग्रेजी ब्लॉग लेखन
• आनलाइन शिक्षण क्षमता विकास
• स्थानीय भाषा में सामग्री निर्माण
• अंग्रेजी में दस्तावेजीकरण
• बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा
• सामुदायिक सहभागिता
• माताओं का उन्मुखीकरण
• सहायक सामग्री निर्माण एवं उपयोग
• प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को सक्रिय रखना
• शाला प्रबन्धन समिति का प्रशिक्षण
• विकासखंड स्तरीय अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में गुणवत्ता
• बालिका शिक्षा कार्यक्रम में
• शाला सुरक्षा कार्यक्रम
• बच्चों के साथ कक्षा के बाहर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
• विज्ञान शिक्षा में सुधार
• सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार
राज्य स्तर पर कार्य करने हेतु गूगल फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कैसे करें -
यदि आप राज्य स्तर पर कार्य करने के इच्छुक हैं तो नीचे दिए गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा | आप गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक कर अपना डाटा ऑनलाइन सबमिट करना शुरू करें ,उससे पहले आप फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को एक बार जरुर पढ़ लें |
जैसे लिंक पर क्लिक करेंगे राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को राज्य स्तर पर जिम्मेदारी लेने के इच्छुक साथियों से आमंत्रण लिखा एक पेज खुल जायेगा ,आपको इस पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर आना है ,जिससे आपको नीचे दिए गये इंटरफेस दिखाई देगा ,जिसे फिल करते जाना है |
♦ किस मुद्दे पर आप स्वेच्छा से सहयोग देना चाहते हैं ? किसी एक पर टिक करें -
इस भाग में उपर उल्लेख किये गये सभी क्षेत्र प्रदर्शित होगा | आप जिस क्षेत्र में स्वेच्छा से सहयोग देना चाहते हैं ,उस क्षेत्र पर टिक करना है | एक से अधिक क्षेत्र का चयन नही करना है ,क्योंकि आप एक साथ एक से अधिक क्षेत्र में समय नही दे पाएंगे |
♦ आपका नाम अंग्रेजी में-
♦ कार्यरत संस्था -
♦ मोबाइल नम्बर -
♦ टिक किये गये कार्य के लिए आवश्यक कौशल एवं अनुभव -
इस भाग में आप जिस क्षेत्र का चयन किये हैं उससे जुड़ी कौशल और अनुभव के बारे में जानकारी देना है मान लीजिए आप कार्य करने हेतु सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार का चयन किये हैं तो आप एंड्राइड मोबाइल या लैपटॉप से जुड़ी कौशल के बारे में जानकारी दे सकते हैं ,यदि आपको सोशियल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कोई अनुभव है तो उसे भी बता सकते हैं |
♦ घर पर कम्प्यूटर में काम कर सकते हैं - हाँ /नहीं
♦ district-
सभी जानकारी को फिल करने के बाद अंत में submit पर क्लिक कर देना है | इस प्रकार आपका जानकारी राज्य कार्यालय में पहुच जायेगा | आपके कौशल और अनुभव के आधार पर यदि आपका चयन हो गया तो आपको राज्य स्तर पर सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्पर्क किया जायेगा |
राज्य स्तर पर कार्य करने के लिए इच्छुक शिक्षकों से जल्द से जल्द नाम देने को कहा गया है ,इस लिए यदि आप ऊपर बताये गये क्षेत्र में से किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं तो शीघ्र ही जानकारी फिल कर सबमिट कर दीजिये | इस जानकारी को सभी शिक्षकों को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें |
0 Comments