निष्ठा अंतिम अवसर : कैसे पता करें आपका कोई मॉड्यूल अपूर्ण है

हेलो फ्रेंड्स ,निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण जुड़ी जानकारी के क्रम में एक नई और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट shikshaklbnews.com पर | फ्रेंड्स, जैसाकि आपको पता चल ही गया होगा ,निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण को पूर्ण करने के लिए SCERT द्वारा पंजीयन नही करने वाले या अधूरे माड्यूल को पूर्ण करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है |

अंतिम अवसर के लिए 05/02/2021 से 28/02/2021 तक अर्थात पुरे 1 माह का समय दिया गया है , आपको उक्त तिथि के अंदर पंजीयन तथा अधुरे कोर्स को पूर्ण करना होगा ,यह प्रशिक्षण कितना महत्वपूर्ण है ,इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अवसर के बाद भी जो शिक्षक ,प्रधान पाठक पंजीयन या कोर्स पूर्ण नही करेंगे ,उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है |

👉निष्ठा प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कैसे करें 👈

अंतिम अवसर हेतु जो आदेश जारी किया गया है ,उसमे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता की बात कही गई है ,इस लिए आपको यदि पंजीयन नही कर पायें हैं तो पंजीयन या अधूरे कोर्स को पूर्ण करना होगा ,अतः किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए समय पर पंजीयन कर कोर्स जरुर पूर्ण करें | पंजीयन हेतु लिंक हम आपसे पहले ही साझा कर चुके हैं ,जिसका लिंक भी नीचे दिया जा रहा है |

डाटा व्यय राशि अंतिम अवसर वालों को भी -

निष्ठा प्रशिक्षण के शुरुआत में जो आदेश जारी किया गया था ,जिसमे पंजीयन नही करने वालों /अधूरे कोर्स के लिए डाटा व्यय चार्ज नही देने की बात कही गई थी ,परन्तु अंतिम अवसर में कोर्स पूर्ण करने पर आप भी कम्पीटेंसी टेस्ट के लिए पात्र हो जायेंगे ,फिर अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर डाटा व्यय राशि दिया जायेगा |

SCERT द्वारा सभी शिक्षकों ,प्रधान पाठकों को निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है ,यदि आप इस अवसर में अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लेते हैं तो इसके बाद कॉम्पीटेंसी टेस्ट होगा | कम्पीटेंसी टेस्ट के आधार पर अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा ,जिनको अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होगा ,उन्हें डाटा व्यय चार्ज 700 रूपये दिया जायेगा |

कैसे पता करें आपका कोई माड्यूल अपूर्ण है -

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल diksha app को ओपन करना है ,आप चाहें तो diksha website के माध्यम से भी अधूरे कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं | यदि आप logout हो चुके हैं तो पुनः आईडी ,पासवर्ड के मदद से लॉग इन हो जाना है |

स्टेप 2. चूँकि आपको अधूरे कोर्स या पंजीयन हेतु शेष कोर्स के बारे में जानना है , इसके बाद इस पेज के नीचे भाग में पुस्तक संग्रह ,कोर्स ,डाउनलोड ,प्रोफाइल का इंटरफेस दिखाई देगा ,आपको उक्त विकल्पों में से प्रोफाइल पर क्लिक करना है |

स्टेप 3. प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल खुल जायेगा ,,प्रोफाइल के ठीक नीचे मेरे अध्ययन के अंतर्गत आपके द्वारा पंजीयन किये गये सभी माड्यूल शो होने लगेगा ,चूँकि माड्यूल की संख्या अधिक है इस लिए सभी माड्यूल दिखाई नही देगा ,इसके लिए आपको अधिक के साथ नीचे की ओर इंगित करता तीर की निशान दिखाई देगा ,आपको उस पर क्लिक करना है ,जिससे आपके द्वारा पंजीयन किया हुआ सभी कोर्स दिखाई देने लगेगा |

स्टेप 4. अब आपको यह पता करना है कि कौन सा माड्यूल पूर्ण और कौन सा अविरत ( अपूर्ण ) बारी -बारी से सभी माड्यूल को नीचे आपको लिखा दिख जाएगा , जिस कोर्स में अविरत लिखा रहेगा वह कोर्स अधुरा है | यदि आप किसी माड्यूल पर कोर्स ज्वाइन नही कर पाए थे तो गिनती करने पर 18 माड्यूल नही दिखेगा | जिस माड्यूल को आप ज्वाइन नही कर पाए थे ,कोर्स वाले इंटरफेस में जाकर cg ..........( सम्बन्धित कोर्स का शुरूआती नाम ) टाइप कर सर्च करना है ,फिर कोर्स ज्वाइन कर लेना है |

स्टेप 5. इस प्रकार आपको अविरत (अधूरे ) माड्यूल पर क्लिक करना है ,क्लिक करने पर आप देख सकते हैं कि सम्बन्धित माड्यूल कितना प्रतिशत पूर्ण हुआ है | इसके बाद माड्यूल में नीचे की ओर आना है ,जिससे उस माड्यूल का कौन सा बिंदु 100 % पूर्ण नही हुआ है पता चल जायेगा ,आपको उस विडियो क्लिप या पैराग्राफ को पूर्ण कर लेना है |

इस प्रकार आपका अधुरा माड्यूल पूर्ण हो जायेगा और आप भी कम्पीटेंसी टेस्ट के लिए रेडी हो जायेंगे |

👉दीक्षा वेबसाइट के माध्यम से लॉग इन 👈CLICK HERE 

फ्रेंड्स , यदि आप सभी माड्यूल को पूर्ण कर चुके हैं तो आपको अपना माड्यूल पूर्णता की जानकारी जरुर चेक करना चाहिए ,हो सकता है ,कोई माड्यूल अधुरा छुट गया हो ,इस जानकारी को शेयर और कमेन्ट जरुर करें |

Post a Comment

1 Comments

  1. मैं निष्ठा प्रशिक्षण माड्यूल CG_10 सामाजिक विज्ञान का शिक्षणशास्त्र प्रशिक्षण पूर्ण कर ली हूं । प्रोफाइल में आईकोन सर्टीफिकेट दिखा रहा है परन्तु सर्टीफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है कृपया उपाय बताएं ।

    ReplyDelete