शिक्षकों की उपस्थिति तथा ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास के सम्बन्ध में निर्देश

कोरोना के कारण प्रदेश में लम्बे समय से शाला बंद है ,पिछले कुछ दिनों से स्थिति में बदलाव कारण वर्तमान में प्रैक्टिकल आदि के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शाला संचालन करने का निर्देश जारी किया गया है ,परन्तु यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यालय में नियमित कक्षा संचालित नही करना है । 


शासन द्वारा शाला बंद के दौरान बच्चों की शिक्षण को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास का व्यवस्था किया गया है , प्रारम्भ में यह स्वैच्छिक था ,परन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कुछ सुधार और वैक्सीन के आ जाने से ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास एक तरह से अनिवार्य होने जा रहा है |

विभिन्न जिलों में ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास को लेकर जारी हो रहे निर्देशों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि अब ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास का संचालन नियमित करना होगा ,परन्तु अभी भी अनिवार्य शब्द आधिकारी रूप से किसी भी आदेश में नही लिखा गया है ,ऑनलाइन /ऑफलाइन लेने प्रोत्साहित करने को कहा जा रहा है |

कार्यालय कलेक्टर जिला मुंगेली द्वारा जिले में ऑनलाइन /ऑफलाइन की संख्या में आई कमी को देखते हुए शिक्षकों की उपस्थिति तथा ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास संचालन को लेकर निर्देश जारी किया गया है | दिनांक 09.02.2021 को जारी आदेश के अनुसार दिनांक 31.10.2021 को शाला संचालन संबंधी जारी कार्यालयीन आदेश में निरंतर ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास संचालन बढ़ाने का आदेश है ,परन्तु शिक्षकों को कुछ अस्पष्टता है। 

सर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,जिला-मुंगेली ,समस्त प्राचार्य ,हाई /हायर सेकेंडरी ,जिला -मुंगेली को ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास की संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किया है ,उसके अनुसार शिक्षकों को प्रतिदिन शाला में उपस्थिति देना होगा |

ऑनलाइन क्लास संबंधी निर्देश -

कार्यालय कलेक्टर जिला मुंगेली द्वारा जारी निर्देश के अनुसार माह अक्टूबर 2020 में जिले में ऑनलाइन  की संख्या 341 एवं कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 156789 थी ,जो कि माह जनवरी 2021 में ऑनलाइन कक्षाएं 112 एवं कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 54978 हो गई है  | निर्देश में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं में कमी को दूर करने के लिए शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं अधिक लेवें |

ऑफलाइन क्लास की संख्या बढ़ा ,परन्तु अपेक्षाकृत नही -

ऑनलाइन क्लास की संख्या में कमी आई है ,परन्तु इसके विपरीत ऑफलाइन क्लास की संख्या में उनता वृद्धि नही हुआ है ,जितना होना चाहिए | माह अक्टूबर 2020 में ऑफलाइन क्लास की संख्या 867 , कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 37195 थी ,जो कि माह जनवरी 2021 में ऑफलाइन क्लास की संख्या 889 ,कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति 38160 हो गई है। 

कार्यालय कलेक्टर जिला मुंगेली द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ऑफलाइन क्लास की संख्या बढ़ा तो है ,परन्तु ऑफलाइन क्लास की संख्या को और बढ़ाया जाना अपेक्षित है ,इसके लिए ऑफलाइन क्लास और अधिक लेने को कहा गया है |

प्रतिदिन शाला में उपस्थिति -

इस आदेश में स्प्ष्ट कर दिया गया है कि इस आदेश का आशय शाला में कक्षा संचालन से सम्बन्धित नही है ,विद्यालय में कक्षा संचालित नही करना है ,शिक्षक प्रतिदिन पहले शाला में उपस्थिति देंगे ,फिर ऑनलाइन /ऑफलाइन क्लास का संचालन पूर्ववत विभिन्न स्थानों में करेंगे |

सीख कार्यक्रम-

इस आदेश में एक और योजना के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिया गया है ,वह है सीख कार्यक्रम को लेकर ,इसके अंतर्गत शिक्षक गाँव के उसी स्थान पर जाकर अध्यापन कार्य तथा सीख गतिविधि में स्वयं सेवकों का मदद लेंगे ,किन्तु कक्षा संचालन की मुख्य जवाबदारी सम्बन्धित शिक्षक की होगी |


Post a Comment

0 Comments