अब इस जिले में स्कूली बच्चों में कोरोना की पुष्टि

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते केस ने सरकार की चिता बढ़ा दी है , | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से आम लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है ,वहीं पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो गई है | 


शाला खुलने के बाद से पहली बार स्कूली बच्चों में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं , प्रदेश में राजनंदगांव ,सूरजपुर ,और सरगुजा में स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है | इस बार बिलासपुर जिले में स्कूली बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है |


स्कूली बच्चों में एक बार फिर से कोरोना की पुष्टि होने से आनन- फानन में स्कूल को बंद कर बच्चों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है | प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है ,यदि समय रहते सावधानी नही बरता गया तो वर्तमान में स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि कहीं स्थिति भयावाह न हो जाये |

मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पाली का है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार 23-24 फरवरी को शासकीय हाई स्कूल पाली में बच्चों का कोरोना सेम्पल लिया गया था ,जिसमें तीन छात्राओं का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है | पॉजिटिव आये तीनों छात्राओं को बिलासपुर कोविड 19 अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है साथ ही स्कूल को भी बंद कर दिया गया है |

शासकीय हाई स्कूल पाली में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल परीक्षा चल रहा है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार के छात्राओं में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के टीम को बुलाया गया था | स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा छात्राओं का कोरोना सेम्पल लिया गया ,जिसमें तीन छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है |

स्कूल में कोरोना की पुष्टि होने पर स्कूल को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ,वहीं छात्रों तथा शिक्षकों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है |

प्रदेश में स्कूली बच्चों में कोरोना का चौथा मामला -

प्रदेश में राज्य शासन के निर्णय के अनुसार 15 फरवरी 2021 से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोला गया है | शाला खुलने के बाद से ही स्कूली बच्चों में कोरोना के लगातार मिल रहा है ,इससे पहले राजनंदगांव ,सरगुजा ,सूरजपुर जिले में कोरोना के मामले पहले ही सामने आ चूका है | 
     
प्रदेश में एक बार फिर से मास्क अनिवार्य -

प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के नये -नये मामले सामने आ रहे हैं , राज्य शासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्दे नजर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाया जाता है तो 100 रूपये तक जुरमाना लग सकता है |

Post a Comment

0 Comments