हेलो फ्रेंड्स , आपका अपना जाना पहचाना वेबसाइट shikshaklbnews.com पर एक बार फिर से स्वागत है , जैसाकि आप सभी को विदित है निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए SCERT रायपुर द्वारा अंतिम अवसर दिया गया है | यह अंतिम अवसर 5 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक है , इसके बाद प्रशिक्षण का अंतिम चरण कम्पिटेंसी टेस्ट होगा |
वैसे तो ज्यादातर शिक्षक ,प्रधान पाठक ,संकुल समन्वयक ,BRCC ,डाईट सदस्यों द्वारा समय सीमा में सभी माड्यूल को पूर्ण कर लिया गया है , परन्तु अभी भी सभी जिलों से कुछ शिक्षक ,प्रधान पाठक ,संकुल समन्वयक ,BRCC ,डाईट सदस्य ऐसे हैं जो विभिन्न तकनीकी परेशानियों के कारण प्रशिक्षण के लिए या तो पंजीयन नहीं कर पाएं हैं या किसी मॉड्यूल को पूर्ण नहीं कर पाएं हैं |
विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से पता चल रहा है कि अभी भी बहुत से शिक्षक उसी परेशानी से जूझ रहे हैं जो पहले था। आज हम आपको निष्ठा मॉड्यूल को पूर्ण करने में हो रही कुछ तकनीकी परेशानियों और उसके समाधान के बारे में बताने जा रहे हैं ,जिससे आप किसी भी मॉड्यूल के अधूरे कोर्स को आसानी से पूर्ण कर पाएंगे।
पूरी जानकारी को शुरू से अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी परेशानी आम तौर पर एक सी है , यदि आप किसी समाधान को ध्यान से नहीं पढ़ेंगे और समझेंगे तो समस्या यथावत बना रहेगा।
विभिन्न समस्या और समाधान -
1. dhiksha app में सभी मॉड्यूल का शो न होना -
बहुत से शिक्षक इस लिए सभी मॉड्यूल को पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि diksha app में सभी मॉड्यूल शो नहीं हो रहा है। प्रशिक्षण के शुरुआत में मेरे राज्य के कार्स के अंतर्गत मॉड्यूल अपलोड किया जाता था ,इस लिए आसानी से मिल जाता था ,परन्तु बाद में मेरे राज्य के कोर्स के अंतर्गत माड्यूल अपलोड नहीं हुआ ,इस लिए मॉड्यूल नहीं मिल रहा है करके कुछ शिक्षक कोर्स को अधूरे ही छोड़ दिए थे।
समाधान -
यदि आपके diksha app में कोई मॉड्यूल शो नहीं हो रहा है तो इसका दो कारण हो सकता है | पहला -आपने अगले चरण का माड्यूल अपलोड होने के बाद app को अपडेट नही किये होंगे | app को अपडेट करने के बाद सभी माड्यूल कोर्स के अंतर्गत शो होने लगेगा | दूसरा - यदि आप app को अपलोड कर लिए हैं फिर भी कोर्स नही मिल रहा है तब आपको कोर्स वाले भाग के सर्चबार में cg निष्ठा टाइप कर सर्च करना है ,जिससे cg के सभी कोर्स शो होने लगेगा | जिस कोर्स को ज्वाइन नही कर पायें उसे ज्वाइन कर पाएंगे | इसके अतिरिक्त आप कोर्स लिंक के माध्यम से भी कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं |जोकि हमारे निष्ठा से जुड़े सभी पोस्ट में मिल जाएगा।
2. वीडियो क्लिप का प्ले न होना -
यह समस्या ज्यादर शिक्षकों का है कि किसी माड्यूल का कोई विडियो क्लिप प्ले नही हो रहा है , विडियो क्लिप को डाउनलोड करने को कहता है | डाउनलोड करने के बाद भी पूर्ण नही होता है | अतः कोर्स अविरत दिखाता है |
समाधान -
इसका कारण यह हो सकता है कि आपका मोबाइल विडियो format को सपोर्ट नही कर रहा होगा ,इसके लिए आप घर में मौजूद किसी दुसरे हैण्डसेट का इस्तेमाल कर सकते हैं ,यदि किसी एक या दो विडियो क्लिप में इस प्रकार की समस्या हो रही है तब आप सम्बन्धित विडियो के लिए लैपटॉप या टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं , परन्तु इसके लिए आपको dhiksha gov.cg.in के वेबसाइट मे जाना होगा | वेबसाइट के माध्यम से कोर्स पूर्ण करने के तरीके का लिंक नीचे दिया जा रहा है |
👉दीक्षा वेबसाइट के माध्यम से कोर्स कैसे पूर्ण करें 👈
3. plus आइकॉन (+) वाला लिखित सामग्री -
कुछ शिक्षक इस लिए कोर्स पूर्ण नही पा रहे हैं क्योंकि कुछ माड्यूल में लिखित सामग्री में plus (+) का आइकॉन दिया है | शिक्षक प्लस के आइकॉन को क्लिक कर लिखित सामग्री को पढ़ ले रहे हैं ,परन्तु वह भाग पूर्ण ही नही हो रहा है |
समाधान -
इसका समाधान यह है कि आपको सभी प्लस के आइकॉन को क्लिक कर पढने के बाद next के आइकॉन पर क्लिक करना है ,इसके बाद भी सम्बन्धित भाग पूर्ण नही होता है तब नीचे स्क्रीनशॉट द्वारा दिखाए गये अनुसार सम्बन्धित भाग पर लगातार दो से तीन क्लिक करना है ,यदि मोबाइल से ऐसा करने पर पूर्ण नही होता है तो लैपटॉप में ओपन कर दो से तीन बार लगातार क्लिक करना है ,जिससे वह भाग पूर्ण हो जायेगा |
4. missing pdf (प्रतिलेख या अन्य )-
कुछ पाठकों द्वारा missing pdf का स्क्रीनशॉट हमें भेजा गया है तथा इस समस्या का समाधान साझा करने का आग्रह किया गया है ,तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं ,इस प्रकार की समस्या pdf format के रूप में दिये गये पाठ्य सामग्री में आ रही है ,शिक्षक जैसे ही pdf format के रूप में दिय गये पाठ्य सामग्री को पढने के लिए क्लिक करते हैं ,missing pdf का इरर शो होने लगता है |
समाधान -
इस प्रकार के इरर में missing pdf शो होने पर बेक बटन क्लिक कर बेक हो जाना है ,उसके बाद पुनः कंटेंट पर क्लिक कर लोडिंग वाले पेज पर आ जाना है ,उसके बाद कंटेंट के नीचे चार प्रकार का आइकान दिखाई देगा ,जो इस प्रकार है -डिलीट ,शेयर ,रेट ,अपडेट करें |
आपको अपडेट करें पर क्लिक करना है ,जिससे missing pdf अपडेट हो जायेगा और कंटेंट प्रदर्शित होने लगेगा |
♦ दीक्षा ऑनलाइन प्रशिक्षण से जुड़ी सावधानी
♦ कोर्स शुरू करने से लेकर प्रमाण पत्र डाउनलोड करने तक की पूरी जनकारी
फ्रेंड्स ,यदि आप किसी कारण से कोर्स अधूरे छोड़ दिए हैं तो उक्त तरीके से आप उसे पूर्ण कर सकते हैं ,इसके बाद भी किसी माड्यूल को पूर्ण करने में उक्त समस्याओं के अतिरिक्त कोई अन्य समस्या आती है तो कमेन्ट सेक्शन में लिखकर हमें जरुर भेजें | कोर्स पूर्ण करने का यह अंतिम अवसर हैं ,इस लिए इस जानकारी को सभी शिक्षकों शेयर जरुर करें | निष्ठा प्रशिक्षण से जुड़ी सभी प्रकार के जानकारी के लिए आप सीधे shikshaklbnews.com टाइप कर सर्च करें |
शिक्षक एलबी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप जॉइन जरूर करें
1 Comments
Madhy 9 93% hi dikhata hai sir bahut baar kosis kr chuka hu plzzz kya kre btaye
ReplyDelete